Posts

कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न Kalchuri yua sangthhan | Introduction Program

Image
देवास ।   राजराजेश्वर कार्तवीर्य श्री सहस्त्रबाहु भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन एबी रोड़ बस स्टेण्ड के पास स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। संगठन के सुरेश जायसवाल ओर अरविंद चौकसे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक नितेश जायसवाल एवं नीलम जायसवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान समाज के प्रतिभाशालियों का सम्मान उनके श्रेष्ठ कार्यो को देखते हुए किया गया। समारोह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी हुआ, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

अमलतास हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद दो बच्चों को मिली बहरेपन से मुक्ति......

Image
देवास। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की जन्म से बहरेपन के शिकार बच्चो में दोबारा सुनने की क्षमता तैयार करने के लिए अमलतास हॉस्पिटल में कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की शुरुआत हो गई है, 24 अक्टूबर को साहिबा 2 वर्ष व नागेश्वर 5 वर्ष की अमलतास में सफल सर्जरी की गई। अमलतास हॉस्पिटल में जिन दो बच्चों की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई उनके इम्प्लांट को शुरू किया गया। आज इन बच्चों को पहली बार आवाज का एहसास हुआ। इस प्रक्रिया को स्विच ऑन या सेंसटाइजेशन कहते हैं, जिससे बच्चे को आवाज का एहसास होता है इसके बाद बच्चे की स्पीच थेरेपी होती है जिससे बच्चा इस आवाज को शब्दों में समझने लगता है इसलिए स्पीच थेरेपी भी इस प्रोग्राम का अभिन्न अंग है।  जन्म से ही सुनने में सक्षम न होना एक गंभीर समस्या है जिसका असर आजीवन रह सकता है, यदि बच्चों के परिजन इसको लेकर शुरुआती समय में सावधान रहे तो बच्चों को इस समस्या से बचाया जा सकता है मासूमों में सुनने की समस्या का सफल उपचार कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी से संभव है। कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ.सत्य प्रकाश दुबे, डॉ अभय गुप्ता के अनुसार जन्म के

कई पुलिसकमियों के स्थानांतरण पर थाने में हुआ बिदाई समारोह .... MP Police | the farewell | Mundi-khandwa News|

Image
थाना स्टाफ के स्थानान्तरित कर्मचारियो को दी बिदाई मूंदी थाने पर सम्पन्न हुआ बिदाई समारोह भारत सागर न्यूज, खंडवा/मुंदी,  शाहरुख मंसुरी थाने के कई पुलिस कर्मचारियों को स्थानान्तरण हुआ है । इसी तारतम्य मे मूंदी थाने पर स्थानान्तरित पुलिस कर्मचारियां के बिदाईर् का समारोह आयोजित किया गया। मूंदी थाना प्रभारी मोहनसिह सिंगोरे सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों ने स्थानान्तरित पुलिस कर्मचारियों को पुष्पहार से स्वागत किया। मूंदी टीआई श्री सिंगोरे ने स्थानान्तरित कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बिदाई समारोह में प्रधान आरक्षक कमर अहमद, मनजी भूरिया, आरक्षकगण तरूण वर्मा, रामसिह बर्डे, विजय नरगावे, जितेन्द्र मण्डलोई, महिला आरक्षक आशा मण्डलोई, ललिता माली, आरक्षक गंगा को समारोह पूर्वक बिदाई दी गई। गौरतलब है कि इन सभी पुलिस कर्मचारियां का जिले के अलग-अलग पुलिस थानो मे स्थानान्तरण हुआ है। साथ ही एएसआई दिलीप यादव, प्रधानआरक्षक हीरालाल सहित अन्य महिला आरक्षक ने मूंदी थाने पर रविवार को आमद दी है । बिदाई समारोह में उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई, एएसआई चैतनाथसिह परिहार, एएसआई मनोज सोनी, एएसआई जान बारिया, एएसआई सु

बिजली संबंधित मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने नेवरी विद्युत केंद्र पर एक दिवसी दिया धरना

Image
शेड्यूल नहीं बदला गया तो भारतीय किसान संघ चक्का जाम धरना आंदोलन करने के लिए तैयार है।  नेवरी से  ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट  भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को  नेवरी ग्रीट कार्यालय के सामने एक दिवसी धरना दिया उसके बाद बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री रूपेश पहाड़े को ज्ञापन सोफा ज्ञापन में मांग की गई शेड्यूल को बदल कर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे एवं दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बिजली दी जाए अतः ग्राम अरलावदा में हनुमान जी के पास ठेकेदार द्वारा की गई ऐलटी लाइन कंप्लीट होने के बाद उसका ट्रांसफॉर्म कई वर्षों हो गए जो आज तक नहीं रखा गया भारतीय किसान संघ के जिला कार्यालय मंत्री केदारमल जी पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, भेरूलाल जी पाटीदार ,महेश  पाटीदार ,जैविक प्रमुख ग्राम इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाटीदार ,मंत्री सुरेश  मुकाती ,उपाध्यक्ष राधेश्याम  पाटीदार ,नानू राम  यादव ,बोंदर सिंह चौहान ,हुकम सिंह  चौहान, संतोष राजपूत, सुरेश पाटीदार एवं भारतीय किसान संघ के सदस्य उपस्थित थे  शेड्यूल नहीं बदला गया तो भारतीय किसान संघ चक्का जाम धरना आंदोलन करने के लिए

डेंगू की भयावहता के बीच अस्पताल की मशीनों का लिक्विड खत्म ! मरीज हो रहे परेशान ... Dengue| CBC Investigation| Khandwa-Mundi News

Image
मूंदी अस्पताल मे सीबीसी जांच नही होने से मरीजो को हो रही असुविधा  निजी पैथालाजी लैब मे लग रहे है 450रू.  मूंदी अस्पताल की लैब मे निःशुल्क जांच की थी व्यवस्था  शाहरुख मंसुरी, मूंदी । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सीबीसी जांच  नही हो पा रही है इससे मरीजो को निजी पैथालाजी लैब का सहारा लेना पड रहा है । प्रायवेट लैब् में मरीजां को 450रू. तक भुगतान करना पड रहा है।  मूंदी अस्पताल में यह जांच निःशुल्क होती है । इस सम्बन्ध में जामन्या के पूर्व सरपंच हनीफ खान ने बताया कि 20 दिनों से मूंदी अस्पताल में सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है। कर्मचारियों द्वारा मशीन खराब होना बताया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कई गरीब मरीजों को प्रायवेट लैब में जांच के 450रू तक भुगतान करना भारी पड रहा है। इसलिये गरीबों के हित में इस सुविधा को अविलम्ब आरम्भ कराना चाहिये ।  क्या है सीबीसी जांच सीबीसी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट। यह जांच खून से जुड़ी कई बीमारियों की जानकारी देती है। इसमें ब्लड में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं, सफेद रक्त कणिकाएं और प्लेटलेट्स की संख्या व उनका आकार देखा जाता है बीएमओं डा. आर.के. इंगला ने बताया कि सीबीसी ज

फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लैकमेलिंग में पुलिस की जांच जारी ..... सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...! FreeFire Game Fraud | Khandwa/Mundi

Image
फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लेकमेलिंग का मामला ...  सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...  मोबाईल डाटा, बैंक खातो की हो रही जांच ....  वरिष्ठ अफसर कर रहे है निगरानी  मूंदी, शाहरुख मंसुरी  फ्री फायर गेम के नाम से नाबालिग बच्चां के साथ  हुई ब्लैकमेलिंग मामले की जांच जिले के सायबर सेल व्दारा की जा रही है । अनाज कपास व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने इस मामले मे शिकायत की है । शिकायत की जांच पुलिस द्वारा मुस्तेदी से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेकसिह  भी पूरी तरह से इस मामले मे निगरानी बनाये हुये है । शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक 11 बजे मूंदी थाने पर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे रहे। मामले से जुडे बच्चो से जांच टीम ने पूछताछ की । वही बच्चो के परिजनो से भी पुलिस ने पडताल की है । प्रकरण में दो नाबालिग बच्चां की भूमिका पूरी तरह संदेहास्पद बताई जा रही है। इनके दो तीन अन्य साथियो को पुलिस ने जांच मे लिया है। पूछताछ के बाद जिले की सायबर टीम भी सक्रिय रही । सायबर टीम को मामला सौपा गया है। इसमे जांच के घेरे मे आये बच्चो के मोबाईल का डाटा भी जांच टीम खंगाल रही है । इन बच्चो ने अनाज

राजाबली की जयंति पर विशाल चल समारोह एवं भण्डारा 15 नवंबर को

Image
देवास। महादानी दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग द्वारा श्री राजाबली जी महाराज के जयंति पर विशाल चल समारोह निकलेगा एवं भण्डारा आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष कुंदन मालवीय (पह.) ने बताया कि दानवीर श्री राजाबली जी महाराज का विशाल चल समारोह 15 नवंबर को रेवाबाग स्थित मीठा तालाब से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्ग नाहर दरवाजा, नयापुरा, शालिनी रोड़, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर चौक होते हुए पुनः रेवाबाग में समारोह का सभा के रूप में समापन होगा। समापन अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन राजाबली महाराज की जीवनी पर अपना उद्बोधन देंगे। समारोह में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रैली के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चल समारोह में ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे, डीजे, राजाबली महाराज की आकर्षक झांकी, अखाड़ा, बग्गी, रथ आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। तत्पश्चात समिति द्वारा रेवाबाग स्थित आनंद गुरू व्यायामशाला में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। समिति ने समस्त श्रद्धालु जनों से उक्त आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपी

बाबा भैसासुर महाराज का महाआरती और भंडारा सम्पन्न, महाआरती में बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुआ मंदिर प्रांगण

Image
पप्पू चौहान, देवास प्रतिवर्षानुसार अष्ठमी में होने वाले बाबा के विशाल भंडारे का आयोजन इस वर्ष भी देवास के मुक्तिमार्ग स्थित भैंसासुर मंदिर पर शुक्रवार को महाआरती व भजन कीर्तन के साथ  भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के समिति के बाबा ने बताया कि मंदिर का निर्माण सबके सहयोग से किया जा रहा हैं। आयोजन अवसर पर भगवान भैंसासुर का आकर्षक श्रृंगार किया गया जहां दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। वहीं भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। बता दें तीन दिवसीय आयोजन में रात्रि भजन कीर्तन हुए एवं आज बाबा भैसासुर की महाआरती एवं हवन की बाद बाबा का भंडारा किया गया जिसमे बाबा के भक्तों और क्षेत्रीय लोगो ने बड़चढ़कर बाबा की भोजन प्रसादी  ग्रहण की।

जॉब छोड़ एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम , 2 साल के भीतर ही मिला लीड रोल का ऑफर, Dewas की बेटी बनी टॉलीवुड की हिरोइन Tollywood| Acting | Deepali Sharma

Image
 #इंदौर निवासी देवास जिले की बेटी बनी टॉलीवुड की हिरोइन, 19 को 88 थियेटर में होगी दीपाली शर्मा के लीड रोल वाली तेलगु फिल्म # ‘उरुखी उथारना’ मालवा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खासकर बात करें देवास की तो इसका कोई तोड़ नहीं है। देवास ने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतभाओं का लोहा मनवाया है। बस उन्हें सही मार्गदर्शक मिल जाए तो वे उस रास्ते पर चलकर नई बुलंदियों को छू लेते हैं। आज हम मालवा की एक ऐसी बेटी से आपका परिचय करवा रहे हैं जो देवास जिले की हैं और इंदौर में निवास करती हंै। इस प्रतिभावान युवती का नाम है दीपाली शर्मा, जिसने 2017 में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा अौर दो वर्षों तक सीरियल, एलबम और एड में एक्टिंग करने के बाद बड़ी छलांग लगाते हुए टॉलीवुड में कदम रखा और पहले ही प्रयास में उसे तेलगु फिल्म ‘उरूखी उथारना’ में लीड रोल मिला। यह फिल्म आगामी 19 नवंबर को रिलीज होगी और 88 थियेटर्स में एक साथ दिखाई जाएगी। रिलीजिंग के बाद जल्द ही यह फिल्म हिंदी में भी डब की जाएगी। देवास जिले के बक्सुपिपल्या की दीपाली शर्मा का परिवार अब इंदौर में रहता है। दीपाली ने कॉलेज शिक्षा के दौरान शास्त्रीय नृत्य भी स

मुख्यमंत्री ने किया जंबूरी मैदान का निरीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी की जन-सभा और जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियाँ देखी

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिय और की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश -  मुख्यमंत्री चौहान ने सभा स्थल, मंच, विशिष्ट व्यक्तियों और आमंत्रित जनजातीय समुदाय की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, सचिव मुख्यमंत्र

कलयुग का श्रवण ! पिताजी कहते घोड़ा ले आना बेटा .... और 70 वर्षीय पिताजी की ईच्छा हुई पूरी ... Kalyug ka shravan

Image
  राहुल परमार, देवास। शहर में वरिष्ठ वर्ग युवाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। कहीं दादी कार चला रही है तो कहीं वरिष्ठ घुड़सवारी और स्कूटी की सवारी का लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच 70 वर्षीय वरिष्ठ ने अपने बेटे से घोड़े पर बैठने की ईच्छा जाहिर की। लेकिन घोड़े को खरीदने और उसका ख्याल रखने के लिए जिन आवश्यक खर्चों और साधनों की आवश्यकता होती है, उनकी व्यवस्था न हो सकी । लेकिन मित्रों की सलाह के बाद बेटे को आखिर घोड़ा मिल ही गया जिससे न तो उसे आवश्यक साधनो की व्यवस्था करना पड़ी और न ही खर्चों की ....  फिर क्या था अपने 70 वर्षीय पिताजी की ईच्छा को पूरी की देवास के पत्रकार प्रवीण आचार्य ने। कलयुग में जहां कई बच्चे अपने माता पिता को वृध्दाश्रम और अकेला छोड़ आते हैं ऐसे में कई लोगों के लिए प्रेरणा बने प्रवीण को कलयुग का श्रवण कहा जा सकता है।  जानकारी देते हुए प्रवीण आचार्य ने कहा कि सर्वप्रथम भगवान आपके माता-पिता होते हैं, लोग भगवान का मंदिर मस्जिद में ढूंढते हैं उनके दर्शन करने के लिए बड़ी दूर दूर जाते हैं मगर जो असली भगवान है वह आपके माता पिता है क्योंकि उन्होंने ही आपको जन्म दिया है उन

पुलिस ने स्कूल में लगाई सुरक्षा की पाठशाला .... महिला अपराध में डीएसपी ने छात्राओं का बताये कई महत्वपूर्ण टिप्स | Police Class | Tips for Women Empowerment

Image
सतपुड़ा एकेडमी में पुलिस ने लगाई सुरक्षा की पाठशाला महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चों को दी अपराध व उनसे बचाव की जानकारी देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में शुक्रवार को छात्राओं को अपराध संबंधी जानकारी देने हेतु पुलिस ने पाठशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिला अपराध शाखा प्रभारी डीएसपी शाबेरा अंसारी एवं महिला आरक्षक शाहीन खान द्वारा छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बचावों के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को घर से लेकर स्कूल तक विभिन्न माहौल में अपने और अपने परिवार को सुरक्षित बनाए रखने के पहलुओं के बारे में समझाया और उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। सुरक्षा की पाठशाला को लेकर छात्र छात्राएं भी काफी उत्सुक दिखाई दिए। समाज में छात्र छात्राओं को सुरक्षित रहने के और अपने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी दी, जिसमें उन्होंने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, पुलिस कंट्रोल रूम, महिला सहायता केंद्र, अपराध को किस तरीके से बचाना है और अपराधियों पर किस तरीके से कार्रवाई करानी है, इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देकर अवग

कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 नवंबर को

Image
देवास। कलचुरि युवा संगठन द्वारा राजराजेश्वर कार्तवीर्य श्री सहस्त्रबाहु भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संगठन अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि 14 नवंबर, रविवार को एबी रोड़ बस स्टेण्ड के पास स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में प्रातः 9 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक नितेश जायसवाल एवं नीलम जायसवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त आयोजन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी होगा, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से देंगे। इस दौरान समाज के प्रतिभाशालियों का सम्मान किया जाएगा। संगठन ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।