जातिगत भेदभाव के खिलाफ बलाई महासंघ ने सौंपा ज्ञापन


सतवास। बलाई महासंघ के तहसील देपालपुर में हुई घटना को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार सतवास के रीडर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि चटवाड़ा में महिला कमलाबाईं पति हिंदू सिंह की मौत हो गईथी। महिला की शवयात्रा को गांव के दबंगों द्वारा हथियारों के बल पर रास्ते में ही रोक दिया गया तथा शमशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया। 




घटना से क्षुब्ध होकर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में गांव के मुख्य मार्ग पर शव के साथ लगभग 9 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। किन्तु गांव के दबंगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए गालीगलौज व मारपीट की। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद थी किन्तु मूकदर्शक बनी हुई थी, पुलिस-प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। ज्ञापन में मांग की गई कि शवयात्रा को रोकने वाले दबंग लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष ओम भावसार ने किया। इनके साथ अनुसूचित जनजाति संगठन के बलराम पप्पू कर्मा, बलाई महासभा इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पलाश्या, डॉ. राजेश मनसोरे, बलाई संघ महिला विंग जिलाध्यक्ष सरिता मालवीय, तहसील अध्यक्ष श्यामलाल मनसोरे, केदार सावले, रामदेव पंचोली, बलराम मालवीय, दिलीप परमार, देवीराम राठौर, रेवाराम हरियाले, हरिराम मंडलोई, कोदर कर्मा, चिंताराम भुसरिया, सुरेश मंडलोई, हीरालाल गोयल आदि उपस्थित थे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?