स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए इंदौर में प्रदेश स्तर की कार्यशाला संपन्न


देवास। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रदेश स्तर की इंदौर संभाग एवं उज्जैेन संभाग के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सहयोगी एनजीओ की एक कार्यशाला ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में संपन्न हुई। देवास नगर निगम से महापौर सुभाष शर्मा, आयुक्त संजना जैन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, स्वास्थ्य समिति प्रभारी पूर्णिमा खंडेलवाल, स्वच्छता विभाग के आर.एस. केलकर, भूषण पंवार, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, गुंजन सक्सेना आदि सहित कई अधिकारी सम्मिलित हुए। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के अंक 2000 का रहेगा। जिसमें ओडीएफ, संग्रहण एवं परिवहन, प्रसंस्करण एवं निपटान, नागरिकों की रायशुमारी, मासिक एम.आय.एस. के दस्तावेजी साक्ष्य, प्रदर्शन मूल्यांकन आदि कई प्रकार की कार्यवाही के माध्यम से प्रत्येक तीन माह में स्वच्छता रेकिंग होगी।
महापौर सुभाष शर्मा नेे जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में दो स्वीपिंग मशीन एवं सार्वजनिक शौचालय की प्रतिदिन सफाई हेतु दो मिनी जेटिंग मशीन की स्वीकृति प्रदान की गई है जो लगभग 1 करोड़ 50 लाख की लागत से क्रय की जाएगी।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहरवासियों से विशेष योगदान देने की अपील महापौर सुभाष शर्मा, निगम अध्यक्ष अंंसार एहमद, आयुक्त संजना जैन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने की है। 


 

 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय