Posts

गरीब छात्रों के राशन में की गई हेरा-फेरी, शासन द्वारा दिए गए राशन वितरण मे किया फर्जीवाडा !

Image
सोनकच्छ।   सरकार जहाँ ऐसे कठिन, विषम परिस्थिति में गरीब परिवारों व राशन मुहाईया करने के लिए हर जिले, तहसील व ग्रामीण स्तर पर राशन वितरण करने के लिए अधिकारियों की नियुक्त किये गये है ताकि गरीब बच्चों को मध्याहन भोजन प्राप्त हो सके।  गांव गंजपुरा में शा. प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को मध्यान्ह भोजन करवाए जाने हेतू लॉक डाउन के तहत स्कूल बंद होने के कारण शा. प्राथमिक विद्यालय गंजपुरा ने पूजा स्वयं सहायता समूह द्वारा गंजपूरा में मध्यान भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यक्ष पति अजय पिता दयाराम ने छात्रों के घर-घर जाकर राशन बाटा था, जिसमें मुख्यत: गेहूं 3 किलो व चावल 300 ग्राम प्रति छात्र के हिसाब से बाटना था जो उक्त मात्रा भी कम दी गई है। वही गंजपूरा निवासी भवानी शंकर, राजाराम, सुरेश, लाखन, प्रकाश, अनोखी लाल, लोकेश, ओमप्रकाश, गोपाल, दिलीप आदि छात्रों के पालकों द्वारा इसका विरोध किया गया और बताया कि यहां गेहूं जो अजय के द्वारा बाटा जा रहा है, खाने लायक नहीं है इसमें कंकड़, पत्थर, सूखे नीम की पत्ती व (घेसा) कचरा है यहां हमें नहीं चाहिए तो अजय ने कहा कि जिसको लेना है, लो वरना मत लो जिसको

देवास में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, नये 3 कोरोना पॉजीटीव, आंकड़ा पंहुचा 18

Image
  देवास। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले में हुई सर्वप्रथम मौत जो कि इकबाल नामक व्यक्ति की थी, के परिवार में पानीगांव में क्वारेंटाइन किया गया था। आज आई एक सूची में दो पॉजिटीव मरीजों के नाम पानीगांव से ही है। कोरोना से संक्रमित मरीजों में मुमताज तथा शानम नामक दो मरीजों के नाम शामिल हैं। जबकि एक अन्य मरीज देवास शहर के सम्यक विहार का है। मरीज का नाम भूरेलाल बताया जा रहा है। इनकी मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिलें में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 तक पंहुच गया है। जिसमें 5 लोगों की अभी तक मृत्यृ हो चुकी है। पानीगांव के दोनो कोरोना संक्रमित मरीज मृतक इकबाल के परिवार से बताये जा रहे हैं।  आंकड़ों की दर में हो रही लगातार वृध्दि को देवास की जनता अब भी सामान्य समझ रही है। प्रशासन के अनेक अनुनय विनय के बाद भी रोड़ सायं काल और सुबह जल्दी रोड़ पर आकर भ्रमण करने लगते हैं। साथ ही इनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जाता । ऐसे में संक्रमण का खतरा लगातार देवास में बढ़ता जा रहा है।  उधर अस्पताल में भर्ती मरीजों पर भी ध्यान नही रखा जा

लॉकडाउन में आपातिक कार्यों के लिए आवागमन अनुमति की प्रक्रिया

Image
देवास / राज्य शासन द्वारा नागरिकों/ संस्थाओं से जिले के भीतर, प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में एवं प्रदेश के एक जिले से अन्य राज्य में आवागमन की अनुमति प्राप्त करने के लिए ई-पास की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने समस्त जिला कलेक्टरों और जिला पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं।           निर्देशानुसार अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रदाय में सहभागी व्यक्तियों/ संस्थाओं को जिले के भीतर आवागमन के लिये पृथक से पास/ अनुमति-पत्र प्राप्त किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जब ऐसे व्यक्ति/ संस्था के प्रतिनिधि जिले के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं, तो उनसे सामान्य पूछ-ताछ/परिचय-पत्र (जैसे- कार्यालय का आईकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, अन्य कोई कार्ड आदि) देखने के बाद समाधान होने या उन्हें गंतव्य स्थान के लिये प्रस्थान करने दिया जाए। इस व्यवस्था को करने के लिए जिला कलेक्टर स्वयं स्थानीय आवश्यकताओं ओर कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देश के तारतम्य में अधिकृत होंगे।            प्रदेश में एक जिले से द

2 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजो की संख्या और बढ़ी , 1 हाटपिपल्या और 1 देवास शहर 

Image
देवास। देवास में एक ही दिन आये 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजो के कोरोना संक्रमण के कारण लोगो मे हड़कंप मच गया है। अब यह संख्या 15 हो गई है। इसमे 4 लोगो की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार हाटपिपलिया की एक महिला आयशा उम्र 25 वर्ष तथा देवास नाहर दरवाजा क्षेत्र के एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वृद्ध का नाम लाल सिंह बताया जा रहा है। इस प्रकार अब देवास जिले के कुल मरीजो की संख्या 15 हो चुकी है। ज्ञात हो कि अभी तक भेजी गई सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नही है। आने वाले समय मे और भी रिपोर्ट्स आने की सूचना है। हालांकि इन रिपोर्ट्स में आसपास के कई जिलों के प्रकरणों सैंपल भी हैं। इतनी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद आम नागरिक स्थिति की गंभीरता को नही समझ रहे हैं। अधिकतर लोग बाहर घूमकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।  आज आये प्रकरण में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति गुलरेज ने अमलतास हॉस्पिटल में आइसोलेशन के दौरान बाहर खड़े होकर वीडियो बनाया था। जिससे उसके आसपास संपर्क में आये लोगो को भी संक्रमण हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासन एयर स्वास्थ्य विभाग को कड़ा रुख करना पड़ेगा। कई लोगो को लापरवाही की सजा भुगतना प

देवास अलर्ट पर ! एक ही दिन में कई पॉजिटिव बढ़े, संख्या हुई 13, जिसमे 4 की हुई मौत

Image
देवास। देवास जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृध्दी हो रही है। अब देवास जिले में कोरोना पॉजीटीव मरीजों का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है।  पिछले दिनों हाटपिपलिया के कोरोना पीड़ित मृतक इकबाल मंसूरी की माता बानो बी का निधन हो गया था। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ में इकबाल मंसूरी के पुत्र गुलरेज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पीठा रोड निवासी जाकिर उद्दीन, रघुनाथपुरा निवासी महिला नूर बेगम, नई आबादी निवासी हीरालाल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  जिला में कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या अब 13 हो गई है जिसमें 4 की मौत हो चुकी है। चार मौतों में इक़बाल , बानो बी, भूरे खां तथा नूर बेगम के नाम है। हाटपिपलिया के कोरोना पीड़ित मृतक इकबाल मंसूरी तथा उनकी माता बानो बी और नूरबेगम का  निधन पूर्व में हो गया था। वही आज भूरे खा की मृत्यु हुई है जिसे  संभवतया विभाग देवास की बजाय इंदौर में गिनती कर रहा है  ।  सभी आंकड़े देवास जिले के हैं किन्तु इनमे से प्रशासन देवास में किसे देवास गिनती में रखता है किसे नहीं, यह प्रशासन पर और स्वास्थ्य विभाग पर निर्भर करता है।     

कमलनाथ सरकार का कमाल एक लाख पात्र श्रमिक अपात्र सहायता राशि से हो गये वंचित:- विजयवर्गीय

Image
देवास । राष्ट्रीय श्रमिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि कमलनाथ सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण मध्य प्रदेश के संनिर्माण श्रमिक को पोर्टल पर पात्र पंजीयन को अपात्र की श्रेणी में डालने  से कोरोना वायरस संक्रमण के समय एक लाख श्रमिकों को मिलने वाली  शिवराज सिंह सरकार की सहायता राशि ₹1000 से वंचित रहना पड़ रहा है । देवास मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत वर्ष 2019 20 21 22 23 और 24 तक के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सहायता विषय तथा मंडल के पोर्टल पर पात्र निर्माण श्रमिकों को अपात्र दर्शाया जा रहा है जिससे प्रदेश के 100000 से भी ज्यादा निर्माण श्रमिकों के परिवार  इस कोरेना वायरस संक्रमण  में मिलने वाली सहायता राशि से वंचित हो गये हैं । मुख्यमंत्री जी को यह  जानकारी देते हुए बताया गया कि  मध्य प्रदेश की कमलनाथ की सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवक और युवतियों  को अल्पकालीन प्रशिक्षण , बेरोजगारी भत्ता देकर कार्य पर लगाया गया था ।  इस सत्यापन कार्य के दौरान  जिले के कलेक्टर के दबाव में नगर निगम और नगरीय निकाय के कर्मचारियों ,जनपद प

जिले में बढ़े कोरोना संक्रमित प्रकरण, आठवां मामला आया सामने, वृध्द की मौत ! आखिर प्रशासन क्यों छुपा रही हैं आंकडे़ ? 

Image
देवास । प्रशासन द्वारा कोरोना की जानकारी के लिए रोजाना हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से आंकडे़ मिडिया को उपलब्ध करवायें जाते हैं। इन आंकड़ों में समस्त प्रकार की जानकारी होती है। जिसमें कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या, कोरोना से मृत मरीजों की संख्या आदि होती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों में असंमजस की स्थिति बनी हुई है। मिडिया बुलेटिन में आंकड़ें देखें जाएं तो पिछले दिनों देवास में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 है तथा अन्य को इन्दौर के आंकड़ों में जोड़कर बताया जा रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इन मरीजों का उपचार इन्दौर के अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि इनमें से एक मरीज अमलतास अस्पताल देवास में भर्ती है। उक्त मरीज ने प्रशासनिक अधिकारियों और मिडिया को फोन कर अस्पताल के लापरवाही वाले ईलाज की सूचना भी दी लेकिन अधिकारियों के सिर में जूं तक नही रेंगी।   इस प्रकार लापरवाही से ही लोग घबरा रहे हैं। आंकडों में इस प्रकार के व्यवस्थीकरण से काफी अंसमजस की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के आंकड़ों में यह आंकड़ा 8 हो चुका है। जानकारी अनुसार हाटपिपल्या निवासी भूरे