ये क्या ! बगैर दस्तावेजों के शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा .... ?

उच्च न्यायालय के निर्देश पर यातायात पुलिस ने चलाया ऑटो रिक्शा चैकिंग अभियान, परमिट सहित अन्य दस्तावेज किए चेक



देवास। यातायात थाने पर यातायात थाना प्रभारी यातायात पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑटो के दस्तावेज चेक किए गए। वर्तमान में शहर में कई ऑटो संचालक अपने वाहनों को बगैर परमीट व कागजों की बीना खानापुर्ती के ही संचालन कर रहे थे। उक्त कार्रवाई उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस ने की है। इसके साथ ही परिवहन अधिकारी भी मौजूद थी जिन्होनें ऑटो के दस्तावेज देखे थे।





उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर में संचालित हो रहे ऑटो रिक्शाओं का फिटनेस और परमिट के साथ अन्य दस्तावेज को जांचने के लिए मंगलवार को यातायात थाना प्रभारी सुश्री सुप्रिया चौधरी व परिवहन अधिकारी जया वसावा यातायात थाने पर मौजूद थी। जहां यातायात पुलिस ने दस्तावेज चेक करने के साथ ऑटो रिक्शा चालकों को अपने दस्तावेज तय समय में पूरे कराने का भी समय दिया है। उक्त कार्रवाई में शाम 6 बजे तक करीब 50 से अधिक ऑटो रिक्शा के दस्तावेज चेक किए गए थे। जिसमें अधिकांश संचालकों द्वारा अपने दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाए जिन्हें कागज बनाने के लिए यातायात पुलिस ने हिदायत दी है। दस्तावेज चैकिंग अभियान के दौरान कुछ लोगों ने दस्तावेज घर होने की बात थी, ऐसे संचालकों के ऑटो मौके पर खड़े करवाए गए और उन्हें कागज लाने के लिए कहा गया था। यातायात डीएसपी किरण  कुमार शर्मा ने बताया कि मा.उच्च न्यायालय जबलपुर ने निर्देश दिए है कि शहर में चलने वाले ऑटो के दस्तावेज व परमिट सहित अन्य दस्तावेज पूरे किए जाए उसी के पालन में यह कार्रवाई की गई थी, जिसमें ऑटो के दस्तावेज चेक किए गए। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय