फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लैकमेलिंग में पुलिस की जांच जारी ..... सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...! FreeFire Game Fraud | Khandwa/Mundi

  • फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लेकमेलिंग का मामला ... 
  • सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ... 
  • मोबाईल डाटा, बैंक खातो की हो रही जांच .... 
  • वरिष्ठ अफसर कर रहे है निगरानी 



मूंदी, शाहरुख मंसुरी 

फ्री फायर गेम के नाम से नाबालिग बच्चां के साथ  हुई ब्लैकमेलिंग मामले की जांच जिले के सायबर सेल व्दारा की जा रही है । अनाज कपास व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने इस मामले मे शिकायत की है । शिकायत की जांच पुलिस द्वारा मुस्तेदी से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेकसिह  भी पूरी तरह से इस मामले मे निगरानी बनाये हुये है । शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक 11 बजे मूंदी थाने पर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे रहे। मामले से जुडे बच्चो से जांच टीम ने पूछताछ की । वही बच्चो के परिजनो से भी पुलिस ने पडताल की है । प्रकरण में दो नाबालिग बच्चां की भूमिका पूरी तरह संदेहास्पद बताई जा रही है। इनके दो तीन अन्य साथियो को पुलिस ने जांच मे लिया है। पूछताछ के बाद जिले की सायबर टीम भी सक्रिय रही । सायबर टीम को मामला सौपा गया है। इसमे जांच के घेरे मे आये बच्चो के मोबाईल का डाटा भी जांच टीम खंगाल रही है । इन बच्चो ने अनाज कपास व्यापारी के नाबालिग बेटे से लेकर पैसा कहा भेजा । इसकी भी जांच की जा रही है । बताया जाता है जांच के घेरे मे आये बच्चों के परिजनों के खातों और उनके मोबाईल नम्बरां की पडताल की जा रही है। जांच के घेरे में आये लोगो के आधार नम्बर भी पुलिस ने हासिल किये है। हालांकि अभी पुलिस को सायबर रिपोर्ट का इन्तजार है। सायबर रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि लाखों रूपया हडपने के  बाद इसको कहा खपाया गया ? वे सारे लोग जांच के घेरे मे जिन्होने फ्री फायर गेम खरीदी बिक्री मे बच्चों से रूपयों के लेनदेन का व्यवहार किया है पुलिस ने उन किओस्क संचालको को भी बुलाकर पूछताछ की है। जिनके किओस्क सेंटरों से बच्चां ने रूपयों का अन्य बैंक खातां मे ट्रांसफर किया । मूंदी पुलिस परखने मे लगी है कि इस मामले मे अपराध किस स्तर पर हुआ है और कौन-कौन इसमें लिप्त है ? जांच में कुछ लोगां के खातो मे अवैध रूप से धनराशि जमा हुई है। यह जमा हुई धनराशि ऐसे लोगो की मुश्किलें बढा सकती है । समूचे मामले को लेकर जिले की सायबर टीम की जांच रिपोर्ट का इन्तजार है इस जांच रिपोर्ट के बाद ही मूंदी पुलिस वरिष्ठ पुलिस अफसरों के निर्देश पर कार्यवाही करेगी ऐसा माना जा रहा है । इस मामले के तार सनावद इन्दौर आदि शहरों के फ्री फायर गेम यूजर से जुडे होने की जानकारी भी सामने आयी है। जानकारी अनुसार फ्री फायर  गेम की बडे लेवल की आईडी खरीदने मे चालीस से पचास हजार रू तक खर्च किये गये है । बहरहाल मामले में क्या नया मोड़ आता है ? यह तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

KHANDWA - फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी ... सीसीटीवी फुटेज में खुद का बेटा रुपए चोरी करते दिखाई दिया FREE FIRE GAME | THEFT | FRAUD

 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय