मेन रोड से होकर बहने वाला नाला बना किराना व्यवसायी के लिये भारी मुसीबत....



खण्डवा। रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण किराना व्यवसायी सलामू खत्री की किराना दुकान मे करीबन दो ढाई फुट तक पानी जमा हो गया इससे किराना दुकान को भारी नुकसान हुआ उसमे रखी किराना सामग्री और फर्नीचर को काफी क्षति हो गई है बताया जाता आसिफ मलिक की हार्ड वेअर दुकान के पास मे नाले मे कुछ दिनो पूर्व पाईप डालकर उपर से मुरम भर दी गई इस कारण आसपास के क्षेत्र के बरसाती पानी का बहाव अवरूद्द हो गया इससे जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई और पास की किराना दुकान मे पानी जमा होकर क्षति हो गई लोगो ने एक घंटे तक मशककत की लेकिन क्षति को बचाया नही जा सका है । बाद मे जेसीबी बुलाकर पाईप हटाये गये । उधर सीएमओ संजय गीते से  हमारे संवाददाता शाहरुख मंसुरी ने कॉल किया किंतु उन्होंने फोन नही उठाया । 



सवाल यह है कि आधे नगर का बरसाती एवं नियमित निस्तार का पानी इस नाले से होकर बहता है ऐसे मे निजी संस्थान को नाले पर पाईप डालकर उसे मुरम से बन्द करने की अनुमति किसने दी ? समूचा मामला जांच को दस्तक दे रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय