Posts

MP- बिजली कंपनी के अचानक बदलाव पर उपभोक्ता हो रहे हैरान ! मध्यप्रदेश में 5 मीटर वाचकों की सेवा समाप्त MPEB/Samadhan Yojana

Image
भारत सागर न्यूज। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के अचानक सुर बदल गये हैं। क्या इसका कारण पंचायत और आगामी नगरीय निकाय तो नहीं ! जी हॉं ! आजकल बिजली उपभोक्ताओं से बिजली कर्मचारियों के बात करने का सुर बदल गया है। इसके पीछे आमजन ने अपने अलग-अलग तर्क दिये। कोरोना काल में कमर टूटने के बाद आमजन इस बात से खुश थे कि उनके बिल माफ कर दिये गये हैं लेकिन अब फिर से एक नई योजना मार्केट में आई और प्रचार कुछ ऐसा किया गया कि आपके बिलों पर सरकार ने छूट प्रारंभ कर दी है लेकिन जल्दबाजी में प्रचार करने वाले तथाकथित सेवकों से जब आमजनों ने प्रश्न करना शुरु किया तो नेताजी खुद ही सदमें चले गये । दरअसल प्रदेश में कई छोटे-बड़े नेताओं ने इस आशय से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिजली पर दी जाने वाली छूट के संबंध में प्रचार प्रसार शुरु किया था कि उन्हें आने वाले चुनावों में इसका लाभ मिले और वे एक अच्छे जानकारी जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे लेकिन यह योजना तो उल्टा प्रश्न करने पर विचार करवा रही थी। इसे साझा करने वाले लोगों को ही इसकी सही जानकारी नहीं थी। उल्टा समाधान योजना में तो पुराना बकाया छूट के साथ जमा कराने का ऐलान कि

बाइक पर भोपाल से सिरपुर जा रहे थे, खटाम्बा के नजदीक हुआ हादसा, एक युवक की हुई मौत, एक घायल .....

Image
बाइक पर भोपाल से सिरपुर जा रहे थे, खटाम्बा के नजदीक हुआ हादसा  देवास। अज्ञात वाहन ने भोपाल रोड़ निकट अमरपुरा फाटे पर बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई व एक युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टोलटैक्स की एंबुलेंस पहुंची और दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां घायल युवक का उपचार किया जा रहा था। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। बताया गया है कि दोनों युवक एक ही बाइक पर भोपाल से सिरपुर महाराष्ट्र की और जा रहे थे उसी दौरान देवास के समीप यह हादसा हो गया है। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने जांच में लिया है।  मंगलवार दोपहर को भोपाल रोड़ स्थित खटाम्बा के नजदीक अमरपुरा फाटे के समीप एक बाइक पर सवार दो लोग जिसमें राहुल व रोहन निवासी सिरपुर महाराष्ट्र को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई व रोहन का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।  जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. सीएम गुप्ता ने बताया कि दोनों युवक भोपाल से महाराष्ट्र के सिरपुर की और जा रहे थे, और खटाम्बा के समीप ही

अमलतास अस्पताल के नशा मुक्ति केन्द्र में उपचारत युवक की हुई मौत.......

Image
परिजनों का आरोप : अस्पताल में की जाती थी मरीज के साथ मारपीट देवास। शहर के उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है, यहां पर नशे के आदि लोगों का उपचार करके नशा छुड़ाने की बात अस्पताल प्रबंधन के द्वारा की जाती है। नशा छुड़ाने को लेकर एक व्यक्ति को गत दिनों भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ अस्पताल के गार्ड ने बदसलूकी कर मारपीट की है, जिससे उससे उसकी मौत हुई है। सोमवार देर शाम को उसे मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए थे, जहां उसका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व मामले को लेकर जांच की जा रही है। अमलतास अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र में गत 9 दिसंबर गुरुवार को विकास पिता फकीर चंद योगी उम्र 29 वर्ष को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। उसकी मौत सोमवार 13 दिसंबर को अस्पताल में हो गई थी। इस मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि विकास को अस्पताल के गार्डो ने मारपीट कर मारा है, परिजनों ने बताया कि उसका नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में भर्ती

देवास के रेस्टोरेंट्स में होती है शराबखोरी... आमजन है असुरक्षित ! आबकारी विभाग ने की कार्यवाही तो खुली इन चर्चित नामों की पोल ...

