Posts

प्रेस वार्ता में नही कोई प्रेस नोट, जमीन की हेराफेरी पर पुलिस अधीक्षक की प्रेस वार्ता ?

Image
देवास। शहर में सुबह से ही पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियों पर हड़कंप मचा हुआ है। देर रात नगर निगम के अलग- अलग आवेदनों के आधार पर शहर के अलग-अलग थानों पर लगभग 17 प्रकरण दर्ज हुए। प्रकरणों को दर्ज करने के बाद ताबड़तोड़ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से कई लोगों को रात में ही उठा लिया गया पुलिस के अनुसार उनसे जानकारी ली जा रही है। किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा पुलिस ने अभी तक नही किया है और न ही कोई गिरफ्तारी को लेकर व्यक्तव्य दिया गया है। । इस मामले के बाद देवास बायपास पर कुछ लोगों द्वारा रोड़ तक जाम कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जाम करने वाले लोगों का कहना है कि जिन लोगों को पुलिस ने उठाया हैं वे किसान हैं और उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है।  इसी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दोपहर में एक प्रेस वार्ता ली लेकिन कुछ भी इस बारे में विश्लेषण नही दिया। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में की गई डेढ़ दर्जन कार्यवाहियों का उल्लेख कर यह भी कहा कि अभी भूमाफियाओं पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रेस वार्ता बिना प्रेस नोट के समाप्त कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ लोगों ने भोले भाले ल

समाजजन ने हर्षोल्लास से मनाया संत रविदास जन्मोत्सव !

Image
चल समारोह में राजनैनिक पार्टियों ने किया जोर शोर से स्वागत......वंदन....अभिनंदन

टोंककला चौकी पुलिस ने गौवंश से भरी बोलेरो जप्त की प्रकरण कायम कर आरोपियों को भेजा जेल ?

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी, 9827364049 गश्त के दौरान पुलिस चौकी स्टाफ को मक्सी से देवास जाने वाले लेन पर एक ढाबे के सामने संदेह हुआ कि एक बोलेरो पिकअप में गोवंश भरे हुए हैं। बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी69जी 0326 को रोककर चेक करने पर वाहन में 4 बैल गोवंश बांध कर निर्दयता पूर्वक भरे होना पाए गए। गाड़ी में बैलां के चारा पानी आहार की कोई व्यवस्था होना नही पायी गयी । वाहन चालक राजू डोडवे पिता शेरसिंह निवासी ग्राम भिलखेडी थाना जोबट जिला अलीराजपुर एंव साथी गण किशन पिता भीमसिंह निवासी ग्राम गुड़ा थाना जोबट जिला अलीराजपुर , अमरसिंह पिता मुलसिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम खिरिया जिला गुना के द्वारा बैलों को परिवहन करने के लिए खरीदी बिक्री के वैध दस्तावेज, कृषि ऋण पुस्तिका, अभिवहन अनुज्ञा पत्र, पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, प्रस्तुत नहीं किया बल्कि गोवंश को गुना से अलीराजपुर लगभग 500 किमी की दूरी तय कराते हुए गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2012 में निहित प्रावधानों का पालन नही करते हुए गोवंश को क्रूरतापूर्वक छोटी गाड़ी में भरकर परिवहन करने से आरोपियों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम एंव पशु क्रूरता अधिनियम की धारा

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस से अपराजिता अभियान- आत्मसुरक्षा के गुण सीखेंगी मध्यप्रदेश की बेटियां !

Image
  मध्यप्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्मसुरक्षा के गुण सीखेंगी। इसके तहत 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की छात्राओं को मार्शल आर्ट्स सिखाया जाएगा। संचालक, महिला-बाल विकास स्वाती मीणा नायक ने बताया कि 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस से अपराजिता अभियान शुरू करेगी।      प्रदेश के 311 विकास खंडों में उत्कृष्ट विद्यालय और चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियां जूड़ो, कराटे एवं ताइक्वांडों का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जाएगा।      प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं का टैलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी विकासखंडों में प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी और प्रत्येक विकासखंड से प्रथम 10 प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जिला

गश्त पर गये थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की हादसे मे कुए मे गिरकर हुई मौत !

Image
सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव में देर रात ट्रांसफार्मर से टकराकर स्काॅर्पियो कुएं में जा गिरी। इसमें सवार टीआई नीलेश परतेती और पुलिसकर्मी चन्द्र कुमार चौधरी की डूबकर मौत हो गई। छिंदवाड़ा निवासी टीआई  छपारा थाने में पदस्थ थे। वह अपने सहयोगी के साथ क्राइम जांच के सिलसिले में अपनी निजी गाड़ी से कान्हीवाड़ा के लिए निकले थे।  लौटते वक्त पौड़ी गांव के पास रात करीब ढाई बजे हादसा हो गया। शनिवार सुबह किसान उमराव अपना खेत देखने आया, तो उसे कुएं में स्कॉर्पियो गिरी देखी। उसने फौरन पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची बंडोल पुलिस ने गाड़ी और दोनों शवों को बाहर निकलवाया।  जानकारी के अनुसार  जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा और आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी रात्रि गश्त पर थे। रात  लगभग 2 बजे गश्ती के दौरान उनकी गाड़ी ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इसके बाद सड़क के किनारे स्थित करीब 20 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। गाड़ी में थाना प्रभारी नीलेश परतेती और चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे। काफी कोशिशों के बाद भी वह कार से बाहर निकल नहीं पाए। पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कुएं में बाउ

माँ-बेटी ने अपने खेत से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या !

Image
जावर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुरावर के दुलीचन्द की पत्नी फुलकुँवर बाई उम्र 45 और रानी बेटी उम्र 19 ने किसी गम्भीर बात को लेकर खेत पर की आत्महत्या 

#शाजापुर में किसानों के सम्मान में कांग्रेस ने निकाली सम्मान यात्रा

Image
R B (सोनू)मीणा, शाजापुर  । कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाजापुर  के ट्राफिक पॉइंट से रैली के रूप में शाजापुर आजाद चौक पर थे जहां पर सभा के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम हुई है वही मोदी सरकार गाय गोबर एवं श्री राम के नाम पर राजनीति करती आ रही है एवं देश का युवा आज बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है लेकिन भाजपा को इस से कोई लेना-देना नहीं है । भाजपा को सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है । वही देश की जीडीपी लगातार गिर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । किसान आंदोलन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार 200 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया जो कि सरासर गलत है इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देवास में चोरों के हौसलों पर भारी पुलिस के हाथ ! ‘‘नेटवर्क’’ से खोल दी टॉवर चोरी की गुत्थी ? Heavy police hand over thieves in Dewas! Tower theft stolen from "Network"?

Image
- मोबाइल टावर की चोरी करने का पुलिस ने किया खुलासा  - 3 आरोपियों को लिया गिरफ्त में  - पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा  - टॉवर कंपनी के कर्मचारी बनकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम  - पुलिस ने सजगता से कुछ ही समय में आष्टा से चोरों को गिरफ्तार  राहुल परमार, देवास।  आपने अक्सर एटीएम में चोरी, घर में चोरी, गाड़ी की चोरी के बारे में सुना ही होगा लेकिन अगर कोई कहे कि मोबाइल नेटवर्क का टॉवर ही चोरी हो गया है तो यकीनन आश्चर्य तो होगा ही .....  देवास जिले में यह कारनाम भी चोरों ने कर दिखाया है। जी हॉ देवास जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक चोरी के खुलासे को प्रेस वार्ता कर पुलिस ने बताया है।  आरोपी कंपनी के कर्मचारी बनकर क्षिप्रा स्थित एक कालोनी में पंहुचे थे और चोरी को अंजाम दिया था। जहां उन्होने पूरे टॉवर को खोल दिया साथ ही उसमें लगे जनरेटर को भी ले उड़े। अगले दिन जब कंपनी के कर्मचारी पंहुचे तो मोबाइल का टावर गायब था। फिर क्या था कंपनी के आवेदन पर पुलिस ने सक्रियता के साथ टावर चोरों को बहुत की कम समय में धर दबोचा। उक्त मश्रुका की कीमत पुलिस द्वारा लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल प

#SeoniNews ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा !

Image
 जिले में ट्रेन का एक स्टापेज दिया जाए, फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन सौंपा !

बैल सुपुर्दगी का आवेदन न्यायालय ने किया खारिज ! मामला पशु क्रुरता का ...?

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी, 9827364049 टोकखुर्द न्यायालय ने एक फैसले में बैल सुपुर्दगी का आवेदन निरस्त कर दिया, आवेदक समोतीबाई की ओर से अधिवक्ता युनुस पटेल द्वारा जब्तशुदा पशुओं को सुपुर्दगी में लिए जाने बाबत न्यायालय में पेश किया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया । सुपुर्दगी नहीं किये जाने संबधी आपत्ति कर्ता तेज सिंह राजपूत की ओर से ली गई आवदेक समोतीबाई ने आवेदक के स्वामित्व के तीन बैल क्रय किये है जिनकी रसीद थाने में जमा है। बैल स्वयं के बताये गये। वहीं न्यायालय ने तर्क दिया की केस डायरी में पशु क्रय करने की जो रसीदें लगाई गई उनके अनुसार आवेदक समोतीबाई  एवं साथीगण के द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2021 को जिला राजगढ-ब्यावरा से पशु क्रय किये। जब्ती पत्रक अनुसार चौकी टोककला अंतगर्त राज होटल के सामने से दिनांक 11 फरवरी 2021 को शाम 6 बजे के आसपास पशुओं को जब्त किया गया। राजगढ़-ब्यावरा से चौकी टोककला की दूरी लगभग 150 किमी है। इस प्रकार आवेदक समोतीबाई और उसके साथियों द्वारा क्रय किये गये पशुओं को 24 घंटे के भीतर बिना रूके पशुओं को खाने पीने की व्यवस्था किये बिना क्रूरतापूर्वक  150 किलोमीटर की दूरी तय

VIDEO : अखिल भारतीय यादव महासभा का सम्मेलन में पहुंचे कई दिग्गज

Image
तरुण जैन की रिपोर्ट  सिवनी जिले की घंसौर में अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा यादव समाज का सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश सहित दिल्ली से यादव समाज की हस्तियो ने शिरकत की। सागर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष जगदीश यादव सहित सांस्कृतिक प्रकोष्ट दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष रूवी फोगाट ने अपने उद्बोधन में समाज को आगे ले जाने एक जुट होकर कार्य करने की बात कही साथ ही यादव समाज द्वारा अहीरी नृत्य  सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही समाज के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। यादव समाज द्वारा यह क्षेत्रीय पहला कार्यक्रम था जिसमे कई हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।