Posts

कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले 12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी

Image
  12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी शाजापुर- मध्यप्रदेश सहित पिछले 12 घंटे से जिले में हो रही बारिश ने धीरे-धीरे रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, साथ ही शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकला में निचली बस्तियों में पानी घुस गया है, वही  ग्रामीण क्षेत्र में जहां देखो वहा पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, साथ ही दुकान मोहल्ले सड़क सब जलमग्न हो गई है !   ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही आपको बता दें कि खोकराकला वही गांव है जहां पर पिछली वर्ष बारिश में तबाही मचाई थी और ग्रामीण छतों पर पहुंच गए थे !वही क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भोपाल से हेलीकॉप्टर के साथ बुलाई गई थी और लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, फिर एक बार उसी गांव में  पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है, कही बारिश इसी तरह जारी रहती है तो इस गांव के हालात खराब हो सकते हैं। खोकरा कला तालाब की राशि मंजूर हुई थी तब भाजपा-कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मची थी पर किसी भी पार्

नाकारा बेटे को पिता कहते रहे पहले काम धंधा कर, बहू को क्या खिलाएगा....?

Image
शादी के लिए पिता राजी नहीं हुए तो बेटे ने पिता की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार देवास। जिले के खातेगांव में 25 वर्षीय नाकारा बेटे को उसका पिता काम करने के लिए कहते थे, लेकिन बेटे को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया है।  जिले के खातेगांव थाने में गत तीन दिनों पूर्व 20 जुलाई शाम करीब 5.45 बजे सूचना मिली की ग्राम रिछी में जुआरिया लाल पिता हरदेव ककोडिय़ा जाति गोंड उम्र 48 साल निवासी ग्राम रिछी अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के पुत्र ने इस बात की सूचना पुलिस थाने पर दी जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सीर में गंभीर चोटे थी। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया व मर्ग जांच उपरांत मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का पाया गया था। जिस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदय

आधुनिक युग का कुंभकरण ! साल में 300 दिन सोता है ये शख्स ?

Image
                    साल में 300 दिन सोता है ये शख्स ? आपने रामायण में कुंभकरण के बारे में तो सुना ही होगा। लोकवाद के अनुसार कुंभकरण का किरदार सोने के लिए प्रसिध्द था। जो छः माह तक लगातार सोते रहता था और एक बार उठने के बाद फिर 6 माह के लिए सो जाया करता था। इस बार आधुनिक युग के रुप में एक ऐसे इंसान का मामला आया था जो सोने के मामले में कुंभकरण से भी आगे हैं लेकिन चौंकिये नही यह किसी वरदान के कारण नही है बल्कि एक बिमारी के कारण है।  राजस्थान से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नागौर जिले का एक शख्स पुरखाराम साल में 300 दिन सोता है महीनों के हिसाब से देखा जाए तो ये करीब 10 महीने होते हैं। उनका खाने से लेकर नहाना सब कुछ नींद में ही होता है।   दरअसल परबतसर गांव के रहने वाले 42 साल के पुरखाराम अजीब बीमारी से ग्रसित है। पुरखाराम को एक्सेस हायपरसोम्निया नाम की बीमारी है।  वे अपने ज्यादातर नित्य क्रिया के काम नींद में ही करते हैं। वे कई बार साल में 300 दिन तक सोते हैं। उनका खाने से लेकर नहाना, सब कुछ नींद में ही होता है। सुनने में अजीब लगता है, लेकिन जिले के भादवा गांव के रहने वाले पुरख

मध्य प्रदेश सरकार ला रही है अनोखी स्कीम ! आधी सैलरी के साथ पांच साल तक ले सकेंगे छुट्टी !

Image
मध्य प्रदेश सरकार खर्च बचाने के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। इसके तहत यहां पर गैरजरूरी विभागों के कर्मचारी पांच साल तक के लिए छुट्टी ले सकते हैं। एक अधिकारी के दावे के मुताबिक इस दौरान उन्हें आधी सैलरी मिलती रहेगी। गौरतलब है कि फर्लो नाम से जानी जाने वाली यह योजना ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों में आजमाई जा चुकी है।  मध्य प्रदेश के वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में भी फर्लो स्क्रीम का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे कर्ज और आय में कमी से जूझ रहे प्रदेश को राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश फिलहाल 2.53 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है और वहीं कोविड के चलते रेवेन्यू में 30 फीसदी की कमी आई है।   खर्च कम करने की है कवायद प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि यह योजना सरकार द्वारा खर्च बचाने के लिए बनाई गई है ताकि आम लोगों का जीवनस्तर सुधारा जा सके। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। इसलिए हम लोग तमाम तरह के उपाय करके रेवेन्यु बढ़ाने की कवायद में लगे हैं। इसी कड़ी में हम खर्च में भी कटौती कर रहे हैं। यह स्की

सेवा सहकारी संस्था में धोखाधड़ी कर गबन किए करीब 18 लाख रूपए ....

Image
पूर्व सचिव व पर्यवेक्षक के खिलाफ बैंक मैनेजर ने लिखवाई रिपोर्ट, पुलिस जुटी जांच में  देवास। एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के हित को लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं, साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जो खुद भी किसान पुत्र होकर किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित करते हैं। वही दुसरी ओर इन्हीं योजनाओं के चलते कई ऐसे लोग भी रहते हैं जो किसानों के हित की राशि में गबन कर जाते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां सेवा सहकारी संस्था के कुछ सदस्यों ने किसानों के लोन की लिमिट राशि में गबन किया है। ऐसा आरोप संस्था के प्रबंधक ने लगाते हुए संस्था सदस्यों के विरूद्ध नाहर दरवाजा थाने पर रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे विवेचना में लिया है।  नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बताया कि जिले के ग्राम राजोदा की सेवा सहकारी संस्था के सचिव मिर्जा अय्यूब बैग व बैंक मैनेजर सुरेशचन्द्र गुजराती ने रिपोर्ट लिखवाई की संस्था के पूर्व सचिव महेश जैन निवासी तिलक नगर देवास व पूर्व पर्यवेक्षक दिलीप नागर निवासी मक्सी रोड़ देवास ने 22 जून 2018 से लेकर 9 कृषकों के फर्जी हस

ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा आज से पूर्ण रूप से काम बंद ! प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल !

Image
 मध्य प्रदेश में 23000 ग्राम पंचायत के अधिकारियों  द्वारा आज से पूर्ण रूप से अपना काम बंद ! शाजापुर- कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी जिस तरह से मध्य प्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायत के वर्कर के द्वारा हड़ताल की जा रही है उसी तरह आज कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 300 के करीब सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं के द्वारा हड़ताल पर बैठकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही हड़ताल को देखते हुए जिस तरह ग्रामीण क्षेत्र की गांवो की पंचायत के कामकाज भी काफी हद तक प्रभावित होते नजर आ रहे हैं !  वहीं शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी माने जाने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधान साथ हीं सचिवों ने अपने वेतन वृद्धि अनुकंपा नियुक्ति साथ ही रोजगार सहायकों ने अपनी नियमनीति  के कारणों की मांगों को लेकर आज प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं के द्वारा ताला बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठना पड़ा, वही  कालापीपल जनपद में भी अपने जायज मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की !

मोपेड पर सवार होकर घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Image
 मोपेड पर सवार होकर घर जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत देवास। एक बुजुर्ग व्यक्ति बालगढ़ चूना खदान मार्ग से टीवीएस मोपेड पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी और ट्रक का पहिया लूना पर चढ़ गया जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।  औद्योगिक थाने के सहायक उपनिरिक्षक केके परमार ने बताया कि बालगढ़ चूना खदान मार्ग पर रामचन्द्र पिता भेरूलाल उम्र 60 वर्ष निवासी पालनगर अपनी टीवीएस मोपेड क्रमांक एमपी 09 एमएक्स 2985 पर सवार होकर गुरूवार शाम को बालगढ़ से सामान लेकर अपने घर चूना खदान मार्ग से जा रहे थे, इसी बीच पीछे से आ रहे टाटा कंपनी के ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूना पर सवार बुजुर्ग के ऊपर ट्रक