अवैध कब्जा कर डराने व मारने की शिकायत कलेक्टर व एसपी से की




 

देवास। शांतिपुरा निवासी किशोर चौधरी ने अवैध कब्जा कर डराने व मारने की धमकी की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है। श्री चौधरी ने बताया कि वे मील रोड़ पर सायकल की दुकान चलाते है और परिवार का पालन पोषण करते है। शिवा चौधरी, वासु चौधरी, देवकरण चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, श्रीराम चौधरी और घनश्याम चौधरी मेरी दुकान हटाने व मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की आए दिन धमकिया दिया करते है। शिवा चौधरी पह. वार्ड क्रं. 40 का पूर्व कांग्रेस पार्षद व वर्तमान पार्षद दीपक चौधरी ने शासकीय मंदिर केदारेश्वर पर कब्जा कर वहां पर दुकानो का निर्माण कराकर वसूली करना व केदारेश्वर मंदिर के पीछे जो शासकीय जगह पर कलेक्टर द्वारा सील होने के बावजूद उस पर ताला तोड़ अवैध कब्जा कर रखा है। इसके अलावा बालगढ़ रोड़ के प्लाटो पर कब्जा करना, प्लाट मालिको को चमकाना, धमकी देना, परिवार के लोगो से अवैध वसूली करवाना, उपनगरीय बसो की एजेंटी करवाना, विकास नगर चौराहे पर मैजिको की एजेंटी करना भी शामिल है। इन सभी कामो में वासुदेव पिता हीरालाल, देवकरण पिता बापूजी, श्रीराम पिता वासुदेव, जितेन्द्र पिता गंगाराम उनका साथ देते है। शिवा चौधरी ने समाज की पंचायती जमीन पर मकान बनाकर कब्जा बनाए रखा है। पूर्व पार्षद शिवा चौधरी एवं उनके बेटे वर्तमान पार्षद दीपक चौधरी पर हत्या, डराने, कब्जा, हत्या का प्रयास, जिलाबदर, अपहरण सहित कई अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। उसके बावजूद भी ये अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है। जिन पर अभी तक प्रशासन कार्यवाही करने में विफल रहा है। शिकायतकर्ता किशोर चौधरी ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में भूमाफियाओ और अपराधिक प्रवृत्ति वालो पर कार्यवाही की जा रही है उसी प्रकार उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए इन पर कार्यवाही की जाकर मुझ व मेरे परिवार की जानमाल की रक्षा कर न्याय प्रदान करे। 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय