टोंककला चौकी पुलिस ने गौवंश से भरी बोलेरो जप्त की प्रकरण कायम कर आरोपियों को भेजा जेल ?



टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी, 9827364049

गश्त के दौरान पुलिस चौकी स्टाफ को मक्सी से देवास जाने वाले लेन पर एक ढाबे के सामने संदेह हुआ कि एक बोलेरो पिकअप में गोवंश भरे हुए हैं। बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी69जी 0326 को रोककर चेक करने पर वाहन में 4 बैल गोवंश बांध कर निर्दयता पूर्वक भरे होना पाए गए। गाड़ी में बैलां के चारा पानी आहार की कोई व्यवस्था होना नही पायी गयी । वाहन चालक राजू डोडवे पिता शेरसिंह निवासी ग्राम भिलखेडी थाना जोबट जिला अलीराजपुर एंव साथी गण किशन पिता भीमसिंह निवासी ग्राम गुड़ा थाना जोबट जिला अलीराजपुर , अमरसिंह पिता मुलसिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम खिरिया जिला गुना के द्वारा बैलों को परिवहन करने के लिए खरीदी बिक्री के वैध दस्तावेज, कृषि ऋण पुस्तिका, अभिवहन अनुज्ञा पत्र, पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, प्रस्तुत नहीं किया बल्कि गोवंश को गुना से अलीराजपुर लगभग 500 किमी की दूरी तय कराते हुए गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2012 में निहित प्रावधानों का पालन नही करते हुए गोवंश को क्रूरतापूर्वक छोटी गाड़ी में भरकर परिवहन करने से आरोपियों के विरुद्ध गोवंश अधिनियम एंव पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन एंव बैलों को जप्त कर गौशाला छुड़वाया गया एवं आरोपियां को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही चौकी स्टाफ के द्वारा थाना प्रभारी टोंक खुर्द के निर्देशन में की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग