Posts

20 अक्टूबर तक बनाये अम्बेडकर द्वार वरना होगा रोड जाम, भीम अनुयायियों ने दिया ज्ञापन

Image
देवास । एबीरोड़ स्थित सिया मे एनएच-3 हाइवे रोड़ निर्माण के समय करीब 9 माह पुर्व डाँ भीमराव अंबेडकर द्वार तोड़ दिया गया था तोड़ते समय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हाईवे ठैकेदार ओर प्रशासन द्वारा दो दिन बाद बनाने आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणजनों द्वारा अनेक बार ठैकेदार से कहा ज्ञापन दिया लेकिन आजतक गेट का निर्माण नहीं करवाया गया जिसके लिए अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा 20 अक्टुबर को रोड़ जाम का आह्वान किया है जिसके पुर्व आज आम्बेडकर अनुयायियों द्वारा बाबासा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सयुंक्त मोर्चे के तत्वाधान में कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा जिसमें मांग की गई कि हाइवे निर्माण कम्पनी के द्वारा गेट का निर्माण कार्य 20 अक्टूबर से पुर्व कर हमे सुचित करें, अन्यथा रोड़ जाम के दौरान सभी समस्याओं के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। इस अवसर पर प्रमोद डोंगलिया, मनीष डांगी, राजेश मालवीय, रुपेश कल्याणे, राजेश डांगी (पार्षद), गोवर्धन देसाई (पार्षद), पंकज घारू, रोहितराय चौहान, राधे चौहान, निर्पेश चौहान, हेमंत मालवीय, मनोज गर्ग, विकास सांगते, प्रभात कल्याणे, बं

लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Image
देवास। आज लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिवस पर  देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन के सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने मैजिक बस के एच्. ऍम. मधुसूदन बड़ोलिया के साथ मिल कर खटाम्बा पंचायत शासकीय स्कूल में लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने व् अविभावको के मध्य लड़कियों को परिवार एवं समाज में बराबर का हक़ दिलवाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। परियोजना प्रबंधक आशिष थिटे व किरण बाबू के मार्गदर्शन में  उमा शंकर पांडेय ने सरपंच खटाम्बा विबेक सिंह राजपूत से सहयोग लेते हुवे ग्रामीणो को लड़के और लड़कियों के मध्य भेद न करते हुवे उन्हें समान दर्जा देने की अपील के साथ शपथ दिलवाई। उमा शंकर पांडेय  व मधुसूदन बड़ोलिया ने अविभावको से लड़कियों द्वारा की गई कीर्ति का हवाला देते हुवे उनके सामने आने वाली चुनौतियों में मदत के साथ उनके सशक्तिकरण के लिए सहयोग करने की समझाइस दी , ताकि लड़कियों को उनका सम्मान दिलाने के साथ समाज में उनके प्रति हीन भावना को ख़तम किया जा सके। इस अवसर पर सरपंच खटाम्बा विबेक सिंह राजपूत ने सड़क पर आवागमन कर रहे मोटर सायकिल चालकों को व ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति ज

विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संस्था महात्मा द्वारा 13 अक्टूम्बर रविवार को आयोजित होगा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लाईफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019

Image
देवास। संस्था महात्मा के डायरेक्टर एड.सहज सरकार एवं सेकेट्री वर्षासिंह नेगी ने सँयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में मनाया जाता है।इसी क्रम में वर्ष 2019 में विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देवास में जिला स्तरीय उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 का आयोजन संस्था महात्मा एवं सहयोगी संस्थाओ  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना,फिजिकल एजुकेशन एन्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इंडिया,भारत स्काउट एन्ड गाइड,जिला संघ देवास,रोटरी क्लब देवास, नेहरू युवा केंद्र संगठन देवास, समता साहित्य अकादमी, देवास,अभिरुचि ललित कला केंद्र एवं शोध संस्थान देवास,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ देवास,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ,देवास,माँ पार्वती परिवार सामाजिक कल्याण समिति,कमलापुर,राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन, मध्य प्रदेश, इनर्विल क्लब सोनकच्छ,शहीद भगतसिंह सामाजिक मंच,कन्नौद, अखिल भारतीय गायत्री परिवार देवास,बीसीएम स्कूल देवास, यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकेडमी देवास, सीतावन उत्थान सेवा समिति,उदयनगर, अभिव्यक्ति मंच बागली एवं आप सभी के सानिध्य एवं

देवास न्यायालय के वकील रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत

Image
-अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपेंगे देवास। प्रदेशभर में वकीलों के साथ लगातार हमले की घटनाएं बढ़ रही है जिसके कारण वकीलों में रोष व्याप्त है। देवास जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल व सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के काफी प्रयासों के बाद भी मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट नहीं लाया गया है, जिसको लेकर प्रदेश के अधिवक्ताओं के बीच अत्यधिक रोष है। वर्तमान में मंदसौर के वकील युवराज सिंह चौहान हत्याकांड की घटना बहुत गंभीर है राज्य अधिवक्ता परिषद इसे गंभीरता से ले रही है।हम इस घटना की निंदा करते हैं। राज्य सरकार के द्वारा वकीलों की सुरक्षा में कोई कदम नहीं उठाए गए अधिवक्ता प्रोटक्शन अधिनियम वादा करके भी नहीं लाया गया, इससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित हैं। दिनांक 11 अक्टूबर 2019 को देवास जिले के समस्त अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस के रूप मे मनायेंगे। साथ ही एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनाने के लिए व इस तरह की घटना भविष्य में ना हो, वकीलों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने हेतु एवं घटना में अपरा

प्रेम प्रसंग विवाद में आया गुस्सा , युवक ने नदी में लगा दी छलांग !

Image
देवास। शिप्रा नदी के पुल से आज एक 32 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगा दी पुलिस द्वारा होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया है अब तक युवक की खोज नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर से बाइक पर आए युवक युवती पहले तो पुल के ऊपर विवाद करते रहे उसके दोनो में कुछ कहा सुनी हो गई तभी गुस्से में आकर युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर युवती बेहोश हो गई जिसे देवास के जिला अस्पताल में  बेहोशी की हालत में भर्ती करवाया गया।  सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और होम गार्ड की टीम पहुंची। पहुंचने के बाद युवक की तलाश की गई।  मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। पास से मिले पैन कार्ड के आधार पर युवक का नाम राहुल बंजारा बताया जा रहा है। दोनों युवक युवती इंदौर के रहने वाले हैं। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है लेकिन साथ में आई युवती उसकी पत्नी नहीं है। उक्त घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। अभी तक युवक की कोई सूचना प्राप्त नही हो सकी है। कल सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन  चलाया जाकर  खोज की जाएगी।

रविदास समाज संघ की बैठक आयोजित, किताब का किया विमोचन 

Image
देवास/सोनकच्छ। रविदास समाज संघ की ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक सीताराम खेलवाल के कार्यालय सोनकच्छ पर आयोजित की गई। अतिथि के रूप में रविदास समाज संघ के जिला संवरक्षक सियाशरण भास्कर, गुरूरविदास विश्व महापीठ जिलाध्यक्ष राधेश्याम रेकवार, समता साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष संतोष बारोलिया उपस्थित थे। अजाक्स ब्लाक अध्यक्ष शिवचरण अंगोरिया ने जिले में समाज के कर्मचारियों की सूची अभियान की जानकारी प्रस्तुत की। रविदासिया धर्म संगठन तहसील अध्यक्ष सीताराम खेलवाल ने सोनकच्छ धर्मशाला में आ रही समस्या के सम्बंध में अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं गुरू रविदास विश्व महापीठ जिलाध्यक्ष राधेश्याम रैकवार का स्वागत कर जन्मदिन मनाया गया। समता साहित्य अकादमी जिलाध्यक्ष संतोष बारोलिया द्वारा जिले से प्रकाशित "चमार चर्मकार नहीं थे राजा थे " नामक किताब का विमोचन कर वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अम्बाराम बडकन्या, रवि टांटिया, महेश पालीवाल, संतोष खेलवाल, बहादुरसिंह, रमेशचंद्र, गुलाबचंद्र आदि उपस्थित थे।

