Posts

बिना भक्तों को सूचना दिये तोड़े गए मंदिर का शीघ्र हो निर्माण, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

Image
-प्रशासन ने जिनके साथ बैठक की वे हमेशा समाज विरोधी गतिविधियों में रहते है लिप्त  देवास। उज्जैन रोड़ पर हनुमान मंदिर को बिना भक्तों को सूचना दिये तोड़ा गया है। उसको पुन: निमार्ण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। श्री पटेल ने बताया कि  उज्जैन रोड पर वाल्मिक धाम हनुमान खेड़ापति मंदिर, महाकालेश्वर शिव मंदिर जो पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से बना हुआ था। जिसमें शहर के खेड़ापति सरकार की पूजा करने वाले शहर के समस्त भक्त जाकर पूजा व आराधना करते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्ष पहले नगर निगम अधिकारी/जन प्रतिनिधियों द्वारा यह आपत्ति लगाकर कि यह सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण है। इस विचारधारा से मंदिर को ध्वस्त/तोड़ दिया गया। बाद में जब अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों नगर पालिका निगम को यह असाहस हुआ कि गलती से मंदिर तोडय़ा है। तो नगर निगम द्वारा उसका पून: निमार्ण किया गया। समझौता यह हुआ की मंदिर बीच में रहेगा मंदिर के दोनों ओर से रोड़ बनेगा।             प्रशासन द्वारा फोर लाईन उज्जैन रोड़ को चौड़ा करने कि योजना का हवाला/उल्लेख करते हुऐ। पुन: अतिक्रमण बताते हुऐ वाल्म

देवास के यश को मिला  मेंस फिजिक खिताब  निखिल ठाकुर बने बेस्ट मस्कुलर मैन 

Image
देवास । देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के कोच रेहान शेख ने बताया कि स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में इंदौर बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा इंदौर में मालवा श्री राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे देवास के यश ठाकुर ने मेन फिसिक में स्वर्ण  और निखिल ठाकुर ने बेस्ट मसुकुलर मेन का खिताब जीता । बॉडी बिल्डिंग में  निखिल ठाकुर ने 70 किलोग्राम में प्रथम, यश ठाकुर ने 85 किलोग्राम तृतीय , आज़म अब्बासी ने 55 किलोग्राम में चतुर्थ, मुर्तुज़ा सैफ़ी ने 65 किलोग्राम में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इनकी इस उपलब्धि पर अकबर शेख अज्जू ,चंद्रपाल सोलंकी,हसन फारूकी , मनदीप सिंह पंवार ,गौरव कदम आदि ने बधाई दी।

फर्जी तरीकेे से मतदाता सूची में जुड़वा रहे नाम, कांगे्रस नेता ने जनसुनवाई में की शिकायत

Image
देवास। युवा कांगे्रस नेता अक्षय बाली ने जनसुनवाई में निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत गंगानगर में मतदान क्रमांक 129 ओर 173 पर भाजपा के एजेंड ओर बी.एल.ओ. के द्वारा फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम किया जा रहा है। पूर्व में भी इन्होंने बहुत सारे नाम जो विभिन्न वार्डो में इनके रिश्तेदार, भाई बहन,दोस्तो के नाम वार्ड 21 गंगा नगर में जुड़ा रखे है जो कि यहाँ के स्थाई निवासी है ही नहीं और वर्तमान में 250 से 300 लोगो के नाम वार्ड 21 में फर्जी तरीके से जुड़वांऐ है जिनकी जाँच कर भौतिक सत्यापन कर के बी.एल.ओ. ओर भाजपा के एजेंडों पर कार्यवाही की जाए ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान विवाद की स्थिति न बने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। इस अवसर पर राहुल व्यास, आयुष्मान पाटीदार, कलीम अशरफी, लाखनसिंह भाटिया, हिमांशु नागोर, सतीश सोलंकी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अवैध कब्जा कर डराने व मारने की शिकायत कलेक्टर व एसपी से की

  देवास। शांतिपुरा निवासी किशोर चौधरी ने अवैध कब्जा कर डराने व मारने की धमकी की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है। श्री चौधरी ने बताया कि वे मील रोड़ पर सायकल की दुकान चलाते है और परिवार का पालन पोषण करते है। शिवा चौधरी, वासु चौधरी, देवकरण चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, श्रीराम चौधरी और घनश्याम चौधरी मेरी दुकान हटाने व मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की आए दिन धमकिया दिया करते है। शिवा चौधरी पह. वार्ड क्रं. 40 का पूर्व कांग्रेस पार्षद व वर्तमान पार्षद दीपक चौधरी ने शासकीय मंदिर केदारेश्वर पर कब्जा कर वहां पर दुकानो का निर्माण कराकर वसूली करना व केदारेश्वर मंदिर के पीछे जो शासकीय जगह पर कलेक्टर द्वारा सील होने के बावजूद उस पर ताला तोड़ अवैध कब्जा कर रखा है। इसके अलावा बालगढ़ रोड़ के प्लाटो पर कब्जा करना, प्लाट मालिको को चमकाना, धमकी देना, परिवार के लोगो से अवैध वसूली करवाना, उपनगरीय बसो की एजेंटी करवाना, विकास नगर चौराहे पर मैजिको की एजेंटी करना भी शामिल है। इन सभी कामो में वासुदेव पिता हीरालाल, देवकरण पिता बापूजी, श्रीराम पिता वासुदेव, जितेन्द्र पिता गं

सांगते का विदाई समारोह एवं इंटक का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Image
देेवास। बैंक नोट प्रेस इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप सांगते की सेवानिवृत्ति पर एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी ने की।  कांगे्रस के प्रदेश महासचिव शिवा चौधरी, परवेज शेख, जितेन्द्रसिंह गौड, शेर खान, ज्योति चितले, महेश चौहान, शहर इंटक के बृज श्रीवास्तव, आय के पठान, शेषमणि पांडेे, विक्रमसिंह चौहान, लाखनसिंह सहित कई इंटक नेेताओं ने श्री सांगते का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सांगते को बीएनपी इंटक की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन मेंं कहा कि श्री सांगते के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बीएनपी इंटक को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा और कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर रहूंगा। श्री सांगते ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी साथी संगठित होकर कार्य करें तथा कारखाने को उन्नती की ओर अग्रसर करें। जब कभी भी मेरी आवश्यकता होगी तो मैंं इंटक केे अध्यक्ष के रूप में आपके साथ उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर बीएनपी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इंटक कार्यकर्ता सम्मेलन में जिसमें दिलीप वर्मा, अ

चंद्रवंशी बने अंतर्राष्ट्रीय रेफरी

देवास। भारतीय बॉल बेडमिंटन संघ द्वारा 26 से 29 दिसम्बर तक कर्नाटक के हासन इंडो श्रीलंका टेस्ट सीरीज एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व कोच का सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारत से आठ रेफरी ने इस सेेमीनार में भाग लिया। देवास जिला बॉल बेडमिंटन संघ से शैलेन्द्र चंद्रवंशी का चयन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी में जिले से चयनित निर्णायक शैलेन्द्र चंद्रवंशी को अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा प्राप्त हुआ। पूर्व में शैलेन्द्र बॉल बेडमिंटन इंडिया के रेफरी थे व अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके थे। सेमीनार में खेल की बारीकियों में अच्छ पकड रखने के चलते इन्हें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में चयन किया गया। इससे पहले शैलेन्द्र इंडो नेपाल श्रृंखला नेपाल में आयोजित टेस्ट प्रतियोगिता में भारत के कोच रह चुकेे हैं। वे अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेंं कोच, रेफरी व खिलाडी के रूप में भाग ले चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर चंद्रवंशी को बाल बेडमिंटन संघ म.प्र. महासचिव योगेेश बघेल, रंजीत गौड, अशोक सीरिया, योगेश जाट, मोनिका परिहार आदि नेे बधाई दी। 

10 माह बाद भी नसबंदी ऑपरेशन की राशि नही मिलने की शिकायत जनसुनवाई में की

देवास। ऑपरेशन के 10 माह बाद भी नसबंदी ऑपरेशन की राशि नही मिलने की शिकायत विनायक नगर इटावा निवासी नजमा खान पति अलजाम खान ने जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में की है। श्रीमती खान ने बताया कि नसबन्दी का आँपरेशन दिनांक 21.02.2018 को जिला अस्पताल में करवाया था। शासन की योजना अनुसार नसबन्दी की राशि 2500 रूपए आरक्षित थी। उक्त राशि जिला अस्पताल के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं मिली है। जनसुनवाई में 2 माह पूर्व भी कलेक्टर को आवेदन दे चुकी है, लेकिन अभी तक संबंधित जवाबदारो द्वारा कार्यवाही नही करते हुए राशि नही दिलवाई गई। जिला अस्पताल में सम्बंधित पदस्थ अधिकारी हर्षल वर्मा द्वारा बार- बार चक्कर लगवाए जा रहे है एवं 500 रू. की मांग निजी व्यक्ति के माध्यम से की जा रही है। सिविल सर्जन से मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। अधिकारी हर्षल वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल जाकर राशि हड़प लेने की धमकी दी जा रही है। श्रीमती खान ने जिला कलेक्टर से मांग की है संबंधित जवाबदारो पर कार्यवाही करते हुए उन्हें नसबंदी की राशि 2500 रूपए दिलवाई जाए।

राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में चयनित हुई अंजली, प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन

Image
देवास।  कराते  कोच विवेक बंजारे  ने बताया कि देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें चिमना बाई हाई सेकेंडरी स्कूल की अंजली ठाकुर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता जो कि धार में आयोजित होना है उसमें देवास  की ओर से  अंजली ठाकुर प्रतिनिधित्व करेगी।  चिमना बाई स्कूल के प्राचार्य एफ .बी मानेकर सर ने  बालिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाये दी साथ ही छात्रा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस उपलब्धि पर संस्था महात्मा के अध्यक्ष सहज सरकार सर एवं देवास जिला कराते संघ के सचिव  प्रवीण ढोबले सर ने  बधाई देकर राज्य स्तर में चयनित होने की भी शुभकामनाएं छात्रा को दी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र स्केट्स खो टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। दिल्ली में 28 और 29 दिसंबर को श्रीफोर्ड स्पोट्र्स कंपलेक्स में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंं मप्र स्केट्स खो टीम ने हिस्सा लिया। सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने रजत पदक प्राप्त किया। जिसमें मप्र टीम से एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के आयुष बहरे (कप्तान), विकास चौधर, तनिष्क कुंडार, तन्मय राठौर, मोहित पटेल, वहीं बालिका टीम में विद्यालय की ही गुंजन शर्मा (कप्तान), रोशनी मोर्य, रितिका दलाल, स्नेहा सोनी ने रजत पदक जीता। इस उपलब्धि खिलाडिय़ो व कोच उर्वशी मंडलोई को संस्था संस्थापक अतुल मद्धव, पंकज महाजन, हरीश महाजन, लकी महाजन, अमित तिवारी, संस्था प्राचार्य तृप्ति जेम्स एवं समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

दिव्यांगो की समस्याओ के निराकरण हेतु दिव्यांग संगठनो के पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न

देवास। दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक मीठा तालाब स्थित सर्किट हाउस पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की अधिसूचना अनुसार दिव्यांगजनों के लिए बसों में 5 सीट आरक्षित एवं किराए में 50 प्रतिशत छूट के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें दिव्यांगजनों को बसों में हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से स्टॉफ बामनिया जी उपस्थित थे। बैठक सदस्य ओंकार पाल की अध्यक्षता में हुई। दिव्यांगजनों ने बताया कि इंदौर से संचालित होने वाली बसों में ज्यादातर शिकायतें आ रही है और वह 50 प्रतिशत छूट नहीं दे रहे हैं। दिव्यांग एकता कल्याण मंच जिला अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि जिला देवास के तहसील स्तर पर इस अधिनियम की जानकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी महोदय द्वारा बनाए जा रहे पास को बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाए ताकि दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ पूर्ण तरीके से मिल सके एवं जानकारी भी प्राप्त हो सके। दिव्यांगों को 50 प्रतिशत छूट की जानकारी नहीं होने के कारण उनसे पूरा किराया वसूल लिया जाता है। इस अवसर पर दिव्यांग एकत

घटिया निर्माण के कारण बार-बार फूट रही नहर, खेती हो रही प्रभावित, मरम्मतिकरण की मांग

Image
देवास। ग्राम सुकलिया दतूनी के अंतर्गत सिंचाई के लिए बनाई गई नहर जो कि घटिया निर्माण के कारण चार वर्ष में 3 से 4 बार फूट चुकी है। जिसके मरम्मतीकरण की मांग को लेकर ग्राम अम्बार्डा, खारापा, निमखेड़ा, डेहरिया, बामनी, मगरिया, बुरूट, किलोदा, गादीया के ग्रामीणो ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण रामविलास ने बताया कि हम कास्तकार कई गांवो से जुड़े हुए है जो कई गाँव में उक्त नहर का पानी से सिचांई करते है। उक्त गाँव का रकबा 2 दो हजार होकर उक्त नहर से पानी की सिंचाई होती है। उक्त नहर जो विगत दिनों फुट गई है। जिससे हम किसानों को सिचांई कार्य करने में बढ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेहर का शीघ्र मरम्मतिकरण नही किया गया तो हमारी गेहू, चने की फसल नष्ट हो जावेगी। इसलिय उक्त नहर को शीघ्र मरम्मतीकरण किया जाए। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नहर का निर्माण कर घटिया निर्माण करने वालो पर कार्यवाही की जाए। जिससे नहर बार-बार नही फूटे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।