200 ग्राहकों के मीटर बदलेंगे, एक दिन में 40 बदले

सिहाड़ा, मथेला में उपभोक्ताओं को सितंबर में 70 हजार तक के बिल मिले थे उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर की जांच कर रवराब मीटरों को निकाला जा रहा है 



खंडवा। बिजली कंपनी बढ़े हुए बिलों की भूल सुधारने के बाद अब सिहाड़ा, मथेला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 200 उपभोक्ताओं के यहां नए मीटर लगाएगी। कंपनी के कर्मचारियों ने अब तक इन गांवों से 40 खराब मीटर निकलवाए हैं। पूरी प्रक्रिया के बाद सभी उपभोक्ताओं के घर नए मीटर लग जाएंगे। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सितंबर के बढ़े हुए बिजली बिलों में संशोधन के बाद अब सिहाड़ा, मथेला सहित आसपास के गांव से करीब तीन हजार उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलेगी। कंपनी के अफसर उपभोक्ताओं के घर पर लगे मीटर की जांच कर खराब मीटरों को निकाल रही है। उपभोक्ताओं के घर नए मीटर लगाए जाएंगे। सोमवार को भी अफसर व कर्मचारियों की टीम इस काम के लिए सिहाड़ा व आसपास के गांवों में पहुंची। कंपनी द्वारा इस गांव में चाय, सब्जी बेचने वाले और मजदूरी करने वाले उपभोक्ताओं को 70 हजार रुपए तक के बिल भेज दिए थे। जब जांच हुई तो लोगों के घरों का विद्युत भार कम निकला। कंपनी ने अपनी गलती मानी थी। इसके बाद इन उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन कर 100 रुपए तक के बिल भेजे गए। सोमवार को हमारी टीम ने सिहाड़ा गांव के ऐसे उपभोक्ता जिनके मीटर बंद थे या खराब थे उन्हें निकाला है। यहां खराब मीटर व जिनके यहां मीटर नहीं है उनके यहां मीटर लगाए जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय