Posts

बच्चों ने बनाए मिट्टी के गणेश, घर में करेंगे पूजा

Image
देवास। सरस्वती विद्या मंदिर भोंसले कालोनी देवास में मिट्टी से गणेश जी बनाओ कार्यशाला संपन्न हुई । उसमें शिशु वर्ग के 51 छात्र छात्राओं एवं बाल वर्ग के कक्षा षष्टी से अष्टम् तक के छात्र छात्राओं ने सुंदर आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को आकार दिया कार्यक्रम में मुख्यतिथि गोपाल माहेश्वरी कार्यकारी संपादक देवपुत्र पत्रिका इंदौर तथा विशेष अतिथि सुनील सोनी प्रबंधक प्रशिक्षण केन्द्र थे। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य माधवानंद दुबे ने दिया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के द्वारा शिक्षा के साथ भैया बहिनों मे सृजनात्मक एवं कलात्मक गुणों का विकास हो उस दृष्टि से  विद्यालय में ऐसी गतिविधियां संचालित की जाती है। बच्चों द्वारा बनाए गए मिट्टी के गणेश जी की दस दिनों तक घरों में पूजा की जाएगी। 

क्षमा धर्म हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है - प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रबल जी शास्त्री

दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व का प्रथम दिन -उत्तम क्षमा धर्म देवास । पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कवि कालिदास मार्ग पर पर्युषण के प्रथम दिन पं. प्रबल जी शास्त्री द्वारा उत्तम क्षमा धर्म का अर्थ समझाते हुए कहा गया कि क्षमावाणी पर्व का अपना एक अलग ही महत्व होता है । क्षमा पर्व हमें सहनशीलता से रहने की प्रेरणा देता है। अपने मन में क्रोध पैदा न होने देना और अगर हो भी जाए तो अपने विवेक से, नम्रता से उसे विफल कर देना क्षमा धर्म है। अपने भीतर आने वाले क्रोध के कारण को ढूंढकर क्रोध से होने वाले अनर्थो के बारे में सोचना और अपने क्रोध को क्षमारूपी अमृत पिलाकर अपने आप को और दूसरों को भी क्षमा की नजरों से देखना चाहिए। अपने से जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए खुद को क्षमा करना और दूसरों के प्रति भी इसी भाव को रखना इस पर्व का महत्व है। क्षमा पर्व मनाते समय अपने मन में छोटे बड़े का भेदभाव न रखते हुए सभी से क्षमा मांगना इस पर्व का उद्देश्य है। हम सब यह क्यों भूल जाते है कि हम इंसान है और इंसानों से गलतियां हो जाना स्वाभाविक है। यह गलतियां या तो हमसे हमारी परिस्थितियां करवाती है या अज्ञानतावश हो

सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी निराकरण नही होने से ग्रामीण होने लगे मायूस शासन की योजना आवास

Image
, शौचालय निर्माण एवं पट्टे का नही मिल रहा लाभ देवास। सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई प्रशासन द्वारा लोगो की त्वरित समस्याएं हल करने के लिए बनाई गई है। लेकिन इन पर हजारो की संख्या में शिकायते दर्ज होने के बाद भी अधिकारियो द्वारा लोगो की समस्याओ का निराकरण नही हो रहा है। आमजन अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। ग्राम नागुखेड़ी के ग्रामीणो ने पचासो बार सीएम हैल्पलाईन एवं 6 से 8 बार जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी समस्याओ का निराकरण नही किया जा रहा है। कलेक्टर सहित आला अधिकारियो द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित समस्याओ को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए जाते है, लेकिन वे निर्देश सिर्फ औपचारिकता के रूप में ही रहते है, उन पर पूर्ण रूप से अमल नही होता। यदि लोगो की समस्याओ के शीघ्र निराकरण शासन के अधिकारियो द्वारा किए जाते तो आज जनसुनवाई में लोगो की इतनी भीड़ नही लगती और नाही सीएम हैल्पलाईन पर एक व्यक्ति द्वारा 4 से 5 बार शिकायते दर्ज कराई जाती। मंगलवार को ग्राम नागूखेड़ी (दुर्गानगर) तहसील देवास के पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा दी जा रही शासकीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण की राशि ए

संस्था सेवनमाईंड सीक्रेट द्वारा पर्सनालिटी डेवलपेंट शिविर संपन्न, बच्चों ने सीखे मेमोरी बढ़ाने के गुर

देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 पर सेवनमाईंड सीक्रेट संस्था द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काउंसलर डिंपल शर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए याददाश्त बढ़ाने, बातचीत करने तथा बॉडी लेग्वेज के बारे में विस्तार से बताया।  स्टे्रस मेनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, स्टेज फियर के साथ साथ अपने मन के डर को कैसे समाप्त किया जाए। आपने बताया कि हमें खुद पर विश्वास होना आवश्यक है अगर हम अपने विश्वास को मजबूत बनाएंगे तो कोई काम मुश्किल नहीं हो सकता आपका विश्वास मजबूत है तो हर चीज आपके लिये संभव है।  आपने जीवन को संयमित करने तथा जीवन में प्रगति करने के गुर भी बताए। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोलंकी ने किया। 

कीटनाशक से बर्बाद हुई फसल किसान हो रहे परेशान नहीं हो रही सुनवाई

देवास। कोटिया पानी एवं भूरियापुरा के लक्षमण भिलाला, दिलीप, बलराम, जगदीश ने जिलाधीश को आवेदन देकर नर्मदा एग्रो एजेंसी के खिलाफ शिकायत कर बताया कि नर्मदा एग्रो एजेंसी द्वारा दिए गए कीटनाशक के छिड़काव के बाद किसानों की मक्का की पूरी फसल बर्बाद हो गई। इस बात से नर्मदा एग्रो एजेंसी संचालक को अवगत कराया तो उन्होंने किसानों से कहा कि तुम मुझ पर गलत इलजाम लगा रहे हो मेरा दिया हुआ कीटनाशक गलत नहीं है और तुमसे जो बने कर लो। किसानों द्वारा इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बागली को की लेकिन इसके पश्चात भी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त एजेंसी की कीटनाशक दवाईयों की जांच की जाए तथा दोषी पाये जाने पर उसे कड़ी सजा दी जाए एवं हमारी फसल का मुआवजा दिलवाया जाए। 

क्या कांग्रेस को 15 वर्ष का वनवास स्मृति में नहीं है?

देवास। विगत दिनों से मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद हेतु दर्जनों नाम शामिल होकर समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोर रहे हैं। 31 आदिवासी विधायक अपने वर्ग को यह पद दिलाना चाहते हैं तो कई मंत्रीगण भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस की गुटबाजी विधानसभा चुनाव में गलत टिकट वितरण से लेकर मंत्रिमंडल के गठन तक दबी जुबान उसे अब समाचार पत्रों में प्रमुखता से छप रही है, जबकि प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ जी एवं नर्मदा परिक्रमा के नायक से दिग्विजय सिंह के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश में भाजपा के 15 वर्षों से किए जा रहे हैं। कुशासन एवं भ्रष्ट तंत्र को प्रदेश सत्ता से बाहर करके कांग्रेस को सत्तासीन करके मृत प्रायरू पड़ी है। कांग्रेस को पुनर्जीवित किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पूछ परख बड़ी है। जबसे प्रदेश के दिग्गज नेताओं का नाम कांग्रेस पद के अध्यक्ष पद हेतु सरगर्मी का राजनीतिक विषय बना तब से ही एक ग्रुप दूसरे ग्रुप को दूसरा ग्रुप तीसरे को को राजनैतिक निशाने पर लेकर कांग्रेस पार्टी को आस्थिरता की ओर ढकेलने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे कांग्रेस कार्यक

एस कुमार्स में चल रहा 20 प्रतिशत ब्याज का अवैध धंधा 

देवास। एस कुमार्स में भेरूलाल नागर ब्याज का धंधा करता है और ब्याज लेने वाले को शराब पिलाकर एवं उसे गुमराह कर उससे 20 प्रतिशत ब्याज पर साईन करवा लेता है तथा इसके बाद वह पैसा लेने वाले गरीब श्रमिकों को डराता धमकाता है। गरीब श्रमिक मुसीबत के कारण ब्याज पर पैसा लेता है लेकिन यह व्यक्ति उस गरीब व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रताडित करता है औैर उससे मूल से ज्यादा ब्याज वसूल करता है। इसके द्वारा राम बाबू अहिरवार ने 20 हजार रूपये , वीरेन्द्रसिंह अहिरवार ने 10000, रविन्द्र, रवि ठाकुर 5 हजार रूपये लिये है और भी कई ऐसे लोग है जिन्होंने इससे पैसा ले रखा है तथा ये सभी को डराता धमकाता है । इसकी जानकारी कंपनी मैनेजमेंट को है, मैनेजमेंट द्वारा इसको समझाईश भी दी गई लेकिन यह बाज नहीं आ रहा है।  एस कुमार्स के रामविलास वर्मा ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि मैने भेरूलाल से 15 हजार रूपये उधार लिए थे। जिसके ब्याज के रूप में मैने उसे 27 हजार रूपये चुका दिए और 15 हजार रूपये का चेक दे दिया है लेकिन उसके बाद भी भेरूलाल द्वारा मुझे डराया धमकाया जा रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रामविलास ने पुलिस से मा

मिच्छामि दुक्कडम कहकर एक दूसरे से क्षमा याचना की , सिद्धितप के तपस्वियों की निकली भव्य शोभा यात्रा

Image
मंदिर का वार्षिक द्वार उद्घाटन हुआ संपन्न, 8 सितम्बर को निकलेगी वार्षिक रथ यात्रा देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर साध्वीजी सुधर्मगुणा श्रीजी की प्रेरणा से चल रहे 45 दिवसीय सिद्धितप की पूर्णाहूति हुई । इस अवसर पर तपस्वियों के पच्चखान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें तपस्वियों को चार आकर्षक बग्गियों में बैठाकर नगर भ्रमण करवाया गया। चांदी के सुसज्जित रथ पर विराजित होकर जिनेश्वर भगवान नगरवासियों को दर्शन दे रहे थे। विशाल जनसमुदाय को समेटे हुए यह शोभा यात्रा अनेक आकर्षणों से सुसज्जित थी। नवयुवक एवं नवयुवतियां प्रभु भक्ति के गीतों पर जमकर थिरके एवं नृत्य किया। शोभा यात्रा मार्ग में समाजजनों ने तपस्वियों का स्वागत किया एवं प्रभु के सम्मुख अक्षत की गहुल करके अगवानी की। नगर भ्रमण करके शोभा यात्रा पुन: शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर पर पहुंची, यहां पर तपस्वी सम्मान एवं सामूहिक क्षमापना का आयोजन हुआ। जैन समाज के समाजजनों ने एक दूसरे से मिच्छामि दुक्कडम कहकर विगत वर्ष में मन वचन काया से हुई गलतियो के लिये क्षमा मांगी। प्रात 6 बजे मंदिर के द्वार उद्घाटन का भव्य आयोजन हुआ। जिसक

उच्च न्यायालय द्वारा कलेक्टर व संभागायुक्त का आदेश निरस्त

देवास। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्ड पीठ इंदौर में दायर एक रिटपिटिशन में जिलाबदर के संबंध में एक आदेश पारित कर उज्जैन संभागायुक्त व देवास कलेक्टर के आदेशों को खारिज कर दिया गया है। मध्यप्रदेेश उच्च न्यायालय खंडपीठ में हाइकोर्ट इंदौर केे वरिष्ठ अभिभाषक हितेश शर्मा के माध्यम से एक रिटपिटीशन दायर की गई थी जिसमें अनावेदक ने यह तर्क दिया था कि आदेश में जो प्रकरण है वह विचाराधीन है एवं दोषमुक्त हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा गलत आधारों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। देवास निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जाकीर अली को 5 अक्टूबर 2018 को देवास कलेक्टर द्वारा एक वर्ष के लिये जिले एवं आसपास के जिलों से निष्कासित किया गया था जिसके विरूद्ध जाकीर अली ने संभागायुक्त के यहां आपत्ती प्रस्तुत की थी जो कि संभागायुक्त के द्वारा निरस्त कर दी गई थी तब जाकिर अली ने अपने अधिवक्ता हितेश शर्मा के माध्यम से कलेक्टर एवं संभागायुक्त के जिला बदर के आदेश को चुनौती दी गई जिस पर सुनवाइ में माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ के न्यायमूर्ति विवेक रूसियाजी द्वारा शासन को एवं जाकिर अली के अधिवक्ता को सुनकर कलेक्टर द

65 वी राज्य  स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। खेल शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक हैÞ उक्त बात सज्जन सिंह वर्मा मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने 65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही।  प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगतेे ने बताया कि 3 से 07 सितंबर तक आयोजित होने वाली 65 राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्ट टेनिस, थ्रोबॉल 14 17 19, सॉफ्टबॉल 17 एवं आट्या-पाट्या 19 वर्ष से कम बालक-बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम इंदौर रोड देवास में सायंकाल 05  बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे, अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले एवं चंद्रशेखर सोलंकी पुलिस अधीक्षक एवं शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के विशेष आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत राजेंद्र खत्री, सुदेश सांगते, संतोष परिहार, विष्णु वर्मा, हेमेन्द्र निगम, मनीष जायसवाल, अनिल श्रीवास्तव, एस एन नामदेव, विजय चौधरी, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, प्रवीण सांगते, गौरव कदम, विपुल चौहान आदि ने किया । प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने स्वागत भा

<no title>

Image
शासन की योजना आवास, शौचालय निर्माण एवं पट्टे का नही मिल रहा लाभ देवास। सीएम हैल्पलाईन एवं जनसुनवाई प्रशासन द्वारा लोगो की त्वरित समस्याएं हल करने के लिए बनाई गई है। लेकिन इन पर हजारो की संख्या में शिकायते दर्ज होने के बाद भी अधिकारियो द्वारा लोगो की समस्याओ का निराकरण नही हो रहा है। आमजन अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। ग्राम नागुखेड़ी के ग्रामीणो ने पचासो बार सीएम हैल्पलाईन एवं 6 से 8 बार जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी समस्याओ का निराकरण नही किया जा रहा है। कलेक्टर सहित आला अधिकारियो द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित समस्याओ को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए जाते है, लेकिन वे निर्देश सिर्फ औपचारिकता के रूप में ही रहते है, उन पर पूर्ण रूप से अमल नही होता। यदि लोगो की समस्याओ के शीघ्र निराकरण शासन के अधिकारियो द्वारा किए जाते तो आज जनसुनवाई में लोगो की इतनी भीड़ नही लगती और नाही सीएम हैल्पलाईन पर एक व्यक्ति द्वारा 4 से 5 बार शिकायते दर्ज कराई जाती। मंगलवार को ग्राम नागूखेड़ी (दुर्गानगर) तहसील देवास के पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा दी जा रही शासकीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय