अमलतास हॉस्पिटल में पत्रकार सम्मान व कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन किया गया।

देवास,अमलतास हॉस्पिटल द्वारा मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की गई। जिसके बाद नविन प्रेस क्लब देवास की कार्यकारणी का सम्मान अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया द्वारा किया गया व अमलतास हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार इस कोरोना काल मे हॉस्पिटल में पदस्थ समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की जान बचाई है।अमलतास हॉस्पिटल में साहिबा उम्र 2 वर्ष व नागेश्वर उम्र 5 वर्ष का कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन डॉ. सत्यप्रकाश दुबे, डॉ. अभय गुप्ता(एच.ओ.डी),डॉ. राहिल निदान(प्रोफेसर),डॉ. सुनीता गोहिया(एनेस्थेटिक एच.ओ.डी),डॉ.प्रिया पाटीदार,चंद्रिकाउन्नी(ओ.टी.इंचार्ज),शेखर पटेल(टेक्नीशियन),राहुल बालोदिया(ओ.टी.मैनेजर) द्वारा किया गया।इस दौरान डॉ.सत्यप्रकाश दुबे ने मीडिया से जानकारी में बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट की शुरुआत हुई है, जो कि देवास शहर के लिए बहुत ही अच्छी बात है। कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी से बच्चो की आसानी से सुनने में मदद मिलेगी।  जिन बच्चो को सुनाई नही देता है यह उनके लिए नए जीवन के लिए एक प्रयास रहेगा। कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी के द्वारा मुखबदिर बच्चो को नया जीवन मिल सकता है। 5 साल तक की उम्र के बच्चो को शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। 1 साल की उम्र में अगर सर्जरी होगी तो जल्द ही उसका रिजल्ट अच्छा रहेगा। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !