Posts

केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित  करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया

Image
  संजू सिसौदिया हाटपिपल्या   यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, एवं बागली विधानसभा अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, के नेतृत्व में आज मशाल जुलूस का आयोजन किया गया इस  पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  कान्हा मिस्त्री, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष बंटी गरोठिया, राजकिशोर जयसवाल, मनोहर भाटिया, श्याम जमोड़िया, पिंटू जमोड़िया, अर्जुन पटेल अंकित जैन रविन पटेल,भरत भीलवाड़ा शैलेंद्र राजावत, आदि कार्य करता मौजूद रहे। केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पारित  करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसान बिल के कारण देश भर के किसान नाराज व आंदोलित है यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, ने बताया कि यदि किसान बिल वापस नही लिया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया  रोजगार मैले का आयोजन

Image
  देवास  बेरोजगार व्यक्तियो को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया  रोजगार मैले का आयोजन किया जाता है! इसी को ध्यान में रखते हुए देवास में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवीका मिशन द्वारा  देवास में भी रोजगार मेंले का आयोजन किया गया! जो विकास खण्ड स्तर पर चलाया जाता है विकास खण्ड प्रबंधक द्धारा बाताया गया कि इस मेंले में बेरोजगार युवा युवतियो को तीन प्रकार से रोजगार उपलब्ध कराये जाते है!.    पहला प्राकर में कम्पनी में सिधे आवेदन कर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर पायेंगे दुसरे प्रकार में पहले ट्रेनिग दी जाती है उसके बाद रोजगार दिया जाता है व तिसरे प्रकार में स्वंय के रोजगार के लिए भी प्रशिक्षण करवाकर रोजगार दिलाया जाता है इसी उद्धेशय को लेकर मेंले  का आयोजन किया गया, जिसमें हम ज्यादा से ज्यादा शहरी व ग्रामिण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे जिससे वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके! इस रोजगार मेंले में कई दुर दुर से युवाओ ने आकर अपने आवेदन जमा किये देखिए पूरी खबर   

शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया

बागली से सवांददाता सत्येंद्र सोलंकी की रिपोर्ट देवास जिले की बागली तहसील में आदिवासी भाइयों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में पधारे मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उपस्तिथ पात्र अभ्यर्थी सचिनसिंह गरासिया,रोहीत चौधरी, तिलक राठौर,आशीष मण्डलोई, मनीष चौहान आदि उपस्थित थे पात्र अभ्यर्थीयो का कहना है कि पात्रता परीक्षा में पदों के वितरण में विसंगति बरती गई है।जहाँ एक ओर अंग्रेजी,गणित विषय को ही चार हजार से अधिक पद दे दिए गए है।वही सामाजिक विज्ञान में केवल 60 पद, बायोलोजी में केवल 50 पद ओर मात्रभाषा हिंदी में केवल 100 पद ही दिए गए है जो सम्मानजनक पद भी नही है जबकि सबसे ज्यादा क्वालीफाइ अभ्यर्थी इन्हीं सब्जेक्ट में है!इस पर अभ्यर्थियों के सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री का कहना है कि जितनी जरूरत थी उतने ही पद निकाले गए है एक ओर जहां पात्र अभ्यर्थियों भर्ती परीक्षा में सम्मानजनक पद की मांग कर रहे है वही दूसरी ओर शिक्षामंत्री का बयान निराशाजनक है . 

अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने शिक्षित बेरोजगारों को बैकलॉग पदों पर भर्ती एवं सेडमेप के माध्यम से संविदा भर्ती के लिये मुख्यमंत्री केे नाम दिया ज्ञापन

देवास। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद ने शिक्षित बेरोजगारों को बैकलॉग पदों पर भर्ती एवं सेडमेप के माध्यम से संविदा भर्ती के लिये जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि विभिन्न सरकारी विभागों में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी केे सैकडें पद प्रत्येक शासकीय विभाग में रिक्त पड़े हुए है। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों को शिक्षित बेरोजारों की भर्ती पिछले 8 से 10 वर्षो से नहीं की गई है। जिसके कारण कई विभागों मेें रिक्त पदों में भर्ती के विज्ञापन निकालेे जाते हैं परंतु व्यक्ति फार्म भरकर या इंटरव्यू परीक्ष देकर रिजल्ट का इंतजार करते रहते हैं परंतु परिणामों की घोषणा वर्षो तक नहीं होती। इसकेे बाद रिक्तियों को अगलेे विज्ञापन का बहाना देकर परिणाम शून्य हो जाता है। इस प्रकार शिक्षित बेरोजगार युवक वर्षो से भटक रहे हैं। भर्तीयां जानबूझकर नहीं की जा रही है। आज भी बैकलाग के पद रिक्त पड़े है उस पर शीघ्र भर्ती की जावे। सरकार द्वारा कुछ वर्षो से संविदा के पद पर कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा इंट्री आपरेटर की भर्ती सेडमेप के माध्यम से की जाती है, जिसके

डीजल चोरो पर की कार्यवाही,नेशनल हाईवे पर डीजल की लगातार बढ़ रही चोरी

Image
टोंक खुर्द//टोंककला रोहित सोलंकी-9827364049 नेशनल हाईवे पर डीजल की चोरी लगातार बढ़ रही है, हाईवे  के किनारे ढाबो पर रोड पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसा ही एक डीजल चोरी की घटना टोंककला चोकी के अंतर्गत दिनांक 23/09/2020  को हुई प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर टोंक कला चोकी प्रभारी कुसुम गोयल द्वारा डीजल चोर को पकड़ा गया । वाहन टाटा इंडिगो वाहन क्रमांक MP09CF5443 की चेकिंग करने पर उक्त गाड़ी कलमा AB रोड पर डीजल से भरे हुवे 3 एवं 2 खाली जार एवं डीजल निकालने के लिए नली बरामद की गयी उक्त वाहन में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए है श्रवण उर्फ़ कर्रा बघेल पिता घनश्याम बघेल उम्र २२ वर्ष निवासी यशवंतनगर बालगड देवास एवं शेरसिंह पिता भगवत सिंह उम्र 31 वर्ष जाति  गोण निवासी लाहेरी जेदित जिला सीहोर को वहां सहित गिरफ्तार किया गया आरोपियों को जेल भेज दिया गया है उक्त डीजल नेशनल हाइवे  रोड चिड़ावद से  गाड़ी क्रमांक MP 09 HH 6335 सारंगपुर से महाराष्ट्र की ओर जा रही से चोरी किया गया था। इस घटना टोंककला चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ,संजय निगम,कमल पटेल,राहुल मंडलोई की सराहनीय भूमिका रह

मजदूरों किसानों की समस्याओं  को लेकर, जीवनराज द्रविड़ के नेतृत्व में तहसीलदार को दिया ज्ञापन।

Image
सीहोर/जावर/ रायसिंह मालवीय                 जीवन राज द्रविड़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश विकास मोर्चा के द्वारा क्षेत्र के किसान मजदूर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जावर तहसीलदार को दिया ज्ञापन जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए एक माह पहले कुल्ली कला के किसान जो कि आत्महत्या कर ली थी आज दिनांक तक उनके घर कोई भी जिम्मेदार शासन प्रशासन का नुमाइंदा नहीं पहुंचा मजदूर को लेकर कोरोना से लेकर आज दिनांक तक 5 से 6 महीने से मजदूर अपने घर बैठा है कोई भी मजदूरी कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है महतवाडा में जिले का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नल जल योजना बंद पड़ी हुई है! जबकि कांग्रेसी सरकार में तीन करोड़ 90 लाख के मंजूरी स्वीकृत हो चुकी है खेड़ा पुरा मतवाला का वार्ड है जिसकी जनसंख्या पंद्रह सौ के लगभग है आज दिनांक तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने से आने वाले भविष्य को कोई भी पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है इसी प्रकार खेड़ा पर आजादी के 75 वर्ष बाद भी पक्की सड़क नहीं होने ग्रामीण परेशान होते नजर आते हैं इन सभी समस्याओं

जातिगत भेदभाव के खिलाफ बलाई महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Image
सतवास। बलाई महासंघ के तहसील देपालपुर में हुई घटना को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार सतवास के रीडर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि चटवाड़ा में महिला कमलाबाईं पति हिंदू सिंह की मौत हो गईथी। महिला की शवयात्रा को गांव के दबंगों द्वारा हथियारों के बल पर रास्ते में ही रोक दिया गया तथा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया।  घटना से क्षुब्ध होकर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में गांव के मुख्य मार्ग पर शव के साथ लगभग 9 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। किन्तु गांव के दबंगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए गालीगलौज व मारपीट की। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद थी किन्तु मूकदर्शक बनी हुई थी, पुलिस-प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। ज्ञापन में मांग की गई कि शवयात्रा को रोकने वाले दबंग लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष ओम भावसार ने किया। इनके साथ अनुसूचित जनजाति संगठन के बलराम पप्पू कर्मा, बलाई महासभा इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पलाश्या, डॉ. राजेश मनसोरे, बलाई संघ महिला विंग जिलाध्यक्ष सरिता मालवीय, तहसील अध्यक्ष श्यामलाल मनसोरे, केदार सावले

8 क्विंटल नकली मावा व पनीर,केक सहित आयसर ट्रक जप्त

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941,9399715340 सीहोर   म.प्र.शासन द्वारा अपमिश्रित एवं नकली खाद्य पदार्थो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में श्री उपेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, भोपाल झोन भोपाल के निर्देशानुसार मिलावट एवं धोखाधड़ी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुये  दिनांक 23.09.2020 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर ट्रक क्रमांक एमपी-07- जीए-6449 में नकली मावा लाया जा रहा हैं उक्त सूचना श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल थाना दोराहा को उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम.द्विवेदी के निर्देशन में थाना दोराहा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने दोराहा जोड़ से उक्त आयसर ट्रक को पकड़ा गया व ट्रक चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र यादव निवासी ग्वालियर का बताया । ट्रक मे भरे मावे के बारे मे पूछताछ करने पर मावा, पनीर की कुल 8 क्विंटल करीब होना बताया । ट्रक मे रखे मावा, पनीर एंव केक क

किसानों के विरुद्ध हुवे बिल पास व फसल बीमा राशि न मिलने पर काग्रेस  कार्यकर्ताओं ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Image
हाटपिपल्या  संजू सिसौदिया   जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक  पटेल के निर्देश पर देवास जिले के हाटपीपल्या मे ,केंद्र सरकार ने किसानों के विरुद्ध जो बिल पास किया एवं देवास जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि ना मिलने पर किसानों के साथ हुए भेदभाव को लेकर तहसील कार्यालय पर काग्रेंस जन के साथ जिला काग्रेंस अध्यक्ष अशोक पटेल व हाटपीपल्या ब्लांक काग्रेंस अध्यक्ष छगनलाल  मिस्त्री के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय कई कार्यकर्ता  मौजूद रहे,बंटी गरोठिया,भुज राम जाट,हारून मंसूरी, रामलाल मालवीय,मूकेश मालवीय,राजकिशोर जैसवाल, इस्माईल टेलर आदि कार्यकर्त्ता  मौजूद रहे। देखिये पूरी खबर https://youtu.be/uG_c5zTsW7Q

बीमा राशि नही मिलने से नाराज किसान  उतरे सड़क पर,दी आंदोलन की चेतावनी

Image
बागली  प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में दी गयी 2019 की बीमा राशि से बागली तहसील के कई  किसान वंचित रह गए है। जिसको लेकर आज क्षेत्र के किसानों ने बागली एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया की बागली,बेहरी, छतरपुरा, नयापुरा आदि हल्को में सैकड़ो किसानों को एक रुपए की भी बीमा राशी नही मीली है। जबकि पास के अन्य हल्कों में  बीमा राशि वितरण की गई। किसानों द्वारा एक हफ्ते में बीमा राशि देकर आर्थिक संबल प्रदान करने की मांग की है। एक हफ्ते में बीमा राशि नहीं मिलने पर तहसील कार्यालय के सामने किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी । देखे पूरी खबर      

देवास के औद्योगिक थाने की एक महिला सहित 30 नए कोरोना संक्रमित, 43 मरीज हुए कोरोना मुक्त

Image
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला देवास (म.प्र.)  कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 23 सितम्बर 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में )  विवरण संख्या  -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 30  -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0  -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 1209  -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 43  -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 1016  -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 174  -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 19 ◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) एक 45 वर्षिय पुरूष निवासी- सांरगपुर, जिला- राजगढ निवासी होने से राजगढ जिले में जोड़ा जायेगा।   ◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-  1.  पताः- वार्ड-08 करनावद, बागली ,देवास ,महिला ,उम्र 45 वर्ष  2.  पताः-वार्ड-03 खातेगांव , देवास , महिला ,उम्र 25 वर्ष  3.  पताः- चौ