द हिमालय एकेडमी में 1250 व्यक्तियों का हुआ स्वास्थ परीक्षण

Image
देवास। द हिमालय एकेडमी विश्रामबाग, राधागंज, देवास में 5 अक्टूबर शनिवार को 800 विद्यार्थियों एवं 450 अभिभावकों का अमलतास हॉस्पिटल के विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण डॉ. अजय सक्सेना, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. शोभना भाबर एवं महिला स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. अर्चना मालवीय तथा दंत परीक्षण दंत रोग विशेषज्ञ चेतन जोशी श्री डेन्टल क्लीनिक देवास द्वारा किया गया। विद्यालय के विद्यार्थिंयों द्वारा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का ब्लड एवं शुगर टेस्ट भी किया गया।संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शीतला पटले सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास, आर.के. सक्सेना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, दिनेश चौधरी बी.आर.सी. देवास, राजेश खत्री अशासकीय शिक्षण संस्था अध्यक्ष, आलोक पायलट एवं विशाल शर्मा उपस्थित रहे। शीतला पटले सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास ने ब्लड टेस्ट करवाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शीतला पटले सी.ई.ओ. जिला पंचायत देवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सा और शिक्षा मानव जीवन की महत्वपूर्ण अवयव है। विद्यालय प्रबंधन द्वा

मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत जनजागरूकता हेतु मानव श्रृंखला

Image
देवास। सामाजिक न्याय विभाग देवास के तत्वाधान में केपी कॉलेज के जितेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में मादक पदार्थों के प्रति जन जागरूकता के लिए माँ जिनवाणी कॉलेज पुष्प गिरीतीर्थ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। प्रभारी प्राचार्य राजदीप सोलंकी, प्रो. मोड सिंह ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मद्य निषेध की शपथ दिलवाई। साथ ही सभी से आग्रह किया कि मादक पदार्थों का आप लोग कभी जिंदगी में सेवन नही करेंगे और किसी को भी सेवन करते दिखेंगे तो उन्हें जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. आसिम कानूनगो, अमन खान, गोविंद प्रजापति के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे।A

जिले का सबसे बड़ा महात्मा गांधी अस्पताल भगवान भरोसे !

Image
देवास। कांग्रेस सरकार एक ओर स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े नियम कायदे व कार्य करने की बात कर रही है। वही देवास जिले में स्वास्थ्य के मामले में सबसे खराब हालत है, जबकि देवास जिले में लाखो की जनसंख्या है। वर्तमान स्थिति में देवास जिले का सबसे बड़ा अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय जो कि बदहाल हालत मैं है ना तो जिला प्रशासन और ना अस्पताल प्रशासन हॉस्पिटल की गंभीरता को समझ पा रहे हैं। लापरवाही पूर्वक अस्पताल की देख-रेख हो रही है। करीब 10 दिनों से एमजी हॉस्पिटल के आईसीयू के अंदर डॉक्टरों को इलाज करने में भी रात्रि समय परेशानियां खड़ी हो रही है। हॉस्पिटल के अंदर लाइट ना होना सबसे बड़ी परेशानी है और उसी के कारण एक व्यक्ति की कल गोस्वामी जी की मृत्यु ऑक्सीजन मशीन आशु के अंदर ऑक्सीजन मशीन बंद होने के कारण हो गई। अगर लाइट बंद नहीं होती तो उन्हें तत्काल ऑक्सीजन देने से उनकी जान बच जाती, लेकिन उनकी लाइट बंद होने कारण मृत्यु हो गई। जबकि सबसे बड़े हॉस्पिटल में इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में शिवसेना जिला जिला महासचिव सुनील वर्मा ने जिला प्रशासन वह हॉस्पिटल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कह

शिवपुरी की घटना से देश शर्मसार, देश व प्रदेश की सरकारें नियंत्रण करने में असफल

Image
देवास। बहुजन समाज पार्टी ने शिवपुरी जिले की घटना के दोषियो को फांसी एवं मृतको को उचित न्याय व सहायता की देने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष दरयावसिंह मालवीय एवं विधायक कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंजारे के नेतृत्व में राष्टपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सितंबर 2019 में शिवपुरी जिले के ग्राम भावखेड़ी में अनुसूचित जाति वाल्मीकि के पुत्र-पुत्री नाबालिकों की वही के दबंगों द्वारा हीन भावना वश, बुरी नियत से कृत्य कर दिलदहला देने वाली निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरा देश शर्मसार हुआ है, ऐसी घटनाएं पूरे देश में नित्य प्रतिदिन हो रही है। जिससे अराजकता का माहौल बन रहा है। भूख, भ्रष्टाचार व्याप्त है, देश व प्रदेशों की सरकारें इसे नियंत्रण करने में असफल हो रही है और बुद्ध की धरती पर ऋषि-मुनियों रविदास साहब, बाबा साहब अंबेडकर व संविधान को अपमानित कर अंधविश्वास जातिवाद को फैलाने में वर्तमान सरकारे मशगूल है, जगह-जगह मूर्तियां खंडित की जा रही है। सरकारी मूखदर्शी होकर आरोपियों को श्रय दे रही है। निजी कारण से पूरे देश को बेचा जा रहा है, ईवीएम अविश्वसनीय प्रक्रिया से लोकतंत्र खत्म किया जा

सांसद ने चौराहे पर लगाई झाड़ू, स्कूल में रोपे पौधे, किसानों के साथ काटी सोयाबीन भी

Image
देवास। गांधी संकल्प यात्रा 2019 शुक्रवार को हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में निकल रही यात्रा के तीसरे दिन राजोदा में सुबह सांसद सोलंकी ने मंदिर चैक में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और इसके बाद स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सहेजने के लिए जागरूकता भी फैलाई। सांसद ने पूरी यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनसे मिलेे दिव्यांगों को सांसद स्वेच्छानुदान निधि देने का आश्वासन भी दिया। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को यात्रा राजोदा से प्रारंभ होकर बालोदा होते हुए लसुड़िया फाटा पहुंची, जहां सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने किसानों के साथ खेतों में जाकर सोयाबीन काटी और इकट्ठा करवाए। यहां सोलंकी ने किसानों व ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलवाई। ग्राम बांगरदा स्थित धर्मशाला में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सांसद सोलंकी व अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया। 370 खत्म करने पर मोदी जी का आभार बांगरदा में ग्रामीणों ने मोदी जी द्वारा कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के फैसले पर हर्ष व्यक्

मत्स्य विक्रय परिवहन हेतु 6 सदस्यो को मोटर सायकल विथ आईस बॉक्स का वितरण किया

Image
देवास। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत नीलक्रांति योजनांतर्गत मत्स्य पालन कार्य में संलग्र माँ बालेश्वरी मत्स्योद्योग सहकारी समिति बालोन विकासखंड टोंकखुर्द में चयनित 6 सदस्यो को मत्स्य विक्रय के परिवहन हेतु मोटर सायकल विथ आईस बॉक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, कलेक्टर श्रीकांत पांडे, एसपी चंद्रशेखर सोलंकी, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग सहदेव नागले, मत्स्य इंस्पेक्र कल्पना चतुर्वेदी, मां बालेश्वरी अनु.जाति मछुआ सहकारी समिति मर्यादित बालोन अध्यक्ष अखिलेश बागरी सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर मांगों का स्मरण पत्र निगम आयुक्त को सौंपा

Image
 देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों के लिए किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन में निगम आयुक्त के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ नारेबाजी की एवं मांगों का स्मरण पत्र सौंपा। यूनियन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने बताया कि आयुक्त द्वारा लगातार कर्मचारियों की मांगों को नजर अंदाज करना एवं अडियल रवैये के कारण समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अपनी मांगों के ज्ञापन के लिए सुबह 10 बजे से निगम कार्यालय में उपस्थित हुए लेकिन निगम आयुक्त दोपहर 12 बजे आई। इस कारण कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नारेबाजी की और कहा कि लोकतंत्र में यूनियन को और कर्मचारियों को मांगे रखने तथा अधिकारियों से बात करने का पूर्ण अधिकार है। लेकिन आयुक्त का कहना है कि महीने में एक बार मिलिये हर दूसरे तीसरे दिन नहीं मिल सकते, मेरे पास समय नहीं है, तो कल्याणे ने कहा कि पूर्व आयुक्त भी कार्य के साथ साथ कर्मचारी यूनियन को एवं कर्मचारियों को समय देते थे, बात सुनते थे, ऐसा कौन सा कार्य है जो आपके पास अपने ही कर्मचारियों के लिये समय नहीं है। आपका ऐसा ही बर्ताव रहा तो 1 अक्टूबर 2019 को समस्त