Posts

खिलाडियों को सही मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है

देवास। खिलाडियों को यदि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले तो निश्चित ही सफलता मिलती है। उक्त बातें खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी के महान जादूगर दादा ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम स्थित हॉकी फीडर केन्द्र पर आयोजित खेल संस्थाओं को खेल सामग्री का वितरण करते हुए नरेन्द्र धुर्वे डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने कही। विशेष अतिथि सपना खर्ते चौहान, सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग विभाग एवं सुप्रिया बिसेेन आदिम जाति कल्याण अधिकारी थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की जानकारी रूचि शर्मा जिला खेल अधिकारी ने दी। अतिथियों का स्वागत सुधीर टोप्पो, धर्मेन्द्र ठाकुर, जया बघेल, जावेद पठान, अंकित टोप्पो, अजीम शेख, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश बराना, पप्पी मर्सकोले, राजीव चौहान, संदीप जाधव आदि ने किया। कार्यक्रम के पूर्व हॉकी मैच का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, हॉकी के वरिष्ठ खिलाडी मुजीब भाई तथा कांगे्रस के नेता वरिष्ठ खिलाडी चंद्रपालसिंह सोलंकी ने खिलाडिय

बैंक नोट मुद्रणालय में 16 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का समापन

Image
देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में 16 से 31 अगस्त के दौरान स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसका शनिवार को रैली निकालकर समापन हुआ। बीएनपी के राजभाषा अधिकारी और स्वच्छता कार्यक्रम समन्वयक  संजय भावसार ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता शपथ, स्वच्छता अभियान, हिंदी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय में निबंध, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के आयोजन कर स्वच्छता जागरुकता का प्रसार किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल के नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों आदि के साथ बीएनपी कैम्पस में सघन स्वच्छता जागरुकता कैंपेन चलाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बंसल ने स्वच्छता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 54 प्रतिशत बीमारियां सफाई का ध्यान ना रखने के कारण होती है। श्री बंसल ने समस्त कर्मचारी वृन्द का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता की आवश्यकता को समझें और अपने परिसर को गंदगी मुक्त रखे। इस अवसर पर अशोक कुमार अरोरा, उप महाप्रबंधक, मुकेश दुबे, प्रबंधक, अखिलेश गुप्ता, नीलू द्विवेदी, एस बैनर्जी एन एस राव, नितिन दास, मोहम्मद नवाज, सुभाष कुमार आदि अन

देवास में पहलीबार सिद्धितप की हो रही दीर्घ तपस्या प्रकृष्ट साधना-तपस्या-समता के दिव्यपुंज थे भगवान महावीर

अर्हं को पाने के लिए अहं त्यागना होगा - सुधर्मगुणा श्रीजी पर्युषण के छठे दिवस पर हुए कई धार्मिक अनुष्ठान देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर चातुर्मास हेतु विराजित साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी की प्रेरणा से सिद्धितप की 45 दिवसीय दीर्घ तपस्या चल रही है। देवास के इतिहास में यह तपस्या पहली बार ही हो रही है। जिसके अंतर्गत तपस्वियों द्वारा मात्र 7 पारणे के आधार पर 45 दिवसीय सिर्फ गर्मजल आधारित उपवास किए। देवास के तीन तपस्वी ऋतुराज सुराणा, रेणु शरद तरवेचा एवं अलका धीरज सुराणा ने यह कठिनतम उग्र तपस्या की। इसी के साथ संपूर्ण पर्युषण के दौरान पूर्णिमा रितेश जैन, लवेश तरवेचा एवं प्रियंका विनय कुमार जैन द्वारा 8 दिवसीय गर्मजल आधारित उपवास अठाई की जा रही है।  तपस्वियों के पच्चखान का भव्य वरघोड़ा रथ यात्रा 3 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे निकाला जाएगा। समाज में इन तपस्वियों के प्रति सम्मान एवं अनुमोदन का उच्च भाव बना हुआ है। पर्वाधिराज श्री पर्युषण महापर्व का आज का छटा दिवस साधना जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर के जन्म-काल, साधना-काल तथा सिद्धि-काल की विषद विवेचन

प्राइवेट स्कूल एसो. ने 8 सूत्रीय मांगो लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

  देवास। प्राइवेट स्कूल एसो. ने प्रदेश के आव्हान पर अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एसो. जिलाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा शर्मा एवं जिला महासचिव हरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण मप्र में लगभग 50 हजार प्राइवेट स्कूल संचालित है। इन विद्यालयो में लाखो विद्यार्थी अध्ययनरत है एवं लाखो की संख्या मे शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत है। जो कि शासन-प्रशासन से बिना किसी आर्थिक मदद से अपने स्तर पर शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर शासन एवं शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग कर रहे है। किंतु अभी तक हमारी समस्याओ निराकरण नही हो पाया है। प्राइवेट स्कूलो की समस्या है कि प्राइवेट स्कूल संचालन में एक एकड़ भूमि की अनिवार्यता कर दी गई है, जिसे पूर्ण करना असंभव है, इसे समाप्त किया जाए एवं भूमि और भवन के संबंध में राजपत्र 2015 का (5.2) नियम लागू किया जावे। निजी स्कूलो को प्रतिवर्ष मान्यताओ के नवीनीकरण के नाम पर बार-बार परेशान किया जाता है। हमें स्थाई मान्यता प्रदान की जाए। प्राइवेट स्कूलो को प्रतिवर्ष मान्यता शुल्क डीपीआई द्वारा एवं संबंधता शुल्क मा.

झूमते नाचते की प्रभु की भक्ति, होगी कुमारपाल महाराजा की भव्य महाआरती

Image
देवास। जैन समाज के चल पर्यूषण महापर्व में प्रभू महावीर के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आदेश्वर मंदिरजी मे प्रभूजी का पालना व चौदह सुंदर सपनाजी को घर ले जाने का लाभ मनीषकुमार बाबुलालजी गोलेछा खजुरिया वाले ने लिया। वहा पर देर रात्री तक महिला मण्डल ,नाकोडा मण्डल, ट्रस्ट मण्डल ने झूमते नाचते गाते  प्रभू भक्ति की। राजेश बागरेचा,अमित जैन,अनूप जैन,निलेश जैन आदि भजन गायको ने भक्ति मे समा बांध दिया। इसी पावन अवसर पर गर्भ गृह में विराजित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान को भव्य सुन्दर चाँदी की आन्गी चढ़ाने का लाभ ज्ञानचंदजी सेठिया परिवार ने लिया।   प्रवचन में बच्चो को पेन पेन्सिल कॉपी वितरित किये गये ।रात्री को धार्मिक गेम का आयोजन किया गया। आज कुमारपाल महाराजा की भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा । आरती पश्चात लक्की ड्रा भी रखा गया है। जिसमे लक्की ड्रा खुलने पर नाकोडाजी तीर्थ,पालिताणा तीर्थ,गिरनार तीर्थ,नागेश्वर तीर्थ, एवं मोहनखेडा तीर्थ की यात्रा करवाई जायेगी। प्रभू के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे साचा सुमति नाथ गृह जिनालय मे भी विशेष पुष्पों द्वारा आकर्षक सज्

दहेज प्रकरण में गिरफ्तार

देवास। पुराना जेल रोड़ निवासी देवेन्द्र, माँ कृष्णबाई व पिता बाबूलाल नकलन को देवास नाहर दरवाजा पुलिस ने वधु को दहेज हेतु प्रताडित करने व दहेज की मांग करने पर गिरफ्तार किया। वधु पक्ष ने बताया कि वर पक्ष ने लाख रूपए नगद व मारूति कार की मांग की थी, या नगद 8 लाख रूपए देेवे। नही देने पर इनके द्वारा वधु को दो-ढाई माह ही अपने घर रखा। पश्चात वधु को अपने पिता के यहां भेजा जो अभी ढाई साल से वही है। वधु पक्ष द्वारा कई बार देवेन्द्र व बाबूलाल को वधु को ले जाने को कहा मगर उनका कहना था कि हमारी दहेज की मांग पूरी करे या लड़की को अपने घर रखो। देवेन्द्र ने रूड़की कॉलेज से एम टेक करने की बात भी शादी के पहले झूठी बतलाई और पिता ने बेटे का समर्थन कर धोखे से विवाह किया। बाबूलाल ने मकान बनाने हेतु 4 लाख रूपए वधु के पिता से उधार लिए, वापस मांगने पर कहा इसे दहेज में दिए ऐसा मान लो। दबाव बनाने पर रूपए 3 लाख रूपए वापस किए व 1 लाख रूपए अभी भी बाकी है, इसकी जानकारी समाज के 8-10 लोगो को भी है। वधु पक्ष द्वारा लिखित सबूतो के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। 

अबरार शेख को राष्ट्रीय युवा अवार्ड

Image
देवास। कैलाश मठ (भक्ति धाम) नाशिक (महाराष्ट्र) में स्वामी संविदानंद सरस्वती फाऊण्डेशन एवं डी.एस.एफ. द्वारा आयोजित स्वामी संविदानंद सरस्वती राष्ट्रीय युवा अवार्ड पेराडाइज पब्लिक हाई स्कूल के संचालक अबरार एहमद शेख को 30 अगस्त को एक गरिमामय कार्यक्रम में दिया गया। प्रतिवर्ष खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को देशभर से चुनकर यह अवार्ड दिया जाता है। अबरार एहमद शेख को खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर यह अवार्ड दिया गया। खासतौर पर खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को उपलब्धि दिलवाने के लिए अवार्ड दिया गया।  कैलाश मठ (भक्ति धाम) नाशिक मे गरिमामय समारोह मे स्वामी संविदानंद सरस्वती ने अपने हाथों से अवार्ड दिए। अबरार एहमद शेख को अवार्ड मिलने पर सभापति अंसार एहमद, राजीव खंडेलवाल, धर्मेन्दसिंह बैस, दुर्गेश यादव, अर्जुन यादव, सिटी कान्वेंट स्कूल संचालक अजीज कुरैशी, अभय श्रीवास, विजेन्द्र सरसौदिया, सुशील सोनोने, अर्जुन सोलंकी, रोहित यादव, स्वराज पाटिल, शेहरून्निशा अंसारी, रितेश सूर्यवंशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की

गोल्ड शटल फ्लाय बेडमिंटन एकेडमी की बैठक संपन्न, अभिभावकों एवं पदाधिकारियों का किया सम्मान

Image
देवास।   गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के द्वारा 30 जुलाई को द्वितीय अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 12 से 16 जून तक देवास में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बेडमिंटन स्पर्धा में पालकों एवं अकादमी के पदाधिकारियों को प्रतियोगिता में सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने सभी खिलाडिय़ों एवं उनके पालकों को आश्वस्त किया कि एकेडमी देवास के बेडमिंटन खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।  वहीे एकेडमी के सचिव अर्जुन सिंह ने जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो कार्य एवं जो प्रयास खेल अधिकारी देवास में खेलों के विकास के लिए कर रही है वह सराहनीय है।  प्रतियोगिता के प्रायोजक ठाकुर त्रिभुवनसिंह चावड़ा थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमरजीतसिंह खनूजा की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में सहसचिव उज्ज्वल सातालकर, उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया , समन्वयक नरेंद्र सोनी एवं सदस्य अरविन्दर सिंह खनुजा ,ज़हीर कुरे

गायत्री साक्षात कामधेनु है इसको जिसने भी अपनाया उसका परिष्कार निश्चित - उपझोन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा

Image
गायत्री परिवार का गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान एवं नशा उन्मूलन गायत्री दीपयज्ञ खेडा (क्षिप्रा) गाँव में नशा उन्मूलन गायत्री दीप महायज्ञ सम्पन्न एवं विजय नगर में 21 घरों में गायत्री महायज्ञ सम्पन्न        देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृह गृह गायत्री महायज्ञ अभियान एवं  नशा उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत गायत्री शक्तिपीठ की देवकन्याओं एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा नशा उन्मूलन दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें इंदौर उपझोंन प्रभारी श्रीकृष्ण शर्मा, प्रांतीय प्रतिनिधि राजेश पटेल मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित थे । गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी के मार्गदर्शन में विजय नगर देवास के 21 घरों में गायत्री महायज्ञ संकल्प पूर्वक पूर्ण हुए जिसमें श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र की आहुतियां श्रद्धापूर्वक प्रदान गई । खेडा (क्षिप्रा) गाँव में गायत्री परिवार की देवकन्याओं द्वारा संगीतमय गायत्री दीपयज्ञ में सैकड़ों महिलाओं ने अपने परिवारजनों को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया । नशा उन्मूलन दीपयज्ञ क

वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर के रहवासियों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

  देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए संजय रेकवाल के नेतृत्व में संत रविदास नगर के रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देकर मांग की है कि वार्ड 2संत रविदास नगर बीएनपी थाने के पीछे लगभग 200-300 परिवार 20 से 25 सालों से निवास कर रहे हैं। यहां के निवासियों को प्रधानमंत्री अवासा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि यहां के रहवासी कच्चे मकानों में ही निवासरत हैं। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां का मेन रोड पूरी तरह से कीचड़ से भर गया है जिससे कि यहां से आने जाने मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों तथा बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और गंदगी की वजह से मच्छरों की तादाद बढ गई है तथा संक्रामक बीमारियां फैलने का डर रहवासियों को सता रहा है। यहां पर अभी तक किसी को भी पट्टे नहीं दिए गए हैं। रहवासियों ने मांग की है कि उन्हें भी प्रधानमंत्री अवास योजना का लाभ दिया जाए तथा मुख्य मार्ग जो कि कीचड़ से भरा हुआ है इसका तुरंत सुधार किया जाए। संतोष मालवीय ने बता

देवास  इंडस्ट्रीज वाटर सप्लाय के 40 कर्मचारियों को साजिश पूर्वक हटाया, मंत्री को दिया ज्ञापन

Image
देवास। देवास इंडस्ट्रीज वाटर सप्लाय (वेल स्पून इंटरप्राइजेस प्रोजेक्ट)द्वारा 40 कर्मचारियों को साजिश पूर्वक हटा दिया गया है। कर्मचारियों ने इंटक जिलाध्यक्ष महेश राजपूत एवं प्रकाश मालवीय एवं रतनसिंह चावला के नेतृत्व में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी ने 40 कर्मचारियों पर वर्तमान वेतन में ट्रांसफर का दबाव बनाकर इस्तीफे हेतु बने फार्मेट पर हस्ताक्षर करवा लिए जिसमें लिखा था कि मैं स्वयं अपने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी नहीं कर पा रहा हूँ इसलिए मुझे सेवा निवृत्त किया जाए। कंपनी द्वारा गरीब एवं सीधे साधे कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है जिससे कि उनके परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। कंपनी द्वारा इन 40 कर्मचारियों की जगह दूसरे कर्मचारियों की भर्ती कर ली गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 40 कर्मचारियों को पुन: उनकी जगह पर पदस्थ किया जाए। इस अवसर पर इस अवसर पर इंटक के महामंत्री मेहरबानसिंह,  गजेन्द्र जाट, डैनी पहलवान,  महिला इंटक अध्यक्ष शोभा नाथ,  निशा यादव, नासिर अली, मनीष यादव, धर्मेन्द्रसिंह राणा,