जिले के 3 सहायक विकासखंड प्रबंधक की सेवा समाप्ति के निर्देश, एक को दिया शोकाज नोटिस........


कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर 
कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के संबंध में बैठक आयोजित



देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।





बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखण्ड प्रबंधक मुकेश मुखिया, टोंकखुर्द तपन वर्मा, रवीन्द्र रघुवंशी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये और सहायक विकासखण्ड प्रबंधक सोनकच्छ विजय बावस्कर को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन और स्वीकृत प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के जितने में आवेदन लम्बित है। उन आवेदनों को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बैंको से निराकरण कराये।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!