खेल दिवस पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय ख्ेाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर फिट इंडिया मुवमेंट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए खेल और युवा कल्याण अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसके अंतर्गत प्रात: 7.30 बजे सायकल रेली का आयोजन सयाजी गेट से कुशाभाऊ स्टेडियम विकास नगर तक किया जावेगा। अपरान्ह में मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व तथा अन्य खेल आधारित विषयों पर एवं हेल्दी लाईफ पर परिचर्चा का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर किया जाएगा एवं सायं 5 बजे हॉकी मैच का आयोजन रखा गया है। खेल अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट प्रारंभ कर रहे हैं, उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आम नागरिकों तथा खिलाडियों को दिखाया जाएगा तथा फिटनेस की शपथ दिलाई जावेगी। इन सभी कार्यक्रमों में खिलाडियों , खेल संस्थाओं, खेल प्रेमियों और आम  नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय