Posts

अभिभाषक मालवीय ने कोरोना योध्दाओं का सम्मान कर मनाया जन्मदिवस 

Image
देवास । अभिभाषक राजेन्द्र मालवीय ने अपना जन्मदिवस कोरोना संकट काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर मनाया। अभिभाषक राजेन्द्र कुमार मालवीय  ने अपने जन्मदिन  के अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग एमजी अस्पताल  से सी. एम. ओ.  जे. एस एस.  मालवीय व स्टाफ, अमलतास अस्पताल के प्रबंधक विजय जाट व स्टाफ तथा जिले में कोरोना के मरीजो का ईलाज करने वाले डॉक्टर अश्विन सोनगरा,  पुलिस विभाग से सिविल लाइन थाना के प्रभारी विजेन्द्रसिहं सोंलकी व स्टाफ, समाज सेवी प्रदीप चौधरी तथा नगर निगम के कर्मचारीगण आदि कोरोना योध्दाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तत्पश्चात्  केक काटकर सभी के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बबीता शर्मा ,मीना भालवकर अनिता जायसवाल, तारा प्रजापति, अनिता जैन अभिभाषक, राजेश जयसवाल, अभिभाषक आशिष शर्मा, शिवनारायण मालवीय,  धर्मेन्द्र रेनिवाल, हंसराज मालवीय, राजेश निमामा, बाबुलाल चौधरी आदि ने श्री मालवीय को जन्मदिन की बधाई दी।

नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपीगण को  3 -3 साल की सजा व कुल रु4000 जुर्माना

Image
  न्यायालय विशेष  न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपीगण गणेश नायक पिता विक्रम नायक आयु 19 वर्ष तथा विनोद नायक पिता देवी सिंह नायक आयु 22 वर्ष निवासीगण वार्ड क्रमांक 1नई आबादी मक्सी जिला शाजापुर को धारा 363 भा.द.सं. में 3-3  वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 -2000 रूपये  के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  उक्त अर्थदण्ड अदा न करने पर 6 -6माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भी  भुगताया जाएगा। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर ₹4000 प्रतिकर स्वरूप पीड़िता को  उसके वैध संरक्षक के माध्यम से अपील अवधि उपरांत अपील ना होने की स्थिति में प्रदान किए जाएंगे।  देवेंद्र मीणा विशेष लोक अभियोजक एवं डीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  दिनांक 4/9/2018 को सुबह साढ़े 12 बजे जब पीड़िता अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी उस समय आरोपी गणेश उसे बहलाफुसला कर शादी करने का कहकर एक टवेरा में ड्राइवर के साथ भगा कर ले गया था। कुछ लोगो ने देखकर उसका पीछा कर टवेरा रुकवाई और पीड़िता को नीचे उतारा।आरोपी गणेश व् टवेरा का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गए थे। घटना की रिपोर्ट थाना

हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन  ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया अनोखा प्रदर्शन

Image
Sonkatch, Vijendra Malviya:   अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संगठन ने एसडीएम कार्यालय के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को सौंपा। कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से मिलने वाली तुलाई पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग हेतु स्थानीय हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन द्वारा  24 जून को माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को सौंपा था। जिसके बाद मांगे पूरी नहीं होने पर बीती 1 जुलाई से हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन हड़ताल पर है। तब से ही सोनकच्छ मंडी भी बंद है। आपकों बता दें हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया है। मांगों के पूर्ण न होने  तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। 

उप स्वास्थ्य केंद्र जसमिया (टोंकखुर्द) में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया गया

Image
टोंकखुर्द। उप स्वास्थ्य केंद्र जसमिया (टोंकखुर्द) में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत एम.ओ.डॉ रामपाल सुनवानिया साहब ने की, सीमा वर्मा (अध्यापिका) का अतिथि के रूप में सम्मान किया गया इसी कार्यक्रम के साथ ही कोविड-19 के अन्तर्गत कोरोना जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया  ग्राम जसमिया में कुल 60 लोगों के सेम्पल भी लिये गये कार्यक्रम में एम.ओ. डॉ.रामपाल सुनवानिया,डॉ.सुधा तिवारी, जयपालसिंह राणा, अरुण बैरागी,ए.एन.एम.कल्पना दास, ज्योति यादव, जयश्री बौराड़े, आशा टीना मालवीय, सहायिका पवित्रा वर्मा, ग्राम पंच रणजीत मालवीय,  पंकज शर्मा (समाजसेवी), चौकीदार सन्तोष यादव तथा ग्रामीण जन उपस्थिति थे। आभार आशा कार्यकर्ता टीना मालवीय ने माना।  

Video | Dewas News- टोंकखुर्द में राशन की सेटिंग- आखिर कहां से सरपंच के घर तक आ गया गरीबों का राशन ?

Image
देवास/ टोंकखुर्द । कोरोना काल में सरकार ने गरीबों तथा अप्रवासी लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की थी। जिसे व्यवस्थित तरीके से गरीब तथा जरुरतमंदों तक शासकीय कर्मचारियों तथा अधिकारियों द्वारा पंहुचाना था। लेकिन इन्हीं शासन के जिम्मेदारों के कारण गरीबों को मिलने वाले राशन में अनियमितता सामने आ रही है। टोंकखुर्द में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें गरीबों को विभिन्न पंचायतों के द्वारा मिलने वाला राशन अमोना के सरपंच प्रतिनिधि के घर पर मिला है। हां सरपंख् प्रतिनिधि के घर से लगभग 35 क्विंटल अनाज जब्त किया गया। अनाज कुल 45 क्विंटल होना बताया गया है लेकिन 10 क्विंटल अनाज पूर्व में वितरित किया जा चुका है। इसके बाद बचा हुआ अनाज अमोना के सरपंच प्रतिनिधि के निज निवास से मिला। उक्त अनियमितता को उजागर करने में जनपद उपाध्यक्ष पवन चावड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जब यह राशन शुक्रवार को ग्राम अमोना के सरपंच प्रतिनिधि के निज निवास से विभिन्न लोगों को वितरित किया जा रहा था। उसी दौरान जनपद उपाध्यक्ष वहां पंहुचे और अनाज वितरण में हो रहे इस कारनामे को उजागर किया। इस संबंध में उपाध्यक्ष ने नौकरशाहों पर गंभ

Dewas| कोरोना पॉजीटिव महिला के घर आई लाड़ली लक्ष्मी, जिले में पहला मामला

Image
देवास। एक तरफ कोरोना ने विश्व भर में त्राहिमाम मचा रखा है वहीं दूसरी ओर देवास जिले में आज पहला मामला कोरोना का ऐसा आया है जिसमें कोरोना से पॉजीटिव महिला ने एक नन्ही बालिका को जन्म दिया है। आपको बता दें उक्त महिला देवास के अमलतास अस्पताल में कोरोना से संक्रमित होने पर भर्ती की गई थी । जिसके बाद उनका ईलाज गर्भावस्था तथा कोरोना दोनों का चल रहा था। नन्ही गुड़िया का जन्म सामान्य प्रक्रिया से ही हुआ है। वहीं बच्ची के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लैब में पहुचाई गई हैं। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई हैं। संभवत : जिले में पहला ऐसा मामला सामने आया है। अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट द्वारा बताया गया की आज अमलतास हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव महिला निवासी देवली की नार्मल डिलेवरी सफलता पूर्वक की गई।नवजात शिशु का कोरोना सेम्पल भेजा गया। माँ व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है महिला के परिजनों ने दिया अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धन को धन्यवाद।स्त्री रोग विभाग के डॉ गणेश मुले व डॉ प्रीति मेहता दृवारा मरीज को भर्ती किया गया था । कोरोना पॉजीटिव महिला के घर आई लाड़ली लक्ष्मी, जिले

नगर निगम टीम द्वारा शहर में घर-घर उपलब्ध कराएंगे पौधे, वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ होगा माताजी की टेकरी से

Image
कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिलेवासियों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाए तथा उसे संरक्षित भी करे देवास/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में “हरा-भरा, मेरा देवास” अभियान के तहत एक माह तक चलने वाले वृहद पौधरोपण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।  बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले को हरियाली से भरपूर करने के लिए जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस अभियान के तहत एक माह में 01 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अभियान में सभी की सहभागिता महत्वपूर्ण है। सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाएंगे। अभियान की शुरूआत शनिवार 11 जुलाई को सुबह 8.30 बजे माताजी की टेकरी पर पौधरोपण करके की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।      बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि देवास जहां दो देवियों (मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा) का वास है, यह स्थान धार्मिक रूप से समृद्धशाली है अब इसे प्राकृतिक रूप से भी समृद्ध बनाना हमारा लक्ष्य ह

प्रधानमंत्री के मंच की बातें बड़ी-बड़ी, मांगे पूरी नही होने पर करेंगे रोड़ जाम  !

Image
झुग्गी बस्तियों सहित अन्य समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन     देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली बिलों की समस्या, झुग्गी बस्तियों की समस्या सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा।    कांग्रेस नेता श्री चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हो देरी के लिए अधिकारी जिम्मेदार है,कहीं न कहीं इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही हैं। बिना रिडिंग के भारी भरकम बिल गरीब लोगोंं को दिए जा रहे है। जिस कारण लोग अपने बिल नही भर पा रहे है। प्रदेश सरकार द्वारा तीन माह के बिजली बिल माफ किए जाना चाहिए। झुग्गी बस्तियों में बारिश के दिनों में काफी गंदगी पसरी पड़ी रहती है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित होता है। उक्त स्थल पर नियमित साफ-सफाई होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, इम्तियाज शेख, रोशन रायकवार, वसीम हुसैन, खलील शेख, गोवर्धन देसाई, छोटू सिंह सोलंकी, डॉ. गजेंद्रसिंह तोमर, राजेश राठौर, श्रीराम साहनी, कलाबाई चौधरी, चमेली बाई यादव, नारायण सिंह ठाकुर, कृष्णकांत यादव, मोतीलाल मालवीय मधुर, मनीष मालवीय, बाबूलाल पथरोड़

दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अस्पताल, परदेशीपुरा चौराहा स्थित वर्मा नर्सिंग होम का मामला

इंदौर ।  जिले में कोरोनावायरस के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। परदेशीपुरा चौराहा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। सांवरे और देपालपुर में भी काेरोना के नए मरीज सामने आए है। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 44 नए मरीज मिलने से इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5087 हो गई है। गुरुवार रात आई कोरोना रिपोर्ट के अनुसार सांवेर के पुवाल्डा हप्पा और अर्जुन बड़ौद में दो-दो कारोना मरीज मिले है। वहीं देपालपुर के वार्ड-5 में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा पिपलियाराव, आदर्श मोहल्ला, गांव भगोरा, सिंगापुर टाउनशिप, तलावलीचांदा, श्रीराम कॉलोनी एमआर-9, महल वाटिका, बेलमोंट पार्क, निरंजनपुर और खजुरिया जैसे नए क्षेत्रों में भी कोरोना का एक-एक मरीज मिला है।  इसके अलावा बजरंग नगर में 5, काछी मोहल्ले में दो, छाटी ग्वालटोली में 3, नंदानगर में दो, गौरी नगर में 2 और शिवाजी नगर में रहने वाले तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह वह क्षेत्र हैं जहां दो दिन पहले नए मरीज मिले थे

23वीं राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता-प्रदर्शनी में कलाकुम्भ के सदस्यों के छायाचित्र चयनित

Image
  देवास। गुजरात राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 23वीं राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता-प्रदर्शनी 2019-20 में देवास के फोटोग्राफी समूह कलाकुम्भ के सदस्यों के छायाचित्रों का चयन हुआ है।  इन छायाचित्रों को अकादमी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया गया।  इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय था महात्मा गाँधी का जीवन और दर्शन।  इसके अंतर्गत ब्लैक एंड व्हाइट तथा कलर श्रेणी में कलाकुंभ के सदस्यों द्वारा प्रेषित स्वावलंबनी चरखा, राष्ट्र धर्म एवं पूर्ण स्वराज शीर्षक के छायाचित्रों का चयन हुआ।  उत्कर्षा सोनी के स्वावलंबन शीर्षक के छायाचित्र को सांत्वना पुरस्कार मिला।  इस छायाचित्र को कैटलॉग के आवरण पर भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।   

जिले के 07 पाजीटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से दी गई छुटटी, एक्टिव मरीजों की संख्या 27

Image
जिले में अब तक कुल 207 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है देवास / कोविड-19 कोरोना के पाजीटिव मरीजों का अमलतास अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। गुरुवार को 07 मरीजों की कोरोना मुक्त होने पर अस्पताल से छुटटी कर दी गई। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन विशेष रूप से कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले सहित अमलतास अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और सभी परिचितों को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी।       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर 07 मरीजों को अस्पताल से छुटटी दी गई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के 07 पाजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अमलतास अस्पताल के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. अश्विन सोनगरा और उनकी टीम द्वारा निरंतर प्रयासरत रहकर इनका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि प्