Dewas| कोरोना पॉजीटिव महिला के घर आई लाड़ली लक्ष्मी, जिले में पहला मामला



देवास। एक तरफ कोरोना ने विश्व भर में त्राहिमाम मचा रखा है वहीं दूसरी ओर देवास जिले में आज पहला मामला कोरोना का ऐसा आया है जिसमें कोरोना से पॉजीटिव महिला ने एक नन्ही बालिका को जन्म दिया है। आपको बता दें उक्त महिला देवास के अमलतास अस्पताल में कोरोना से संक्रमित होने पर भर्ती की गई थी । जिसके बाद उनका ईलाज गर्भावस्था तथा कोरोना दोनों का चल रहा था। नन्ही गुड़िया का जन्म सामान्य प्रक्रिया से ही हुआ है। वहीं बच्ची के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लैब में पहुचाई गई हैं। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई हैं। संभवत : जिले में पहला ऐसा मामला सामने आया है।



अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट द्वारा बताया गया की आज अमलतास हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव महिला निवासी देवली की नार्मल डिलेवरी सफलता पूर्वक की गई।नवजात शिशु का कोरोना सेम्पल भेजा गया। माँ व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है महिला के परिजनों ने दिया अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धन को धन्यवाद।स्त्री रोग विभाग के डॉ गणेश मुले व डॉ प्रीति मेहता दृवारा मरीज को भर्ती किया गया था ।


कोरोना पॉजीटिव महिला के घर आई लाड़ली लक्ष्मी, जिले में पहला मामला https://bharatsagar.in/?p=1361


डॉक्टर एवं स्टॉफ के दृवारा मरीज का इलाज एवं देखभाल बहुत अच्छी तरह से किया गया बच्चे को अभी एन आई सी यू में इलियास खान व राकेश पटेल द्वारा रखा गया है नर्सिग स्टॉफ इचार्ज रेखा निगम श्वेता श्रीवास्तव कविता प्रजापत मीना दृवारा मरीज की डिलेवरी की गई।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?