माँ-बेटी ने अपने खेत से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या !
जावर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुरावर के दुलीचन्द की पत्नी फुलकुँवर बाई उम्र 45 और रानी बेटी उम्र 19 ने किसी गम्भीर बात को लेकर खेत पर की आत्महत्या
जानकारी अनुसार पति दुलीचन्द अपनी बेटी और पत्नी को खेत मे इधर उधर ढूंढता रहा तभी अचानक दुलीचन्द की पत्नी बेटी पास के ही किसान के खेत पर स्थित एक पेड़ पर लटककर तड़पते हुए देखा पति ने तत्काल पत्नी और बेटी को पेड़ से निचे उतार कर जावर पुलिस को सूचना दी और तड़पती हुई माँ बेटी को आष्टा अस्पताल लेकर पहुँचे लेकिन रास्ते मे ही माँ बेटी ने दम तोड़ दिया था अस्पताल पहुँचे आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान जावर,टीआई मदन इवने सहित डोडी चौकी प्रभारी नवल सिंह बघेल, सब इंस्पेक्टर कृष्णा मण्डलोई सहित पुलिस जवान मौजूद थे जहाँ माँ बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया औऱ शव को परिजन के सुपुर्द कर मर्ग कायम किया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद सामने आ रहा है पोस्टमार्टम के तत्काल बाद आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान और जावर टीआई मदन इवने एवं एफ एस एल की टीम के साथ ग्राम मुरावर ग्राम के खेतों में पहुँच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया को कर जावर टीआई को उचित कार्रवाही के लिए निर्देशित किया आष्टा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मोहन सारवान ने बताया कि मामले की पुलिस सही जाँच कर घटना की जाँच कर वास्तविकता का पता कर आगे की कार्यवाही करेगी ।
Comments
Post a Comment