प्राइवेट स्कूल एसो. ने 8 सूत्रीय मांगो लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

देवास। प्राइवेट स्कूल एसो. ने प्रदेश के आव्हान पर अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एसो. जिलाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा शर्मा एवं जिला महासचिव हरेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण मप्र में लगभग 50 हजार प्राइवेट स्कूल संचालित है। इन विद्यालयो में लाखो विद्यार्थी अध्ययनरत है एवं लाखो की संख्या मे शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत है। जो कि शासन-प्रशासन से बिना किसी आर्थिक मदद से अपने स्तर पर शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर शासन एवं शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग कर रहे है। किंतु अभी तक हमारी समस्याओ निराकरण नही हो पाया है। प्राइवेट स्कूलो की समस्या है कि प्राइवेट स्कूल संचालन में एक एकड़ भूमि की अनिवार्यता कर दी गई है, जिसे पूर्ण करना असंभव है, इसे समाप्त किया जाए एवं भूमि और भवन के संबंध में राजपत्र 2015 का (5.2) नियम लागू किया जावे। निजी स्कूलो को प्रतिवर्ष मान्यताओ के नवीनीकरण के नाम पर बार-बार परेशान किया जाता है। हमें स्थाई मान्यता प्रदान की जाए। प्राइवेट स्कूलो को प्रतिवर्ष मान्यता शुल्क डीपीआई द्वारा एवं संबंधता शुल्क मा.शि.म. द्वारा लिया जाता है, जिसे समाप्त किया जाए। प्राइवेट स्कूलो की मान्यता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग शिक्षा अधिकारी एवं प्रदेश शिक्षा अधिकारी का अलग-अलग हस्तक्षेप होता है, एक अधिकारी मान्यता की अनुशंसा करता है तो दूसरा अधिकारी निरस्त कर देता है। इसी प्रकार का खेल चलता रहता है। स्कूल संचालको को कई कार्यालयो के चक्कर  लगाना पड़ते है। अतरू मान्यता का कार्य एक ही छत के नीचे किया जाए। ग्रामीण विद्यालयो में 99 प्रतिशत बच्चे किसान परिवार से होते है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही होती। शुल्क भी ग्रामीण क्षेत्रो में शहरी क्षेत्र की तुलना में नाममात्र लिया जाता है। मान्यताध्संबंधता संबंधित शुल्क व अन्य नियम ग्रामीण क्षेत्रो को ध्यान में रखकर शिथिल करने की कृपा करे आदि मांगे सम्मिलित है। एसो. ने शीघ्र ही समस्याओ का निराकरण की मांग की है। ज्ञापन देते समय श्रीचंद्र यादव, धर्मेन्द्रसिंह राठौड़, रमेशप्रसाद यादव, सुरेन्द्रसिंह सेंधव, जितेन्द्रसिंह सेंधव, मेहरबानसिंह बडोलिया, हरेन्द्रसिंह सेंधव, कैलाश जोशी, लाखनसिंह सेंधव, बिंदु रेकवार, निलेश शर्मा, अनिल दांगी, कमलेश जोशी, धीरज पटेल, अर्जुन गुर्जर, जितेन्द्र सेंधव, विनोद पटेल, आकाश खेलवाल, लाखनसिंह सेंधव, राजेन्द्रसिंह सेंधव सहित पांचो ब्लॉको के कई संचालकगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय