Dewas- शराब के नशे में लगी गर्मी तो युवक ने तालाब में लगा दी छलांग......

 

होमगार्ड की टीम ने युवक को सकुशल बाहर निकाला



देवास। शहर के बीच मीठा तालाब पर शराबियों का मानो तो जमघट देर रात को लग जाता है, यहां पर आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। ऐसा ही हादसा होते-होते हुए बीती देर रात को बचा जहां एक युवक ने शराब के नशे में गर्मी लगने की बात को लेकर तालाब में छलांग लगा दी, और बीच तालाब में पहुंच गया। तालाब में युवक को डूबता देख उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी जिस पर देर रात को नगर निगम की टीम, होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को सकुशल तालाब से निकाला गया। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि उक्त युवक नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी है, जो डेली वेजेस पर कार्यरत है। 



नाहर दरवाजा थाने से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात करीब 2 से ढाई बजे के दरमियान तालाब के किनारे कुछ युवक शराब पी रहे थे, जिसमें मनोज पिता पूरनलाल डिंढोरे 25 वर्ष निवासी अर्जुन नगर इटावा भी था। बताया गया है कि उक्त युवक नगर निगम में अस्थाई कर्मचारी है उसने उसके साथी को कहा कि गर्मी लग रही है जिस पर उसने किनारे ही कपड़े उतारे और तालाब में छलांग लगा दी। जब वह बीच तालाब में पहुंचा और डूबने लगा तो उसके साथियों ने आवाज लगाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस व नगर निगम की टीम सहित होमगार्ड के जवान मौके पर पंहुचे और तालाब से शराबी युवक को सकुशल बाहर निकाला गया।



इस मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना प्रभारी लोकेन्द्र व्यास ने बताया कि देर रात को उक्त घटना की सूचना मिल गई थी जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम के साथ मैं पहुंच गया था, व होमगार्ड टीम ने युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया था। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया