देवास में आईपीएल की तर्ज पर होगा आरपीएल का आयोजन, पहले दिन पत्रकार 11 और देवास रॉयल का होगा आमना-सामना !



देवास। शहर की सीमा से सटे ग्राम राजोदा के समीप शंकरगढ़ की पहाड़ी के एक छोर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर होगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए मैदान पर खूब काम किया गया है और मैदान पर हरी घास काफी खूबसुरत देखने को मिल रही है। आगामी दिनों में यहां रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यहां इन्दौर सहित कई बड़े शहरों की टीम के हिस्सा लेने की जानकारी है। प्रतियोगिता के प्रमुख हर्ष ठाकुर, चेतन चौधरी और तरुण सिसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 मार्च से किया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। क्रिकेट के प्रोत्साहन को देखते हुए हमने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता का नाम आईपीएल की तर्ज पर रखा गया है - आरपीएल जिसका पूर्ण अर्थ राजोदा प्रिमियर लीग है। पहला मैच पत्रकार 11 और देवास रॉयल के बीच मैत्री मैच से होगा। बता दें पत्रकार 11 अपने कई मैचों में जीत दर्ज चुके हैं वहीं देवास रॉयल अपने धैर्यपूर्वक गेम प्लान को लेकर प्रसिध्द है। दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी टीम के जीतने की बात कही है। बहरहाल यह तो समय निर्धारित करेगा कि जीत किसकी होती है । लेकिन देवास में इस प्रकार के आयोजनों से दर्शकों और रहवासियों में काफी उत्साह है। 






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय