कमलनाथ सरकार का कमाल एक लाख पात्र श्रमिक अपात्र सहायता राशि से हो गये वंचित:- विजयवर्गीय


देवास । राष्ट्रीय श्रमिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि कमलनाथ सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण मध्य प्रदेश के संनिर्माण श्रमिक को पोर्टल पर पात्र पंजीयन को अपात्र की श्रेणी में डालने  से कोरोना वायरस संक्रमण के समय एक लाख श्रमिकों को मिलने वाली  शिवराज सिंह सरकार की सहायता राशि ₹1000 से वंचित रहना पड़ रहा है ।

देवास मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत वर्ष 2019 20 21 22 23 और 24 तक के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सहायता विषय तथा मंडल के पोर्टल पर पात्र निर्माण श्रमिकों को अपात्र दर्शाया जा रहा है जिससे प्रदेश के 100000 से भी ज्यादा निर्माण श्रमिकों के परिवार  इस कोरेना वायरस संक्रमण  में मिलने वाली सहायता राशि से वंचित हो गये हैं । मुख्यमंत्री जी को यह  जानकारी देते हुए बताया गया कि  मध्य प्रदेश की कमलनाथ की सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवक और युवतियों  को अल्पकालीन प्रशिक्षण , बेरोजगारी भत्ता देकर कार्य पर लगाया गया था ।

 इस सत्यापन कार्य के दौरान  जिले के कलेक्टर के दबाव में नगर निगम और नगरीय निकाय के कर्मचारियों ,जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों से सत्यापन कार्य करवाया गया । इनके द्वारा किए गए सर्वे में गलत जानकारी देकर निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन वर्ष 2019 20 21 22 23 और 24 तक पात्र है  अपात्र घोषित की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जबकि इनके पंजीयन जारी किए जाने से पूर्व ही इनका सत्यापन किया जाता है । परिणाम स्वरूप आज पूरे मध्य प्रदेश के लाखों पात्र श्रमिकों को कमलनाथ सरकार की दमनकारी नीतियों ने मध्य प्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पोर्टल पर अपात्र बनाकर डाल दिया गया है । इस गलती और गलत सर्वेक्षण से पात्र श्रमिक  निर्माण श्रमिक मंडल से मिलने वाली सहायता से वंचित हो रहा है ।

 पोर्टल पर गलत जानकारी डालने के कारण उन्हें एक ₹1000 की सहायता ,मिलने वाला राशन चाय, विवाह सहायता,मृत्यु अंत्येष्टि सहायता से आज वह निर्माण श्रमिक वंचित किया गया है ।  

सर्वे में गलत जानकारी देकर निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन वर्ष 2019 ,20,21 ,22, 23, 24 तक  पंजीकृत पात्र है अपात्र घोषित किए गये हैं ।

            उन्हें इस संकट की घड़ी में पोर्टल पर पात्र मानते हुए लाभ जारी किया जाना चाहिए । लोकेश विजयवर्गीय ने इस संबंध मे विधायक गायत्रीराजे पवार को भी जानकारी देकर अपात्र घोषित श्रमिकों को तुरंत पात्र करवाने की मांग की जिस पर विधायक द्वारा शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई मुख्यमंत्री श्री चौहान से करवाने का आश्वासन दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?