Posts

भौरांसा में निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथसंचलन

Image
भौरांसा में निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथसंचलन लोगो ने पुष्पवर्षा से किया पथसंचलन का जगह जगह स्वागत.. भौरांसा ।    रविवार  को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भौरांसा में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन से पहले संघ स्थान पर शस्त्र पूजन किया गया और पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया, लंबी अवधि के बाद नगर में हुए पथ संचलन को देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। जिस भी मार्ग से संचलन निकला लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही भारत माता के जयकारे लगाकर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर भौरांसा को दो विभागों खेड़ापति बस्ती, भवरनाथ बस्ती बांटा था। इस वर्ष दो बस्तियों के स्वयंसेवक अपने-अपने संघ स्थान से पथसंचलन के रूप में निर्धारित स्थान बस स्टैंड चौक पर आपस मे मिले और वहां से एक साथ पूरे नगर के पारंपरिक मार्गों से होकर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का समापन सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल ग्राउंड में ध्वज वंदना एवं संघ प्रार्थना के साथ हुआ। 

पुताई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीण की खदान धंसने से मौत, 3 घायल

Image
देवास,  भारत सागर न्यूज।  जिले की उदय नगर तहसील के आगरा खुर्द समीप मिट्टी खोदने के लिए गए ग्रामीणों के साथ खदान धंसने से दुर्घटना हो गई। खदान धंसने के बाद एक ग्रामीण की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।  थाना प्रभारी उदयनगर पतिराम दावरे के अनुसार घटना लगभग दोपहर 12ः00 बजे की है जहां आगरा पानकुआं रोड समीप दीपावली पर्व को देखते हुए घरों की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गये थे। जिसमें पान कुआं निवासी दो महिलाएं भुरी पति मोहन, राधा पति सुरेश घायल हुई व एक पुरुष सुरेश पिता शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आगरा निवासी झंगा पति उमराव भी घायल हुई। इसके बाद तीनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बागली ले जाया गया। फिलहाल घायलों का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में चल रहा है। 

कार्यवाही के बाद नेताओं के अलग-अलग रंग, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप, विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटने का मामला ? LOKSABHA BY-ELECTION 2021

Image
भारत सागर न्यूज, देवास / चापड़ा। चापड़ा में गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिस पिकअप वाहन को पकड़कर खूब हंगामा किया था, उसको अब भाजपा नेता कांग्रेसियों का बताने पर आमादा हैं।  भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों को कहा कि शराब कांग्रेस के नेता बांट रहे थे। हम तो सिर्फ उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे। मंडल अध्यक्ष यहीं नहीं रुके और उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर बाहरी होने के बावजूद लोकसभा क्षेत्र में घूमने को लेकर भी आपत्ति जताई।  दरअसल चापड़ा में गुरुवार को शराब से भरी एक पिक अप वाहन को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा और मंडल अध्यक्ष टिकेंद्र प्रताप सिंह के कुछ वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान पिकअप वाहन में भरी शराब भाजपाइयों की बता रहे थे और चुनाव प्रभावित करने के लिए क्षेत्र में बांटने का आरोप लगा रहे थे।  घटनाक्रम के बाद शराब को जप्त कर पंचनामा बनाया गया। इसको लेकर शाम को ही एक सरकारी प्रेस नोट भी सामने आया, जिसमें भाजपा कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का जिक्र किया गया। घटना के अगले दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष ने संबंधित

गाय की रोटी व गरीबों की सहायता के लिए वाहन की शुरआत

Image
  देवास। गौ व मानव सेवा के उद्देश्य से संस्था मानस द्वारा गुरुवार को एक सेवा वाहन का शुभारंभ किया गया। मानव सेवा वाहन पूरे शहर में घर घर से रोटी के साथ गरीब वर्ग के लिए जरूरतमंद के सामान भी एकत्रित कर  उन तक पहुंचाएगा अभी दीपावली को घर घर से दीपक पटाखे मिठाई लेकर गरीब बस्ती में बाटेंगे। सेवा वाहन शुभारंभ कार्यक्रम विधायक गायत्री राजे पवार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।  सर्वप्रथम खेड़ापति सरकार का आशीर्वाद लेकर विधायक राजे ने गौ माता की पूजा कर गो माता  को भोजन कराने के साथ गरीब वर्ग को भोजन कराने के बाद मानव सेवा वाहन पूजा कर झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अतिथि विधायक प्रतिनिधि रवि जैन भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव धर्मेंद्र सिंह बेस प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागली कर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी पत्रकार प्रदीप ठाकुर जगदीश सेन अरुण परमार राम मीणा रघुनंदन समाधिया धीरज सेन भानु सोलंकी विजेंद्र नाहर वसिद्धिविनायक संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय गायक और समाजसेवी राजेश पटेल ने किया आभार संस्था के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने माना और आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक रू

Viral Video - गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटने का मामला ? Loksabha By-Election 2021

Image
  देशी शराब की पेटियां ले जाते हुए कांग्रेसियों ने पकड़ी लोडिंग पिकअप वाहन ! गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच हुई जमकर बहसबाजी... वीडियो हुआ वायरल कांग्रेस का आरोप- चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब... 📲लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/GF2Fd0zwIPMKos797uWstC भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है। इसके लिए प्रचार-प्रसार बुधवार शाम थम गया था। इसके बाद बिना शोर-शराबे का प्रचार जारी है। लेकिन अब शराब बांटने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। गुरुवार को खंडवा लोकसभा सीट की बागली विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही हुआ। आपको बता दे कि देवास जिले की बागली विधानसभा सीट खंडवा संसदीय क्षेत्र में आती है। कांग्रेस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री पर शराब बांटने के आरोप लगाए। शराब से भरी गाड़ी भी पकड़ी। वहीं भाजपा नेता इन आरोपों को

सत्संग में विशाल रक्तदान शिविर व अध्यात्मिक सत्संग समारोह

Image
सत्संग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जीने की राह पुस्तक से मिल रही है प्रेरणा  भक्तों ने 80 यूनिट ब्लड डोनेट किया। देवास ,मध्य प्रदेश के जिला देवास ग्राम देवगुराड़िया में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग समागम का आयोजन रखा गया। तहसील टोकखुर्द गांव देवगुराड़िया में इस विशाल सत्संग में पवित्र धर्म के पवित्र सद ग्रथ पवित्र गीता जी, पवित्र बाइबल, पवित्र कुरान, पवित्र गुरु ग्रथ साहेब, पवित्र 4 वेद, पवित्र 18  पुराण, पवित्र छह शस्त्रों के आधार पर अनुयायियों को शास्त्र भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेणा दी, शास्त्र में छुपे गुड़ रहस्य को उजागर करते हूए।समाज मे फेल रही कुरीतियां बुराइया,नशा,चोरी, रिश्वत खोरी, भ्रूणहत्या,आये दिन हो रहे अपराध पर रोक लगाने के लिये सद भक्ति का मार्ग दर्शाया भक्त वीष्णु दास ने बताया धरती पर अवतार संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य विश्व को सद भक्ति देकर मोक्ष प्रदान करवाना है व युवाओं में नैतिकता व आध्यात्मिक जागरूकता लाना,समाज मे जाती,पाती के भेद भाव को मिटाना समाज में हर प्रकार के नशे को दूर करना, समाज से दहेज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करना, ऐसी कई

अज्ञात कारणों से घर पर महिला ने लगाई फांसी........

Image
  पहले पति को छोड़, दूसरे से 8 वर्ष पहले किया था लव मैरिज देवास। शहर के संजय नगर की निवासी एक महिला ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के पति ने अलसुबह देखा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी, जिस पर उसने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी और पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व प्रकरण को विवेचना में लिया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पति राहुल गदारिया उम्र 32 निवासी मूल निवासी कमलापुुर हालमुकाम संजय नगर ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जब उसका पति राहुल अलसुबह बाथरुम के लिए उठा तो उसने देखा की पत्नी ने फांसी लगा ली। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद शव को नीचे उतारा लेकिन जब तक उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी। 8 वर्ष पहले राहुल ने किया था लव मैरिज पति राहुल ने बताया कि लक्ष्मी से उसने 8 वर्ष पहले शहर के एक मंदिर में शादी कर ली थी। तब से वह उसके साथ संजय नगर अमोना

सीता के स्वयंवर में रथ ढोल बाजे से आए श्री राम

Image
धनुष तोड़ श्री राम ने सीता से किया विवाह , भक्तों ने दी बधाई

एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में बीएमएस-अपना पेनल एचएमएस के उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की द्वार सभा संपन्न

Image
देवास- निप्र एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में BMS-अपना पेनल एचएमएस के उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की द्वार सभा संपन्न हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए  ईपीएफ चुनाव में बीएनपी मजदूर संघ के चुनाव संयोजक श्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आगामी 27 अक्टोबर को एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। उपरोक्त चुनाव में ईपीएफ ट्रस्ट के सदस्यों में से छः ईपीएफ ट्रस्टीज का चुनाव द्वारा निर्वाचन होगा तथा छः ईपीएफ ट्रस्टीज का मनोनयन प्रबंधन की ओर से किया जायेगा। एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में BMS-अपना पेनल एचएमएस द्वारा सभी छ: पदों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जिसमें भारतीय करेंसी एण्ड काईंस कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं आईजी मिंट नोएडा से श्री सुनील त्यागी, निगम मुख्यालय में उप प्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत श्री सुबोध श्रीवास्तव, बीएनपी से श्री प्रेमसिंह जाटव, एसपीएम होशंगाबाद से श्री नितिन जिगने, आईएसपी नासिक से श्री अशोक सुजगुरे एवं सीएनपी नासिक से श्री गणपत आहेर शामिल है। BMS-अपना पेनल के उपरोक्त उम्मीदवारों के समर्थन में ब

अमलतास हॉस्पिटल में पत्रकार सम्मान व कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन किया गया।

Image
देवास, अमलतास हॉस्पिटल द्वारा मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की गई। जिसके बाद नविन प्रेस क्लब देवास की कार्यकारणी का सम्मान अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया द्वारा किया गया व अमलतास हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार इस कोरोना काल मे हॉस्पिटल में पदस्थ समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की जान बचाई है।अमलतास हॉस्पिटल में साहिबा उम्र 2 वर्ष व नागेश्वर उम्र 5 वर्ष का कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन डॉ. सत्यप्रकाश दुबे, डॉ. अभय गुप्ता(एच.ओ.डी),डॉ. राहिल निदान(प्रोफेसर),डॉ. सुनीता गोहिया(एनेस्थेटिक एच.ओ.डी),डॉ.प्रिया पाटीदार,चंद्रिकाउन्नी(ओ.टी.इंचार्ज),शेखर पटेल(टेक्नीशियन),राहुल बालोदिया(ओ.टी.मैनेजर) द्वारा किया गया।इस दौरान डॉ.सत्यप्रकाश दुबे ने मीडिया से जानकारी में बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट की शुरुआत हुई है, जो कि देवास शहर के लिए बहुत ही अच्छी बात है। कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी से बच्

अवैध अतिक्रमण हटाते हुए अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले कालोनाईजर पर एफआईआर दर्ज.......

Image
देवास। नगर निगम द्वारा बिना अनुमति के निर्माण की गई कालोनी के कालोनाईजर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कालोनाईजर तेजसिह पिता मानसिह निवासी सिंगावदा के खिलाफ बीएनपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, कालोनाईजर द्वारा तुलजा विहार के पास अवैध रूप से बिना लाईसेंस बिना टीएनसीपी तथा बगैर अनुमति के कालोनी काटी गई। जिस पर उक्त झोन के निगम उपयंत्री चंदन सोनी के द्वारा नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (ग) (5) के अन्तर्गत आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन में थाना बीएनपी में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 के डी-3 सेक्टर मे बने सार्वजनिक गार्डन मे अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही एबी रोड पर स्थित मिश्रीलाल नगर में अनुमति के विपरीत एमओएस की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। \