सीता के स्वयंवर में रथ ढोल बाजे से आए श्री राम

धनुष तोड़ श्री राम ने सीता से किया विवाह , भक्तों ने दी बधाई




नेवरी से ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट

ग्राम नेवरी बरोठा फाटा स्थित श्री शीलनाथ धुनी स्थल परिसर में सुनाई जा रही भागवत कथा में पंडित मोहित राम जी पाठक सीहोर वाले के मुखारविंद से सुनाई जा रहीश्री राम कथा सुनाते हुए कहा भक्तों के उद्धार करना श्री राम का प्रण है। जब संतों का संग हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि अब राम की कृपा होने वाली है। जिस आश्रम में वासना का प्रवेश हो जाता है। वह आश्रम ही नहीं वहां पर सब कुछ नष्ट हो जाता है। माता अहिल्या की कथा सुनाते हुए कहा प्रभु जड़ को जीव कर देते हैं। अहिल्या का उद्धार भगवान श्री राम के चरणों से हो जाता है। भगवान की कोई जाति नहीं होती। वह तो जगत कल्याण की कामना से आते हैं। सीता के स्वयंवर में धनुष के टूटते ही सभी लोग भगवान की जयकार करने लगते हैं। जब श्री राम धनुष को तोड़ते हैं तो उसकी एक गर्जना होती है जिसे सुनकर परशुराम सभा मे आ जाते हैं। वह बहुत क्रोधित होते हैं। लक्ष्मण व परशुराम संवाद सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। माता सीता का राम से विवाह हो जाता है। कथा स्थल पर मौजूद लोग जय श्रीराम के उदघोष करने लगते हैं। अंत मे भगवान की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया। कथा का आयोजन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति एवं समस्त ग्रामवासी नेवरी बरोटा फाटा की ओर से किया जा रहा है ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय