दहेज प्रकरण में गिरफ्तार

देवास। पुराना जेल रोड़ निवासी देवेन्द्र, माँ कृष्णबाई व पिता बाबूलाल नकलन को देवास नाहर दरवाजा पुलिस ने वधु को दहेज हेतु प्रताडित करने व दहेज की मांग करने पर गिरफ्तार किया। वधु पक्ष ने बताया कि वर पक्ष ने लाख रूपए नगद व मारूति कार की मांग की थी, या नगद 8 लाख रूपए देेवे। नही देने पर इनके द्वारा वधु को दो-ढाई माह ही अपने घर रखा। पश्चात वधु को अपने पिता के यहां भेजा जो अभी ढाई साल से वही है। वधु पक्ष द्वारा कई बार देवेन्द्र व बाबूलाल को वधु को ले जाने को कहा मगर उनका कहना था कि हमारी दहेज की मांग पूरी करे या लड़की को अपने घर रखो। देवेन्द्र ने रूड़की कॉलेज से एम टेक करने की बात भी शादी के पहले झूठी बतलाई और पिता ने बेटे का समर्थन कर धोखे से विवाह किया। बाबूलाल ने मकान बनाने हेतु 4 लाख रूपए वधु के पिता से उधार लिए, वापस मांगने पर कहा इसे दहेज में दिए ऐसा मान लो। दबाव बनाने पर रूपए 3 लाख रूपए वापस किए व 1 लाख रूपए अभी भी बाकी है, इसकी जानकारी समाज के 8-10 लोगो को भी है। वधु पक्ष द्वारा लिखित सबूतो के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय