2 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजो की संख्या और बढ़ी , 1 हाटपिपल्या और 1 देवास शहर 


देवास। देवास में एक ही दिन आये 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजो के कोरोना संक्रमण के कारण लोगो मे हड़कंप मच गया है। अब यह संख्या 15 हो गई है। इसमे 4 लोगो की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार हाटपिपलिया की एक महिला आयशा उम्र 25 वर्ष तथा देवास नाहर दरवाजा क्षेत्र के एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वृद्ध का नाम लाल सिंह बताया जा रहा है। इस प्रकार अब देवास जिले के कुल मरीजो की संख्या 15 हो चुकी है। ज्ञात हो कि अभी तक भेजी गई सभी सैम्पल की रिपोर्ट आई नही है। आने वाले समय मे और भी रिपोर्ट्स आने की सूचना है। हालांकि इन रिपोर्ट्स में आसपास के कई जिलों के प्रकरणों सैंपल भी हैं। इतनी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद आम नागरिक स्थिति की गंभीरता को नही समझ रहे हैं। अधिकतर लोग बाहर घूमकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। 
आज आये प्रकरण में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति गुलरेज ने अमलतास हॉस्पिटल में आइसोलेशन के दौरान बाहर खड़े होकर वीडियो बनाया था। जिससे उसके आसपास संपर्क में आये लोगो को भी संक्रमण हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासन एयर स्वास्थ्य विभाग को कड़ा रुख करना पड़ेगा। कई लोगो को लापरवाही की सजा भुगतना पड़ेगी।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?