Posts

माता टेकरी पर आए चढ़ावे की गिनती हुई प्रारंभ....कल होगी बड़ी माता मंदिर की दान पेटियों की गिनती...इंडोनेशिया व नेपाल के दान पेटी से निकले नोट

Image
कई भक्तों ने लिखी मां के नाम भावनात्मक चिट्ठी, मनोकामना पूर्ण होने पर दिया धन्यवाद  देवास। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। सोमवार को टेकरी पर दोनों माता मंदिरों की दान पेटियों में आए चढ़ावे की गणना प्रारंभ हुई। गणना के दौरान जेवरात, इंडोनेशिया का नोट सहित कई चिट्ठियां भी मिली है, जिसमें भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मां के प्रति आभार व्यक्त किया। गणना मंगलवार को भी चलेगी। दरअसल आज छोटी माता मंदिर की 7 दान पेटी एवं बड़ी माता मंदिर की मुख्य दान पेटी खोली गई। इनकी गिनती जारी है। इस कार्य के लिए 85 पटवारी लगे हुए है। साथ ही राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी गिनती कर हैं। गिनती सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ हुई।  इस बार दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी, इस कारण दान राशि भी अधिक प्राप्त होने की उम्मीद है। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि आज दान राशि की गणना की शुरुआत हुई है, गणना कल तक चलेगी। माता टेकरी पर 9 दिन में सोमवार को गिने गए दान में कुल 24 लाख 77 हजार 729 रुपए के साथ ही 9 दिन में पेटीएम पर एक लाख 72 हजार 143 रूपए के अलावा 9 दिन में

कलेक्टर ने सात आरोपियों को किया जिलाबदर......

Image
1 आरोपी को छ: माह, 3 को तीन माह, 3 को 2 माह के लिए किया जिलाबदर देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 7 आरोपियों को जिला बदर किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शुक्ला ने पंकज पिता सजन प्रजापत उम्र 20 साल निवासी नईबस्ती कालूखेडी देवास को छ: माह के लिए एवं संजू उर्फ बारिक उर्फ संजय पिता महादेव गाडगे उम्र 28 साल निवासी गोपाल नगर ईटावा थाना सिविल लाईन, सोनू उर्फ भट्टी पिता ओमप्रकाश टेमरू उम्र 33 साल निवासी नेमावर, राजा उर्फ राजेश पिता मांगीलाल निवासी बरोठा को तीन-तीन माह के लिए एवं वसीम पिता मेहमूद उम्र 30 वर्ष निवासी वासुदेवपुरा देवास, संतोष पिता राजेन्द्र खरे उम्र 28 साल निवासी खातेगांव, सोनू पिता अनिल भावसार उम्र 23 साल निवासी देवास थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास को दो-दो माह के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने आदेश दिये है की आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दं

Dewas- शराब के नशे में लगी गर्मी तो युवक ने तालाब में लगा दी छलांग......

Image
  होमगार्ड की टीम ने युवक को सकुशल बाहर निकाला देवास। शहर के बीच मीठा तालाब पर शराबियों का मानो तो जमघट देर रात को लग जाता है, यहां पर आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। ऐसा ही हादसा होते-होते हुए बीती देर रात को बचा जहां एक युवक ने शराब के नशे में गर्मी लगने की बात को लेकर तालाब में छलांग लगा दी, और बीच तालाब में पहुंच गया। तालाब में युवक को डूबता देख उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी जिस पर देर रात को नगर निगम की टीम, होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को सकुशल तालाब से निकाला गया। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि उक्त युवक नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी है, जो डेली वेजेस पर कार्यरत है।  नाहर दरवाजा थाने से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात करीब 2 से ढाई बजे के दरमियान तालाब के किनारे कुछ युवक शराब पी रहे थे, जिसमें मनोज पिता पूरनलाल डिंढोरे 25 वर्ष निवासी अर्जुन नगर इटावा भी था। बताया गया है कि उक्त युवक नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी है उसने उसके साथी को कहा कि गर्मी लग रही है जिस पर उसने किनारे ही कपड़े उतारे और तालाब में छलांग लगा दी। जब वह बीच तालाब में पहुंचा और

मेन रोड से होकर बहने वाला नाला बना किराना व्यवसायी के लिये भारी मुसीबत....

Image
खण्डवा।  रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण किराना व्यवसायी सलामू खत्री की किराना दुकान मे करीबन दो ढाई फुट तक पानी जमा हो गया इससे किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ उसमे रखी किराना सामग्री और फर्नीचर को काफी क्षति हो गई है बताया जाता आसिफ मलिक की हार्ड वेअर दुकान के पास मे नाले मे कुछ दिनो पूर्व पाईप डालकर उपर से मुरम भर दी गई इस कारण आसपास के क्षेत्र के बरसाती पानी का बहाव अवरूद्द हो गया इससे जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई और पास की किराना दुकान मे पानी जमा होकर क्षति हो गई लोगो ने एक घंटे तक मशककत की लेकिन क्षति को बचाया नही जा सका है । बाद मे जेसीबी बुलाकर पाईप हटाये गये । उधर सीएमओ संजय गीते से  हमारे संवाददाता शाहरुख मंसुरी ने कॉल किया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया ।  सवाल यह है कि आधे नगर का बरसाती एवं नियमित निस्तार का पानी इस नाले से होकर बहता है ऐसे मे निजी संस्थान को नाले पर पाईप डालकर उसे मुरम से बन्द करने की अनुमति किसने दी ? समूचा मामला जांच को दस्तक दे रहा है ।

बासी दशहरे पर हुआ विशाल चीनी रावण का दहन, बरसते पानी में बड़ी तादात में पहुंचे नागरिक

Image
  देवास ,हिंदू उत्सव समिति एवं धर्मेंद्र सिंह बैस द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा मिलन एवं विशाल चीनी रावण दहन का कार्यक्रम बासी दशहरे पर आयोजित किया गया। बरसते हुए पानी में भी बड़ी तादात में नागरिक पहुंचे और रावण दहन कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगारंग जमीनी व आसमानी आतिशबाजी के साथ राम, लक्ष्मण, हनुमान की सेना वल्र्ड रिकॉर्ड कलाकार टीकम राय द्वारा सभी प्रकार की आवाज निकालकर जनता का मनोरंजन कर रहे थे। साथ ही जलवा डांस ग्रुप ने बेटी बचाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संदेश नृत्य के माध्यम से दिया। रॉकेट से विशाल चीनी रावण का दहन किया गया। कोरोना योद्धा डॉक्टर सौरभ शर्मा एवं डॉ. पवन चिल्लोरिया का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार थी। उन्होंने शहरवासियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।

देवास की बालगढ़ बस्ती में रविवार को निकला पथ संचलन

Image
देवास , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर परम्परागत तरीके से पथ संचलन निकाला जाता है, लेकिन इस वर्ष संघ द्वारा कोविड 19 की गाईडलाईन का परिपालन करते हुए नगर में एक पथ संचलन की बजाय बस्तियों में पथ संचलन निकाले गये। बालगढ़ बस्ती में 17 अक्टूबर, रविवार को नवरंग क्लब गार्ड, मिलगेट से संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जो हनुमान मंदिर, नागदा रोड़, बरवा मोहल्ला, बंगाली कालोनी, लेबर कालोनी, गणेशपुरी मेन रोड़, सिद्धराज नगर, शीतला माता मंदिर के सामने वाली गली होते हुए श्री राम टेंट हाऊस गौतम नगर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवक घोष के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से कदमताल करते हुए करते हुए निकले। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, परिवारों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

8 दिनों में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ तो.....आमजन के साथ करेंगे अनावरण : चौधरी

Image
देवास। विगत दिनों अज्ञात युवक ने शहर के बालगढ़ चौराहे पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया था। जो काफी चर्चा का विषय रहा। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी की प्रतिमा करीब साल भर से अनावरण की बाट जोह रही है।  कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने बताया कि विगत 27 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान औद्योगिक क्षेत्र में बेयर लॉकर इंडस्ट्रीज के नए पॉलीमर एडिटिव प्लांट के शिलालेख का अनावरण करने आए थे, तब सुनने में आया था कि मुख्यमंत्री बालगढ़ में स्थित अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह टल गया। जो अभी तक नहीं हो सका है। श्री चौधरी ने कहा कि यदि 8 दिनों में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आमजन को साथ रखकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय शासन-प्रशासन व भाजपा की रहेगी।