नाकारा बेटे को पिता कहते रहे पहले काम धंधा कर, बहू को क्या खिलाएगा....?


शादी के लिए पिता राजी नहीं हुए तो बेटे ने पिता की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार



देवास। जिले के खातेगांव में 25 वर्षीय नाकारा बेटे को उसका पिता काम करने के लिए कहते थे, लेकिन बेटे को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया है। 

जिले के खातेगांव थाने में गत तीन दिनों पूर्व 20 जुलाई शाम करीब 5.45 बजे सूचना मिली की ग्राम रिछी में जुआरिया लाल पिता हरदेव ककोडिय़ा जाति गोंड उम्र 48 साल निवासी ग्राम रिछी अपने घर के सामने मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक के पुत्र ने इस बात की सूचना पुलिस थाने पर दी जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सीर में गंभीर चोटे थी। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया व मर्ग जांच उपरांत मामला अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या का पाया गया था। जिस पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था। खातेगांव थाना प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती व टीम के द्वारा मुखबिर सक्रिय किए गए थे। 

शादी के लिए मना किया तो कर दी पिता की हत्या

पुलिस ने मुखबिर की सूचना व मृतक के छोटे पुत्र अभिषेक के कथनो के आधार पर मृतक के बड़े लडक़े अर्जुन पर संदेह होने पर संदीग्ध अर्जुन पिता जुआरिया लाल ककोडिय़ा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रिछी से सख्ती से पूछताछ की थी। जिस पर अर्जुन ने बताया कि उसके पिता उसकी शादी नहीं कर रहे थे। उसने पुलिस को बताया कि मैंने शादी कराने का बोला तो मेरे पिता ने कहा कि पहले काम धंधा कर नहीं तो बहु को क्या खिलायेगा और गांव वाले भी मुझे शादी के लिय ताना मारते थे। घटना दिनांक 20 जुलाई को करीबन 2 बजे आरोपी अर्जुन की अपने पिता से जर्दा मांगने की बात पर से बहस हुई थी, तब उसके पिता जुआरिया लाल ने उसे कमा कर लाने एवं जर्दा खाने की बात कही थी। उसी दिन शाम को 6 बजे आरोपी अर्जुन जब खाना खा रहा था, तब उसके पिता ने कमा कर खाने की बात कही थी, जो उक्त बात आरोपी को नागवार गुजरी एवं आरोपी अर्जुन के द्वारा गुस्से में आकर अपने पिता को धारदार कुल्हाड़ी से सीर में मार दी। जिसमें उसके पिता को गंभीर चोंट और उनकी मौत हो गई थी। आरोपी अर्जुन हत्या कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस की गठित टीम ने आरोपी को तलाश कर उसे गिरफ्तार किया। 

इनका रहा सरहनीय कार्य 

उक्त कार्य में निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती, उप निरीक्षक विनय सिंह बघेल, प्रधान आर.ओम प्रकाश पाटीदार, प्रआर सुनील प्रजापति आसूचना संकलन, आर जितेन्द्र तोमर, आनन्द जाट, रविन्द्र तौमर, अरुण एवं ओम पाटील, सैनिक गोविंद की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के द्वारा टीम को नगद इनाम की घोषणा की गई है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय