Posts

हाइवे पर कार दौड़ाती 90 साल की बुज़ुर्ग दादी... मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से की सराहना...!

Image
 दादी जी देवास जिले के बिलावली की रहने वाली 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने अपने जज़्बे से उम्र को हराया... इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे...  दादी दे रही है प्रेरणा- उम्र चाहे कितनी भी हो,जिंदगी जीने के लिए चाहिए ऐसा ही जज़्बा... देवास- आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते है। कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है, लेकिन 90 बरस की उम्र में यदि कोई बुज़ुर्ग दादी हाइवे पर कार चलाए तो आप इसे उम्र के इस पड़ाव पर जज़्बे की दाद देकर ज़िंदगी जीने के लिए ऐसे ही जज़्बे को आत्मसात करना चाहेंगे... जी हाँ, देवास शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में दौड़ाती रेशम बाई तंवर कार को हाइवे पर इस तरह दौड़ाती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चला रहा है... जी हाँ, बुज़ुर्ग दादी रेशम बाई तंवर के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है। रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय

कांग्रेस नेता की दुकान पर हुई लाखों की चोरी...शहर में चोरी की वारदातें लगातार जारी...!

Image
अज्ञात चोर टायर सहित नगदी लेकर हुए फरार  देवास। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, चोरी की वारदातों को देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों के हौंसले बुलंदी पर है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं। कल ही शहर के कालानी बाग में दिन-दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके वारदात के बाद बीती देर रात को मंडी रोड़ पर एक टायर की दुकान पर चोरों ने नगदी सहित टायरों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। टायर दुकान मालिक कांग्रेस नेता है जिन्हें आज सुबह 8 बजे सूचना मिली कि उनकी दुकान की शटर उचकाकर चोरी की वारदात हुई है, जिस पर बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आकर मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ जारी है।  चोरी के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं आए दिन हो रही चोरी की वारदतों को देख लगता है कि पुलिस के आगे चोरों के हौंसले बुलंदी पर है। कल ही दिन-दहाड़े कालानी बाग स्थित मनोज शर्मा के घर पर चोरी की वारदात हुई थी। यहां से चोरों ने सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी की थी, जिस पर कोतव

अमलतास हॉस्पिटल में मनाया राष्ट्रीय पोषण माह...!

Image
 अमलतास हॉस्पिटल में मनाया राष्ट्रीय पोषण माह देवास- उक्त जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला  एवम बाल विकास देवास श्रीमती बघेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह  अमलतास हॉस्पिटल में कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण शिविर आयोजित किया गया ।जिसमे पोषण प्रदर्शनी पोषण मटका, रंगोली,पोस्टर प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया । परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा चौधरी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अमलतास के डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े के साथ  कल्पना जोशी ,सीमा चौहान ,संतोष बैरागी ,सीमा सिकरवार ,रचना गौड़ भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलतास कॉलेज के डीन  डॉ शरद चंद्र वानखेड़े ने की साथ ही डॉ अंकुर गुप्ता पीडियाट्रिक विभाग तथा डॉ त्रिशिता राजानी स्किन विभाग द्वारा पोषण पर समझाया गया । ग्रामीण परियोजना की 65 कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। ( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक

महंत नरेन्द्रगिरी की मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए ब्लाक कांग्रेस ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन.......

Image
देवास। पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित दिपेश कानूनगो के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। कानूनगो ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरी जी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिससे पूरा समाज करोड़ो सनातन धर्म को मानने वाले, अखाड़ा परिषद के प्रति आस्था रखने वाले अनुयायियों को गहरा आघात पहुंचा है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को इस मामले को सौंप देना चाहिए। जिससे कि निष्पक्ष जांच सामने आ सके एवं दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वर्तमान समय में मंदिर, मठों के खेत की जमीन एवं संपत्ति बेची जा रही है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। पिछले कई वर्षों से देश में मंदिर, मठों की संपत्ति के लिए साधु संतों की हत्याएं साजिश पूर्वक की जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि इस प्रकार का घटनाक्रम भविष्य में आगे ना हो।

ई-श्रम कार्ड की जागरुकता के लिए बाइक रैली का आयोजन, ऐसे बनायें ई-श्रम कार्ड! E-Shram Card

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। देश के असंगठित श्रमिकों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड बनाने की योजना शुरु की है। योजना से देशभर के असंगठित मजदूरों का डेटा एक ही स्थान पर इकट्ठा किया जा रहा है। इससे मजदूरों को शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे ही मिल जाएगा। इसी कड़ी में देवास में ईश्रम कार्ड की जागरुकता के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले ईश्रम कार्ड बनाने वाले सीएससी और वीएलई संचालकों की बैठक लेकर अधिकारियों द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया। जागरुकता रैली को जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   केंद्र सरकार ने ‘ई-श्रम’ पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए कारगर साबित होगा. इस वेबसाइट के जरिए श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे और जिन लोगों का ये कार्ड बन जाएगा, उन्हें सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का फायदा सबसे पहले इन्हीं लोगों को होगा. – सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा. इसके ब

18 सितंबर से गुमशुदा महिला का शव लोदरी नदी में मिला

Image
18 सितंबर से गुमशुदा महिला का शव लोदरी नदी में मिला देवास। जिले के ग्राम राजोदा में लोदरी नदी में एक महिला का शव मिला था। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने शव निकलवाकर परीक्षण के लिए सोनकच्छ सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा था। भौंरासा थाने के सीएस परते ने बताया कि ग्राम अर्निया निवासी तन्नू पति मनोज मालवीय घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी 18 सितंबर को परिजनो ने दर्ज कराई थी। जिसकी लाश 21 सितंबर को ग्राम राजोदा गांव की लोदरी में मिली है। पुलिस ने बताया कि एफएसल की निगरानी में मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया वहीं मामले को जांच में लिया है। इसके साथ ही शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

सरपंच-सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट...!

Image
  भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट... देवास। जिले की उदयनगर तहसील के ग्राम करर्डी में सरपंच-सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जाँच को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। गांव के सुखराम किराड़े एवं बंदराम वास्केल ने बताया कि गांव के विकास कार्य हेतु लाखों रूपए स्वीकृत हुए, लेकिन सरपंच सचिव ने मिलकर राशि का गबन कर दिया।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत करड़ी लक्ष्मीनगर में श्मशान घाट निर्माण कार्य पूर्ण नही किया और पूरे पैसे हड़प कर लिए। सी.सी. रोड़ का स्थान परिवर्तन कर दूसरी जगह का निर्माण कार्य करा दिया गया। जिस कारण मुख्य सडक़ अभी भी कीचड़मय पड़ी हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत करा दिए, लेकिन हितग्राहियों के मकान निर्माण आज तक नही करवाए। शासन की ओर स्वीकृत टेंकरों का उपयोग अन्यत्र जगह पर किया जा रहा है। लक्ष्मीनगर से पुंजापुरा रोड़ पर सडक़ किनारे पौधारोपण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई और एक भी पौधा नही लगाया गया। इसी प्रकार शमशान घाट की राशि 1,72,000 रूपए, सी.सी.   सड

अमूल व साँची के नाम से नकली घी बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे...! देखिये केसे आरोपी को रंगे हाथों दबोचा...!

Image
अमूल व साँची के नाम से नकली घी बनाने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे  कारखाने से लाखों का घी व माल जप्त... देवास- ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी बनाकर उसे बाजार में बेचने वाला एक गिरोह देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रुपये का माल भी जप्त किया हैं। आरोपी अमूल व साँची जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से घी बनाकर उसे आसपास के कई जिलों में बेचते थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की धड़पकड़ में जुट गई हैं। दरअसल पुलिस को लगातार शिकायत मिल रहीं थी, कि कुछ लोग बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना नकली घी दुकानों पर सप्लाय कर रहें हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने देवनारायण चौधरी व पुरषोत्तम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। यह गिरोह एक कारखाना संचालित कर कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली घी बना रहा था और उसे देवास, इंदौर, उज्जैन, धार व बड़वानी सहित आसपास के जिलों में सप्लाय करता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उक्त कारखाने पर दबिश देकर वह

मिलावटी घी बनाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े.......1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रूपए का सामान जब्त...!

Image
दो आरोपियों के साथ 1 क्विंटल घी सहित 5 लाख रूपए का सामान जब्त  देवास। नकली घी का व्यापार शहर ही नहीं जिले में भी फलफूल रहा है, नकली घी बनाने में नामचीन कंपनी का भी उपयोग किया जा रहा है। ऐसे ही नकली घी बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा है, जिसके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।  पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह द्वारा जिले में मिलावटखोर के गोरखधंधे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा मिलावटखोरो के विरूद्व एक बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें घी बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी सांची व अमूल के नाम से मिलावटी घी बनाने वाले कारखानो पर कार्यवाही कर अमूल व सांची कंपनी के रेपर, 35 किलो सांची घी, मिलावटी घी बनाने का कच्चा माल 75 किलो, घी का सेण्ट, डालडा घी, गैस सिलेण्डर सहित अन्य मिलावटी घी बनाने की अन्य उपकरण आदि जब्त की गई है। जिसकी कुल किमत करीब 5 लाख रूपये है।  कल देर रात की थी कोतवाली थाना पुलिस ने का

वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर, अधिकारियों व कर्मचारीयो का किया गया सम्मान...!

Image
 वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर..... शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट सोमवार शाम को शासकीय हाई स्कूल मुंदी में एसडीएम सोलंकी बीएमओ डॉ इगले सीएमओ संजय गीते के द्वारा कोरोना के टीकाकरण में कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयो को फूल-माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसडीएम सोलंकी एवं सीएमओ संजय गीते ने बताया कि पुनासा ब्लाक ने कोरोना वायरस टीकाकरण में इतिहास बनाया है। समूचे ब्लाक में 158101 के कोविड टीके का लक्ष्य रखा गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूंदी, नगर परिषद मूंदी व शिक्षा विभाग के द्वारा रात-दिन मेहनत कर 158670 आबादी को टिके लगाकर जिले में ब्लाक बन गया है। जहां के शत प्रतिशत नागरिकों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ संजय गीते ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आज 20 सितम्बर को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने ब्लाक के संपूर्ण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बध

भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया गणपति विसर्जन, निकाली शोभायात्रा...

Image
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी   मुख्यालय भिलाई में विगत 10 सितंबर से घर-घर एवं बस स्टैंड समिति के द्वारा विघ्न हर्ता सुख कर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी जो कि आज दिनांक 20 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति जी का जलविहार किया गया श्री गणपति जी की शोभायात्रा- श्री गणपति जी के भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ढोल-धमाको व गाजे बाजे के साथ निकाली गई, इसमें श्री गणेश जी का जलविहार भिलाई के नजदीकी तालाब मैं किया गया, सभी श्रद्धालुओं ने तट पर बड़े ही श्रद्धा भाव से मंगल कामना की और भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया एवं महा आरती कर भगवान श्री गणेश जी की विदाई देते हुए अगले वर्ष जल्दी आने का निमंत्रण दिया गया...  गोरतलब है कि सुबह से ही घरों एवं मंदिरों में विराजमान विघ्नहर्ता की पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन एवं हवन कर भगवान श्री लंबोदर जी की आरती उतारी गई. भगवान श्री एकदंत जी को नाना प्रकार के व्यंजनों एवं उन्हें सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाते हुए कन्या भोजन कराया गया तो वहीं सार्वजनिक पंडालों पर कन्या भोजन के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया

श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव के साथ यज्ञ की पूर्णाहूति.....

Image
  श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति..... देवास। नागदा स्थित अति प्राचीन भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश में विगत 10 दिनों से चल रहे अनुष्ठान, गणेशोत्सव की पूर्णाहूति श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार, महाभोग एवं हवन,यज्ञ के साथ हुई। मंदिर पुजारी मनीष दुबे ने बताया कि गणेश चतुर्थी से ही भगवान सिद्धिविनायक का प्रतिदिन विशेष अभिषेक, पूजन व श्रृंगार कर सहस्र मोदक से हवन किया गया। साथ ही संगीतमय आरती भजन गायक ललीत बंशीवाल की टीम द्वारा कराई गई।  कोरोना के बाद भी भक्तों की आस्था कम नही हुई है और प्रतिदिन हजारों की संख्या मे दूर-दराज से भक्तजन दर्शन करने नागदा मंदिर पहुंचे। गणेश उत्सव में तुलादान व कामनाएं पूर्ण होने पर विभिन्न प्रसादी का वितरण भक्तों द्वारा किया गया। अनंत चतुर्दशी पर विशेष आयोजन हुआ। श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार पूजन हुई। भक्तों ने श्री सिद्धि विनायक को भी गुलाल लगाया। महोत्सव की पूर्णाहूति हवन, 21 हजार मोदकों का महाभोग व गुलाल महोत्सव के साथ हुई। गुलाल महोत्सव के दौरान भजन गायिका संस्कृति पगारे व

बैंक नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में खिलाड़ीयो को किट वितरण कार्यक्रम आयोजित...

Image
नोट प्रेस परिसर के ग्राउंड में टी शर्ट वितरण कार्यक्रम...  बैंक नोट प्रेस परिसर के बास्केट बॉल ग्राउंड पर आगामी जिला इस्तर पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव की तैयारी हेतु सभी खिलाड़ी को किट वितरण किया गया ओर खिलाडी को पूरी ईमानदारी के साथ खेल खेलने के लिये कोच विजय सांगते के दुवारा बताया गया,  इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति वशिष्ट जी और  नितिन दास जी रहे। अतिथि के आगमन पर रुपाली सांगते, इशिका और प्रिंस सोलंकी , तानुष ने पुष्प भेट कर अथितियों का  स्वागत किया आगमन पर  परम वशिष्ट ने ग्राउंड के बारे में परिचय दिया। परिचय के पश्चयात अतिथि गण द्वारा सभी को किट वितरण किया गया ।ओर खिलाड़ियों को खेल के बारे ने बताया और बताया कि पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी जरूरी है खेल में भी अपना भविष्य बना सकते है अथितियों दुवरा बताया गया कि आप को हमारी कही भी जरूरत हो तो आपके लिए हमेशा खड़े है।आप अपनी तैयारी पूरी ईमानदारी के साथ करे  अंत मे अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को जीवन में खेल की महत्व पर प्रकाश  डाला एवम खेल महोत्सव की शुभकामनाएं  दी। टी शर्ट निर्माता सन्नी ने प्रशिक्षक को किट प्रदान की और ह्यदयात