देवास में चोरों के हौसलों पर भारी पुलिस के हाथ ! ‘‘नेटवर्क’’ से खोल दी टॉवर चोरी की गुत्थी ? Heavy police hand over thieves in Dewas! Tower theft stolen from "Network"?




  • - मोबाइल टावर की चोरी करने का पुलिस ने किया खुलासा 
  • - 3 आरोपियों को लिया गिरफ्त में 
  • - पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा 
  • - टॉवर कंपनी के कर्मचारी बनकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम 
  • - पुलिस ने सजगता से कुछ ही समय में आष्टा से चोरों को गिरफ्तार 


राहुल परमार, देवास। आपने अक्सर एटीएम में चोरी, घर में चोरी, गाड़ी की चोरी के बारे में सुना ही होगा लेकिन अगर कोई कहे कि मोबाइल नेटवर्क का टॉवर ही चोरी हो गया है तो यकीनन आश्चर्य तो होगा ही ..... 

देवास जिले में यह कारनाम भी चोरों ने कर दिखाया है। जी हॉ देवास जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक चोरी के खुलासे को प्रेस वार्ता कर पुलिस ने बताया है। 

आरोपी कंपनी के कर्मचारी बनकर क्षिप्रा स्थित एक कालोनी में पंहुचे थे और चोरी को अंजाम दिया था। जहां उन्होने पूरे टॉवर को खोल दिया साथ ही उसमें लगे जनरेटर को भी ले उड़े। अगले दिन जब कंपनी के कर्मचारी पंहुचे तो मोबाइल का टावर गायब था। फिर क्या था कंपनी के आवेदन पर पुलिस ने सक्रियता के साथ टावर चोरों को बहुत की कम समय में धर दबोचा। उक्त मश्रुका की कीमत पुलिस द्वारा लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है। इनके अतिरिक्त इस चोरी में और भी लोगों के होने की जानकारी मिली है। 


    पुलिस के अनुसार आरोपियों के द्वारा कंपनी के कर्मचारी बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जमीन मालिक से भी आरोपियों ने कंपनी का कर्मचारी बनकर बात की । घटना की जानकारी लगने के बाद ही पुलिस ने सक्रियता से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रेस वार्ता में एसआई मलखानसिंह भाटी और एसआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त आरोपियों को पुलिस टीम ने आष्टा से पकड़ा है। साथ ही इनके पास से टॉवर और जनरेटर भी जब्त किया गया है। इस चोरी में और भी लोगों के होने की संभावना है। 


    बहरहाल चोरी का खुलासा तो हो गया लेकिन चोरों के हौसले कितने बुलंद है इस समाचार से आपको स्पष्ट हो जायेंगे ? कुल मिलाकर चोर पुलिस को उनकी कला का प्रदर्शन कर दिखाना चाह रहे थे कि वे कुछ भी चोरी कर सकते हैं लेकिन वे यह भूल गये थे कि पुलिस के हाथ भी बहुत लंबे होते हैं। मामले में जांच जारी है। पकड़े गये आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशने में पुलिस जुट गई है। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग