महंत नरेन्द्रगिरी की मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए ब्लाक कांग्रेस ने दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन.......



देवास। पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित दिपेश कानूनगो के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया। कानूनगो ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरी जी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिससे पूरा समाज करोड़ो सनातन धर्म को मानने वाले, अखाड़ा परिषद के प्रति आस्था रखने वाले अनुयायियों को गहरा आघात पहुंचा है। इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को इस मामले को सौंप देना चाहिए। जिससे कि निष्पक्ष जांच सामने आ सके एवं दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वर्तमान समय में मंदिर, मठों के खेत की जमीन एवं संपत्ति बेची जा रही है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। पिछले कई वर्षों से देश में मंदिर, मठों की संपत्ति के लिए साधु संतों की हत्याएं साजिश पूर्वक की जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि इस प्रकार का घटनाक्रम भविष्य में आगे ना हो।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत