वार्ड क्र. 2 संत रविदास नगर के रहवासियों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

 


देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए संजय रेकवाल के नेतृत्व में संत रविदास नगर के रहवासियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन देकर मांग की है कि वार्ड 2संत रविदास नगर बीएनपी थाने के पीछे लगभग 200-300 परिवार 20 से 25 सालों से निवास कर रहे हैं। यहां के निवासियों को प्रधानमंत्री अवासा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि यहां के रहवासी कच्चे मकानों में ही निवासरत हैं। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां का मेन रोड पूरी तरह से कीचड़ से भर गया है जिससे कि यहां से आने जाने मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों तथा बुजुर्गो को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ और गंदगी की वजह से मच्छरों की तादाद बढ गई है तथा संक्रामक बीमारियां फैलने का डर रहवासियों को सता रहा है। यहां पर अभी तक किसी को भी पट्टे नहीं दिए गए हैं। रहवासियों ने मांग की है कि उन्हें भी प्रधानमंत्री अवास योजना का लाभ दिया जाए तथा मुख्य मार्ग जो कि कीचड़ से भरा हुआ है इसका तुरंत सुधार किया जाए। संतोष मालवीय ने बताया कि 26 जनवरी को मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आश्वासन दिया था कि इस वार्ड की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा लेकिन 8 माह बाद भी वार्ड का रोड तक नहीं बना है।  इस अवसर पर विजय चौहान, शंकरसिंह, सीमाबाई, अरविंद , संतोष, राहुल मालवीय, अर्जुन, जयप्रकाश मालवीय, अरविंद, आत्माराम, जितेन्द्र, अम्बाराम, विमल सिंह, प्रेम ठेकेदार आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय