फर्जी तरीकेे से मतदाता सूची में जुड़वा रहे नाम, कांगे्रस नेता ने जनसुनवाई में की शिकायत




देवास। युवा कांगे्रस नेता अक्षय बाली ने जनसुनवाई में निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत गंगानगर में मतदान क्रमांक 129 ओर 173 पर भाजपा के एजेंड ओर बी.एल.ओ. के द्वारा फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम किया जा रहा है। पूर्व में भी इन्होंने बहुत सारे नाम जो विभिन्न वार्डो में इनके रिश्तेदार, भाई बहन,दोस्तो के नाम वार्ड 21 गंगा नगर में जुड़ा रखे है जो कि यहाँ के स्थाई निवासी है ही नहीं और वर्तमान में 250 से 300 लोगो के नाम वार्ड 21 में फर्जी तरीके से जुड़वांऐ है जिनकी जाँच कर भौतिक सत्यापन कर के बी.एल.ओ. ओर भाजपा के एजेंडों पर कार्यवाही की जाए ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान विवाद की स्थिति न बने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। इस अवसर पर राहुल व्यास, आयुष्मान पाटीदार, कलीम अशरफी, लाखनसिंह भाटिया, हिमांशु नागोर, सतीश सोलंकी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय