#SeoniNews ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा !

 जिले में ट्रेन का एक स्टापेज दिया जाए, फग्गन सिंह कुलस्ते को ज्ञापन सौंपा !




घंसौर तरुण जैन - 

ब्रॉडगेज संघर्ष समिति घंसौर ने अगन सिंह कुलस्ते इस्पात राज्य मंत्री को दिनांक 26/02/2021 दिन शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा जिसमें लेख किया है कि हम समस्त महाकौशल आदिवासी अंचल की जीवनी एवं मंडला जिले के लगभग 238 ग्रामों के लोग आप से घंसौर स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में 4 बिंदुओं पर ज्ञापन दिया

1. सिवनी जिले का तहसील घंसौर जो कि विकासखंड मुख्यालय होने के साथ-साथ क्षेत्र का प्रमुख व्यवसाय केंद्र है जहां से प्रतिदिन समीपस्थ आसपास एवं सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग लखनादौन मंडला मुख्य मार्ग से आने वाली जातियों के लिए घंसौर रेलवे स्टेशन के अलावा और कोई रेलवे स्टेशन आस पास नहीं है इसी प्रकार से कहानी धूमा एवं धनोरा क्षेत्र के नागरिक भी घंसौर आकर ही ट्रेन द्वारा आगे यात्रा करते हैं लगभग 120000 से अधिक आबादी ट्रेन और घंसौर के स्टेशन पर निर्भर है वैसे भी यह चित्र आर्थिक दृष्टि से इतना सुद्रण नहीं की यहां के लोग दूर जाकर यात्री ट्रेनों की सुविधा ले सकें

2. इस चित्र से बहुतायत रूप से मजदूर अन्यत्र प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश तमिलनाडु केरल गुजरात बंगाल आदि प्रदेशों लगभग सारे देश में रोजगार की तलाश में आना-जाना करते हैं अपनी आर्थिक समस्याओं और आवागमन की सुविधा के अभाव में चिकित्सकीय सेवाओं से भी वंचित रहते हैं

3.महोदय जी अनेक जिलों के बीच एकमात्र औद्योगिक नगरी के रूप में घंसौर की अपनी पहचान है यहां से 8 किलोमीटर की दूरी पर वर्तमान में 1200 मेगा मार्ट का थर्मल पावर प्लांट संचालित है जिसमें कार्य करने वाले लोग रोजाना घंसौर से आना-जाना करते हैं यहां ट्रेनों का स्टॉपेज से क्षेत्रीय विकास जुड़ा हुआ है पावर प्लांट के कारण यहां और भी अनेकों उद्योग संचालक एवं प्रस्तावित है

4. घंसौर स्टेशन वाणिज्य की दृष्टि पूर्व से की सबसे ज्यादा राजस्व के लिए जन्नत है तो इस कारण भी यहां ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाना आवश्यक है।

मंडला लखनादौन धूमा कहानी धनोरा शिकारा केदारपुर आदि लगभग 50 किलोमीटर परिधि और आसपास के क्षेत्र से जुड़े लगभग 238 ग्रामों की 120000 लोगों के लगभग आबादी को रेलवे सुविधा प्रदान करने वाला एकमात्र स्टेशन घंसौर है यहां पर समस्त यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

ज्ञापन देने ब्रॉडगेज संघर्ष समिति अध्यक्ष पंडित विजय तिवारी, वरिष्ठ भाजपाई दीपक अग्रवाल, जगजीत सिंह गुजराल, झामसिंह ठाकुर जनपद पंचायत अध्यक्ष रविंद्र परते, अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सुभाष यादव, भारत यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, मुकेश तिवारी, अनंत मरकाम सरपंच घंसौर, दिलीप सोनी,सुमित जैन,तरुण जैन सरकार, सुरेंद्र जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सौरभ जैन डंपी,मुकेश मेवाती, सचिन जैन, राज जैन,गोलू जैन,साहिल जैन, छोटू पटेल, अभय तिवारी, शनि बर्मन एवं सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी एवं ब्राडगेज की संघर्ष समिति के सदस्य रहे


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग