गुरु रविदास मंदिर तोडने के विरोध में भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन





देवास। भारतीय संत समाज के शीर्ष आध्यात्मिक संत श्री गुरु रविदास महाराज जी के दिल्ली स्थित गुरुद्वारा साहिब को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तोडने के आदेश के बाद सम्पूर्ण बहुजन समाज में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर के पुनरू निर्माण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने रविवार को कलेक्टर ऑफीस के पास धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

     शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली में स्थित रविदास मंदिर को तोडने के आदेश दिए गए हैं, जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इस कारण समुदाय में काफी रोष है। सुप्रीम कोर्ट ने बिना जाँच पड़ताल किए 600 साल पुराने आश्रम को तोडने के आदेश प्रसारित किए है। मंदिर तोडने के विरोध में भीम आर्मी संस्थापक एड. चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में हजारो की संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता विरोध करने गए तो वहां पर पूर्व से मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्रर ने लगभग 5 हजार पुलिसकर्मियो के साथ दुर्व्यव्हार किया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश में विभिन्न राज्यो, जिलो व कस्बो में कड़ा विरोध हो रहा है। ज्ञापन का वाचन जिला महासचिव रामप्रसाद दुजावरा ने किया।

    भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट की जाँच समिति गठित कर संत शिरोमणि रविदास स्मारक को पुनरू स्थापित किया जाए, नही तो देश भर में समस्त बहुजन समाज द्वारा आंदोलन, चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय जिला प्रभारी विक्रमसिंह रेकवाल, जिलाध्यक्ष सचिन सावलिया, राधेश्याम गांगुली, महेश करवाडिया, अनवर हुसैन, जाकीर खान, रोहित गेहलोत, अनिल बामनिया, रामप्रसाद पडियार, नरबतसिंह चौहान, विष्णु करवाडिया सहित बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता व बहुजन समाज के लोग उपस्थित थे। 

 

 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय