Posts

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुस्तक पढ़ने के बाद हुआ हृदय परिवर्तन, बने बड़े समाजसुधारक

Image
इनका जन्म रविदास समाज में हुआ था परंतु भेदभाव और छुआछूत के दंशों से आहत होकर इनके परिवार ने सिक्ख धर्म अपना लिया था। इसीलिए इन्हें रविदासिया सिख भी कहा जाता है। महान दार्शनिक, दूरदृष्टा, साहेब - मान्यवर कांशीराम साहेब, कांशीराम जयंती पर विशेष ! 

सुन्द्रेलः अंधाधुंध गति से आ रही आयशर ने ली बुजुर्ग की जान !

Image
बिजवाड-काँटाफोड मार्ग पर दुर्घटना !  अंधाधुंध गति से आ रही आयशर ने ली बुजुर्ग की जान !   दुर्घटना में गंभीर घायल बुजुर्ग की मृत्यु !  डायल 100 के माध्यम से पंहुचाया अस्पताल !  दीपक शर्मा, सुन्द्रेल । बिजवाड-काँटाफोड मार्ग पर अंधाधुंध गति से दौड़ रही आयशर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। जिस कारण से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी देते हुए बिजवाड चौकी प्रभारी राहुल रावत ने बताया कि एक आयशर  एमपी 09 जीएच 6117 ने सुन्द्रेल निवासी मूलचंद , उम्र 70 वर्ष को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर डायल 100 बिजवाड के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति को कन्नौद सरकारी हॉस्पिटल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । फिलहाल कन्नौद पुलिस बुजुर्ग का पीएम करवा रही है वही आयशर वाहन को जप्त कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है । घटना की जानकारी लगते ही 100 डायल के पायलेट रामनारायण देवडा, हेडसाहब  मोहन सिंह राणा, आरक्षक भूपेंद्र, मौके पर पहुंचे थे व गंभीर घायल को तुरंत उपचार हेतु कन्नौद हॉस्पिटल ले गए । लेकिन डॉक्टरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को मृत घोषित

मनरेगा में हो सकती है बड़ी धांधली ! मजदूरों के पेट पर कौन मार रहा लात ? मजदूरी डकार रही मशीनें ?

Image
सेटिंग के चलते सरपंच, सचिव और उच्च अधिकारी भी हो रहे धनवान  ?

ग्रामवासियों के लिए अच्छी खबर ! देवर से बाड़ोली तक 1.15 करोड़ की लागत का सी सी रोड !

Image
देवास। रविवार को भाजपा विधायक मनोज चौधरी द्वारा हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवर से बाड़ोली तक 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले सी सी रोड़ का भूमि पुजन किया। साथ ही ग्राम पंचतलाव में स्कुल की बाउण्ड्रीवाल का उद्घाटन ओर ग्राम आंट में सीमेंट कांक्रीट रोड़ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष पवनसिंह चंदाना, बलराम चौधरी, मनोहर सिंह बैरागढ, ओम प्रकाश शर्मा, सरपंच भारतसिंह बाड़ोली, नारायण गिरी, त्रिपाल सिंह, भगवान सिंह बैरागढ, सोदानसिंह चौधरी, शरीफ पटेल, तुफान सिंह, जितेन्द्र सिंह पटेल, निहाल सिंह, जीवन सिंह, मलखान सिंह, विजय शर्मा, पंकज चैहान, गौरव राठौड, गुणपाल सिंह, माखन सिंह, मनोज पटेल (काका), पंकज झिनीवाल, देवनारायण जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।  उक्त जानकारी क्षिप्रा मंडल उपाध्यक्ष संजय जावरिया ने दी।

भाव में भारी कमी के बाद .... देशी पर अंग्रेजी का व्यापार ....? क्या कर रहे हैं जिम्मेदार ...?

शराब ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर...देशी शराब दुकान पर अंग्रेजी शराब की बिक्री

विनायक हॉस्पिटल में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य लगातार जारी, 95 वर्ष की बुजुर्ग ने लगवाया टीका

Image
देवास। विनायक हॉस्पिटल देवास में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य लगातार चल रहा है। अस्पताल में शनिवार को 95 वर्ष की माता जी को टीका लगाया गया। जहाँ पर बुजुर्ग माता जी बहुत खुश नजर आई। माताजी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. के के धूत को आशीर्वाद देते हुए आभार माना। शनिवार को विनायक हॉस्पिटल में 200 से अधिक बुजुर्गो एवं अन्य लोगो को टीका लगाया गया। कोविड 19 के सभी नियमो का पालन करते हुए इस भयावह महामारी के टीके मरीजो को अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए जा रहे है। टीकाकरण में टीम शुभम पंचाल, राजेश चौधरी, प्रियंका पवार, आकिब शेख, अजय नागर और विनायक हॉस्पिटल की टीम पूरे समय कार्यरत है। उक्त जानकारी विनायक हॉस्पिटल के पीआरओ जयसिंह सेंधव ने दी।

खुशयाला में आयोजित सत्संग कार्यक्रम का हुआ समापन समापन पश्चात हुआ भंडारा

Image
परमात्मा प्राप्ति हेतु आवश्यक है निष्काम कर्म - वेदान्त सागर

प्रेस क्लब भवन हेतु जमीन आंवटन के लिए विधायक को सौपा मांग पत्र !

Image
हाटपीपल्या, संजू सिसौदिया प्रेस क्लब भवन के लिए जमीन आंवटन के लिए विधायक को सौपा मांग पत्र हाटपीपल्या | नगर के सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन के लिए क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी से जमीन आंवटन की मांग की | पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय कृषि उपज मंडी में क्षेत्रीय विधायक को मांग पत्र सौपा  चौधरी ने शासन स्तर पर चर्चा कर जमीन आंवटन  का आश्वासन दिया | इस अवसर पर नगर के समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

Sehore Crime News - पुलिस ने चोरी के तीन वाहन जप्त किए, आरोपी भी पकड़ाया !

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340                  पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर एसएस चौहान के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर यादव एवं एसडीओपी बुधनी  एसएस पटेल के निर्देशन में बुधनी की टीम द्वारा आरोपी अंकित राजपूत निवासी ग्राम फुरतला थाना बाबई एवं आरोपी शुभम प्रजापति निवासी बैरसिया के कब्जे से चोरी के वाहन कुल 12 मोटरसाइकिल  कीमती करीब 10 लाख जब्त की गई थी ।आरोपियों को पूछताछ हेतुपुलिस रिमांड पर रखा गया था । रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जा कर एक बुलेट मोटरसाइकिल एवं दो पल्सर मोटरसाइकिल जो थाना बुधनी क्षेत्र एवं होशंगाबाद क्षेत्र से चोरी की गई थी आरोपियों से बरामद की गई हैं ।इस प्रकार थाना बुधनी पुलिस द्वारा कुल 15 मोटरसाइकिल कीमती लगभग 14 लाख रुपए बरामद की गई हैं। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी आर एन शर्मा बुधनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश चौहान वरिष्ठ आरक्षक लोकेश रघुवंशी आरक्षक सतीश रणवीरआरक्षक धर्मेंद्र सिंह गुर्जर आरक्षक हर्षित मालवीय आरक्षक सिद्धार्थ राजपूत प्रधान आरक्षक सुरेश गौर आरक्षक दीपक यादव के द्वारा की गई है ।

देवास में आईपीएल की तर्ज पर होगा आरपीएल का आयोजन, पहले दिन पत्रकार 11 और देवास रॉयल का होगा आमना-सामना !

Image
देवास।  शहर की सीमा से सटे ग्राम राजोदा के समीप शंकरगढ़ की पहाड़ी के एक छोर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर होगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए मैदान पर खूब काम किया गया है और मैदान पर हरी घास काफी खूबसुरत देखने को मिल रही है। आगामी दिनों में यहां रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यहां इन्दौर सहित कई बड़े शहरों की टीम के हिस्सा लेने की जानकारी है। प्रतियोगिता के प्रमुख हर्ष ठाकुर, चेतन चौधरी और तरुण सिसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 मार्च से किया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। क्रिकेट के प्रोत्साहन को देखते हुए हमने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता का नाम आईपीएल की तर्ज पर रखा गया है - आरपीएल जिसका पूर्ण अर्थ राजोदा प्रिमियर लीग है। पहला मैच पत्रकार 11 और देवास रॉयल के बीच मैत्री मैच से होगा। बता दें पत्रकार 11 अपने कई मैचों में जीत दर्ज चुके हैं वहीं देवास रॉयल अपने धैर्यपूर्वक गेम प्लान को लेकर प्रसिध्द है। दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी टीम के जीतने की बात कही है। बहरहा

बिजवाड़- प्राचीन पांडवकालीन बिजेश्वरधाम मंदिर पर हुआ शिवशक्ति महायज्ञ एवं रूद्राभिषेक

Image
11 क्विंटल राजस्थानी राजभोग, फरियाली खिचड़ी व फ्रूटूस की प्रसादी का दिनभर वितरण हुआ