Posts

राग-द्वेष एवं रोग-दोष को हटाने की विराट शक्ति है इस ग्रंथ में -सुधर्मगुणा श्रीजी

Image
कल्पसूत्र का हर शब्द मंत्र है, तंत्र है, यंत्र है माणिभद्र मण्डल निशक्त समाजजनों के घर आज भगवान ले जाकर दर्शन करवाएगा 30 अगस्त को मनाया जावेगा महावीर जन्म वाचन समारोह देवास। पर्यूषण पर्व के अंतर्गत आज 30 अगस्त को माणिभद्र मण्डल द्वारा समाज के निशक्तजनों के घर पर भगवान को ले जाकर दर्शन एवं पूजन करवाने का रचनात्मक कार्य किया जाएगा।  साथ ही माणिभद्र मण्डल ने प्रण लिया कि प्रतिवर्ष पर्यूषण के दौरान यह पुण्य आयोजन किया जाएगा। हिंदु धर्म में जो महत्व गीता एवं रामायण का है, इस्लाम धर्म में जो महत्ता कुरान की है, ईसाई जगत में जो इज्जत बाईबल एवं सिक्ख समुदाय में जो गौरव गुरू ग्रंथ साहिब  का है। वहीं महत्व, मान सम्मान एवं गौरव जैन धर्म में महानग्रंथ कल्पसूत्र का है। वर्तमान कलयुग एवं विषमकाल में परमात्मा द्वारा बताया गया ज्ञान ही जीवन की शुद्धि, विशुद्धि एवं परमशुद्धि का आधार बन सकता है। कल्पसूत्र में इस संसार का समग्र ज्ञान, विज्ञान एवं निदान समाहित है। कल्प याने आचार है। साधु संतो एवं संसारी प्राणी के आचरण का संपूर्ण मार्गदर्शन इस ग्रंथ में समाहित है। इसी आचार के अनुरूप हमारे विचार बनते है। वि

खेल दिवस पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय ख्ेाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए खेल और युवा कल्याण अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसके अंतर्गत प्रात: 7.30 बजे सायकल रेली का आयोजन सयाजी गेट से कुशाभाऊ स्टेडियम विकास नगर तक किया जावेगा। अपरान्ह में मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व तथा अन्य खेल आधारित विषयों पर एवं हेल्दी लाईफ पर परिचर्चा का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर किया जाएगा एवं सायं 5 बजे हॉकी मैच का आयोजन रखा गया है। खेल अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट प्रारंभ कर रहे हैं, उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम नागरिकों तथा खिलाडियों को दिखाया जाएगा तथा फिटनेस की शपथ दिलाई जावेगी। इन सभी कार्यक्रमों में खिलाडियों , खेल संस्थाओं, खेल प्रेमियों और आम  नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में

200 ग्राहकों के मीटर बदलेंगे, एक दिन में 40 बदले

Image
सिहाड़ा, मथेला में उपभोक्ताओं को सितंबर में 70 हजार तक के बिल मिले थे उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर की जांच कर रवराब मीटरों को निकाला जा रहा है  खंडवा। बिजली कंपनी बढ़े हुए बिलों की भूल सुधारने के बाद अब सिहाड़ा, मथेला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 200 उपभोक्ताओं के यहां नए मीटर लगाएगी। कंपनी के कर्मचारियों ने अब तक इन गांवों से 40 खराब मीटर निकलवाए हैं। पूरी प्रक्रिया के बाद सभी उपभोक्ताओं के घर नए मीटर लग जाएंगे। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सितंबर के बढ़े हुए बिजली बिलों में संशोधन के बाद अब सिहाड़ा, मथेला सहित आसपास के गांव से करीब तीन हजार उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलेगी। कंपनी के अफसर उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर की जांच कर खराब मीटरों को निकाल रही है। उपभोक्ताओं के घर नए मीटर लगाए जाएंगे। सोमवार को भी अफसर व कर्मचारियों की टीम इस काम के लिए सिहाड़ा व आसपास के गांवों में पहुंची। कंपनी द्वारा इस गांव में चाय, सब्जी बेचने वाले और मजदूरी करने वाले उपभोक्ताओं को 70 हजार रुपए तक के बिल भेज दिए थे। जब जांच हुई तो लोगों के घरों का विद्युत भार कम निकला। कंपनी ने अपनी गलती मानी

गुरु रविदास मंदिर तोडने के विरोध में भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। भारतीय संत समाज के शीर्ष आध्यात्मिक संत श्री गुरु रविदास महाराज जी के दिल्ली स्थित गुरुद्वारा साहिब को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तोडने के आदेश के बाद सम्पूर्ण बहुजन समाज में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के पुनरू निर्माण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने रविवार को कलेक्टर ऑफीस के पास धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।      शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली में स्थित रविदास मंदिर को तोडने के आदेश दिए गए हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इस कारण समुदाय में काफी रोष है। सुप्रीम कोर्ट ने बिना जाँच पड़ताल किए 600 साल पुराने आश्रम को तोडने के आदेश प्रसारित किए है। मंदिर तोडने के विरोध में भीम आर्मी संस्थापक एड. चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में हजारो की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता विरोध करने गए तो वहां पर पूर्व से मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्रर ने लगभग 5 हजार पुलिसकर्मियो के साथ दुर्व्यव्हार किया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश में विभिन्न राज्यो, जिलो व कस्बो में कड़ा विरोध हो रहा है। ज्ञापन का वाचन जिला महासचिव रामप्रसाद दुजावरा ने किय

धरती का श्रृंगार भारतीय जैन मिलन द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न

Image
देवास। भारतीय जैन मिलन द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए संपूर्ण भारत वर्ष में धरती का श्रृंगार अभियान के अंतर्गत 11 अगस्त को एक साथ लगभग 1400 से अधिक शाखाओं द्वारा अपने अपने शहरों में पौधा रोपण किया गया। इसी श्रृंखला में जैन मिलन देवास एवं महिला मिलन देवास द्वारा अमृत नगर के उद्यान में आयुक्त नगर निगम संजना जैन के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 12 के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर डॉ. प्रमोद जैन की अध्यक्षता में पौधा रोपण किया गया। सभी सदस्य वीर-वीरांगनाओं एवं अमृत नगर के निवासियों द्वारा पौधा रोपण के बाद पौधों की रक्षा एवं पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर जैन समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त नगर निगम संजना जैन को जैन गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। आयुक्त संजना जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारतीय जैन मिलन के अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अमृत नगर उद्यान के विकास के लिये पूरा सहयोग प्रदान करेगी, नगर निगम देवास द्वारा भी 25000 पौधे लगाने का जिम्मा लिया है और वह इस कार्य मे सभी जागरूक नगर वासियो ,पर्यावरण प्रेमियो की सहभाग

कीचड़ से परेशान रहवासियों का फूटा गुबार, महापौर को बहाया नाली में वार्ड पार्षदों को नगाढ़े बजाकर कुंभकरणीय नींद से जगाया

Image
देवास। गजरा गियर्स चौराहा से बीएनपी रोड तक के रहवासी आज नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए है। नईम एहमद एवं महेश गढ़वाल ने बताया कि बीएनपी से गजरा गियर्स चौराहा तक लगभग चार वार्ड लगते है जिनमें कि कई कालोनियां आती हैं यहां पर पिछले 8 से 10 महीनों से सीवरेज एवं अमृत योजना के तहत खुदाई का कार्य चल रहा है जिससे कि बारिश में यहां पर कीचड़ का साम्राज्य व्याप्त हो गया है और इस कीचड़ ने यहां के निवासियों एवं व्यापारियों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया है। इन 8 से 10 महीनो में केवल खुदाई ही की जा रही है रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया है। कीचड़ की वजह से व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो रहा है, बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी आ रही है एवं आम नागरिकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ की वजह से चारों और गंदगी फैल रही है जिससे कि मच्छरों की भरमार हो गई है और जल जमाव के कारण बीमारियों के फैलनेे का खतरा बढ़ गया है। इस मार्ग पर लगभग 10 से 20 हजार लोगों का आना जाना बना रहता है। भोसले कालोनी, गजानंद कालोनी, इंदिरा नगर, श्रीनगर, महांकाल कालोनी, प्रताप नगर, आदर्श  नगर, अम्ब

महाबली........... कविता

  कविता आधारकार्ड राषनकार्ड, बैंक ने नाम बदलदिया मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को 5 अगस्त कर दिया संसद में सबके सामने सत्ता बम्म भी फोड़ दिया झंडा लाए, डंडा गड़ाए कष्मीर में तिरंगा फहरा दिया तीन सौ सत्तर का सिर काट के 376 भी कर दिया अमित शाह सेना पाक रेप में शामिल कर लिये मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये पहले हमारे पुराने नोट छीने, बोट प्रेम से ले लिए प्रथम सावन सोमवार को चंद्रयान ”दो” उड़ा दिए दूसरे सोमवार तीन तलाक तीर वीर पे चला दिए तीसरे सोमवार 370, 35ए कष्मीर से हटा दिए इतिहास भूगोल दोनो स्वर्ण अक्षरो में लिए दिए मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये सत्तर साला काला कानून क्रूर हुर से छीन लिया जम्मू कष्मीर पुर्नगठन बिल भी पास कर लिया रक्तपात आतंकवाद माउवाद दाग धब्बा धो दिया संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजो के गाल पे थप्पड़ जड़ दिया एक राष्ट्र, एक विधान, एक निषान देष कर दिए मोदी नाम जगत बदल के योद्धा नाम रख दिये केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह केन्द्र प्रदेष बना लिया 70 साला कुषासन मिटा के भारत में विलय कर लिया जन धन परिलक्षित कर स्वतंत्र कष्मीर बना लिय

शंकरगढ पहाडी पर वन विभाग और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण का निरीक्षण

Image
देवास/  शंकरगढ़ पहाड़ी पर वन विभाग और रोटरी क्लब देवास ने 14 जुलाई को शासन के वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत किए हुए शंकरगढ़ पर पौधारापण का निरीक्षण देवास डी एफ ओ पी एन मिश्रा , उप मंडलाधिकारी ए के श्रीवास्तव , रेंजर जयवीर सिंह आदि फारेस्ट ऑफिसर रोटरी क्लब देवास के पदाधिकारियों के साथ किया। डी एफ ओ पी एन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्रीकांत पांडे से शंकरगढ़ पहाड़ी के विषय पर मीटिंग हुई है । कलेक्टर श्री पांडे खुद इस पहाड़ी के विषय पर गंभीर है श्री पांडे शंकरगढ़ पहाड़ी पर  देवास के लिए एक बड़ा जंगल विकसित कर इसे पिकनिक स्पॉट या  इकों टूरिज्म विकसित करना चाहते है। जिलाधीश  के निर्देश पर डीएफओ अपनी पूरी टीम के साथ शंकरगढ पहाड़ी पर निरीक्षण  किया और पूर्व में किए हुए पौधारोपण का परिणाम देखा , जिसे देख वो काफी खुश हुए। डीएफओ श्री मिश्रा जिलाधीश से बात कर वृक्षों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग का प्रस्ताव रखेंगे । रोटरी क्लब देवास व अन्य सामाजिक संस्थाएं भी यथा शक्ति शंकरगढ के इस प्रोजेक्ट में शासन को पूरा सहयोग देगी। 

सिंधी समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आज

देवास।   पुज्य सिंध हिन्दू पंचायत द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत आज 11 अगस्त को समाज के मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं भगवान झूलेलाल का चालीसा महोत्सव, बहराणा साहब का पूजन,महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज के सानिध्य में सिंधु भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड पर सम्पन्न होगा। इस रंगारंग कार्यक्रम में दीपक महाराज द्वारा भव्य भजनों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। खूबचंद मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भजन संध्या के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा है।कार्यक्रम में महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समाज अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाजजनों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। सिंध हिन्दू पंचायत, सिंधी महिला मंडल, सिंधी युवा समिति की बैठक में ट्रस्ट हित में लिए निर्णय  सिंध हिन्दू पंचायत, सिंधी महिला मंडल, सिंधी युवा समिति की सयुक्त बैठक सिंधु भवन ट्रस्ट में सम्पन हुई। बैठक में समाज संवरक्षक पूरन तलरेजा, अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी, सचिव अश

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए इंदौर में प्रदेश स्तर की कार्यशाला संपन्न

Image
देवास। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रदेश स्तर की इंदौर संभाग एवं उज्जैेन संभाग के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सहयोगी एनजीओ की एक कार्यशाला ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में संपन्न हुई। देवास नगर निगम से महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त संजना जैन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, स्वास्थ्य समिति प्रभारी पूर्णिमा खंडेलवाल, स्वच्छता विभाग के आर.एस. केलकर, भूषण पंवार, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, गुंजन सक्सेना आदि सहित कई अधिकारी सम्मिलित हुए। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के अंक 2000 का रहेगा। जिसमें ओडीएफ, संग्रहण एवं परिवहन, प्रसंस्करण एवं निपटान, नागरिकों की रायशुमारी, मासिक एम.आय.एस. के दस्तावेजी साक्ष्य, प्रदर्शन मूल्यांकन आदि कई प्रकार की कार्यवाही के माध्यम से प्रत्येक तीन माह में स्वच्छता रेकिंग होगी। महापौर सुभाष शर्मा नेे जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में दो स्वीपिंग मशीन एवं सार्वजनिक शौचालय की प्रतिदिन सफाई हेतु दो मिनी जेटिंग मशीन की स्वीकृति प्रदान की गई है जो लगभग 1 करोड़ 50 लाख की ल

90 महिलाओं को दिया एलईडीपी का प्रशिक्षण

Image
देवास। नाबार्ड एवं संस्था एसएमएस फाउण्डेशन के तत्वावधान में भौंरासा, सोनकच्छ एवं देवास में 90 महिलाओं को एलईडीपी का प्रशिक्षण अनिता भंवर, संगीता प्रजापति एवं विभिन्न ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को कम्र्फटर, दोहर पर्दे एवं अन्य सजावटी वस्तुएं बनाना सिखाई गई। कार्यक्रम का समापन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री पटेल, अविनाश तिवारी डीडीएम नाबार्ड उपस्थित थे। अतिथियों ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद का अवलोकन कर उनकी सराहना की। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं अपने आप में सशक्त हैं, बस उन्हें बाहर निकलने की देर है। श्री तिवारी ने महिलाओं को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। संस्था प्रमुख ऋतु व्यास ने उत्पादों की मार्केटिंग एवं भविष्य की रूपरेखा की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष राठौर ने किया। संस्था की ओर से अनिल पीपाड़ा, रामकन्या मालवीय, राकेश मोथीया, पुष्पा सोलंकी, रेखा कोशल, रेखा नौरिया, उमा लोधी, सपना राउत एवं समस्त एलईडीपी की महिलाएं उपस्थित थीं।