Image
देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विरुद्ध टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही देवास शहर के वृत्त ए,बी, सी एवं सोनकच्छ क्षेत्र के हाइवे के ढाबों, होटलों पर कार्यवाही कर 11 प्रकरण किये पंजीबद्ध भारत सागर न्यूज, देवास । शहर के अंदर संचालित रेस्टोरेंट्स और शहर के बायपास के ढाबों पर आमजन का परिवार असुरक्षित महसूस करता है क्योंकि इन स्थानों पर आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है। इन्हीं से आमजन के परिवार देवास जैसे छोटे से शहर में भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इन्हीं में से अधिकतर स्थान नेताओं के संरक्षण में संचालित होते हैं। संभवतः इन्हीं कारणों से इन स्थानों के संचालकों को विभाग और पुलिस की कार्यवाही का भय नहीं होता । हालांकि भारत सागर न्यूज द्वारा इस संबंध में समय-समय पर समाचार प्रसारित किये जाते रहे हैं । यही कारण है कि विभाग लगातार इन पर कार्यवाही कर रहा है। लेकिन यह कहना अब भी प्रश्न बना हुआ है कि उक्त कार्यवाही में जब्त किया गया माल आखिर किन ठेकेदारों का है। क्या ठेकेदार ही इन स्थानों पर शराब का अवैध परिवहन कर स्टॉक करवाता है या फिर शहर में अव

पटवारी की हत्या का ट्राएंगल, प्रेमिका की शादी से नाराज था आरोपी, कर दी हत्या ....! पुलिस ने किया 24 घंटे में खुलासा ...

Image
पिछले दिनो मिले पटवारी के शव के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में खुलासा किया। पुलिस ने इस प्रकरण में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह गुर्जर ने बताया कि दिनांक 10.12.21 को थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में यू.जी.सी. वेयर हाउस के सामने देवास भोपाल रोड पुलिया के नीचे ग्राम जेतपूरा में पडा है । थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त शव की पहचान सोनकच्छ तहसील के पटवारी नीरज पिता कमल सिहं पर्ते उम्र 33 साल निवासी अर्जुन नगर देवास की पहचान हुई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गले के यहां पर चोट होने व उससे मृत्यु होना पाया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302.201 भादवि का कायम कर 24 घण्टें के अन्दर आरोपी अनिल कुमार सरयाम का पता लगाया जाकर गिरफ्तार कर घटना के समय पहनी गई रक्तरंजित जर्किन तथा आरोपी का मोबाईल जप्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार को कोर्ट पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोप

राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवास जिले ने रचा इतिहास, जीते 48 मेडल

Image
देवास। राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें देवास जिले ने परचम लहराते हुए 48 मेडल प्राप्त कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के 24 खिलाडियों ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देवास जिले का नाम रोशन करते हुए कुल 48 मेडल जीते। जिसमे 24 गोल्ड, 18 सिल्वर और 6 ब्रोंज शामिल है। सर्वाधिक गोल्ड और बेहतर प्रदर्शन हेतु द्वितीय स्थान देवास कारपोरेशन को मिला। साथ ट्राफी और कोच को सम्मानित किया गया। देवास टीम के विजेता खिलाडियों में कविता शर्मा 800 मी, 5000 मी में 2 गोल्ड, अजय दायमा, 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (40+), विक्रांत जोशी 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (35+), राम निवास बैरागी 10000 मीटर और 5000 मीटर रनिंग  में गोल्ड और सिल्वर मेडल (45+), खुशबु पागनिश 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (30+), राधा शुक्ला 1500 मीटर और शॉट पुट में गोल्ड मेडल (30+), सतीश जाटव 1500 और 5000 मीटर में सिल्वर ब्रोन्ज मेडल, वैद प्रकाश जेवलिन थ्रो लोग जम्प सिल्वर ब्रोंज मेडल, चन्द्रश

देवास- एक्ट-ईव फाउंडेशन ने की गोवंश के लिए भूसा आहार की व्यवस्था

Image
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को शंकरगढ़ गौशाला में गौवंश के लिए अपनी सामाजिक भागीदारी के तहत चार टन भूसा आहार की व्यवस्था की। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा एवं सचिव किशोर असनानी ने बताया कि गौशाला में गोवंश के लिए आहार की मांग सामने आने पर संस्था द्वारा अपने सहयोगी सदस्य समीर बापट एवं केवी राव के सौजन्य से चार टन भूसे की व्यवस्था गौशाला में की गई। संस्था अभिरंग के बसंत वर्मा तथा ललित अयाचित ने कहा कि पिछले दिनों यहां आयोजित कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार एवं आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने अन्य संस्थाओं की सहभागिता के लिए निर्देशित किया था। इसी कड़ी  में एक्ट-ईव फाउण्डेशन ने गौशाला में संस्था की जरूरत को ध्यान में रखकर भूसे की व्यवस्था की गई। वर्मा ने शहर की अन्य संस्थाओं से भी अपील की है कि वे गौवंश सेवा में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में योगेन्द्र सिंह चावड़ा, समीर बापट, आलोक वर्मा सहित अन्य साथी उपस्थित थे। 

नवनिर्मित कालोनी का पानी जमा हो रहा है पुलिया के पास, रहवासी सडांस से परेशान !

Image
सीएमओ को की लिखित शिकायत, बहाव को सुगम बनाने के निर्देश देने की मांग   शाहरुख मंसुरी, मूंदी   वार्ड तीन वल्लभनगर के निवासी इन दिनो गन्दे पानी की जमाव और उत्पन्न सडांध से परेशान है । वल्लभ नगर के लोगो ने सीएमओ नगर परिषद मूंदी को लिखित शिकायत पेश की है । इसमे कहा गया कि बालाजी ग्रीन और बालाजी रेसीडेंसी कालोनी के निस्तार का पानी कालोनाईजर ने खण्डवा रोड वल्लभनगर की पुलिया के पास लाकर छोड दिया है पुलिया के पास नाले मे मलबा जमा हो जाने से गन्दे पानी का बहाव नही हो रहा है । जलजमाव से सडांध उत्पन्न हो रही है । वल्लभनगर के रहवासीयो ने बताया कि इससे काफी परेशानी हो रही है वही बीमारियो के फैलने की आशंका है । वार्ड के करीमचाचा, राजेश, संगीताबाई, कंचनबाई रूबिनाबी, कविताबाई, सहित अन्य लोगो ने मांग की है कि गन्दे पानी के बहाव को  सुगम बनाने हेतु   नागमोतिया नाले तक पानी की निकासी की व्यवस्था करने हेतु कालोनाईजर को निर्देश प्रदान किये जावे ।  इस सम्बन्ध मे नगर परिषद मूंदी के स्वच्छता प्रभारी माखनलाल कानूगो ने कहा कि बहाव को सुगम बनाने हेतु कालोनाईजर को भी निर्देश देंगे साथ ही जलजमाव से हो रही गन्दगी क

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन... प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ था निर्णायक मुकाबला

Image
प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच हुआ था निर्णायक मुकाबला सीए इलेवन के वीरेंद्र मैन ऑफ द मैच व प्रेस क्लब के जितेंद्र शर्मा बेस्ट बॉलर रहे देवास।  प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें सुबह प्रेस क्लब सीनियर टीम का मैत्री मैच जिला प्रशासन टीम से हुआ था। इसके पश्चात प्रेस क्लब देवास व सीए इलेवन का फायनल मैच हुआ। मैत्री मैच प्रेस क्लब सीनियर व जिला प्रशासन के बीच स्थानीय पुलिस लाइन में खेला गया। जिसमें सीनियर पत्रकारों ने टॉस जीतकर बेंटिग करते हुए जिला प्रशासन की टीम को 24 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसेे जिला प्रशासन ने आसानी से पूरा करते हुए अपनी टीम नें जीत हांसिल की।  टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला प्रेस क्लब इलेवन व सीए इलेवन के बीच खेला जाना था, जिसका टॉस कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की मौजूदगी में हुआ टॉस प्रेस क्लब ने जीतते हुए पहले बालिंग की। जिसमें सीए इलेवन ने 84 रनों का लक्ष्य दिया था। प्रेस क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम बॉल तक मुकाबले में रोमांच बनाए रखा।अंतिम ओवर तक मैच गया और सीए इलेवन ने 6 रनों से जीत हांसिल की।  फायनल मुकाबले में सीए इलेव

तीन दिनों से लापता पटवारी का संदिग्ध स्थिति में मिला शव........

Image
पटवारी संघ व परिजन जता रहे हत्या की आशंका  देवास। संदिग्ध परिस्थिति में एक पटवारी का शव रविवार सुबह मिला है। बताया गया है कि पटवारी दो दिनों से अपने घर से लापता था। रविवार सुबह पटवारी का शव भोपाल रोड स्थित जॉन डीयर कंपनी के पास एक नाले में मिला। मृतक के गले में चोट के निशान हैं। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मामले को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार, नीरज सिंह परते उम्र 35 पिछले 10 दिसंबर की रात से लापता था। आज सुबह उनका शव जॉन डीयर कंपनी के पास एक नाले से पुलिस ने बरामद किया। मृतक पटवारी था और सोनकच्छ क्षेत्र के रलायती हल्के का उनके पास दायित्व था। पटवारी के शव मिलने की सूचना पर देवास सहित आसपास के कई पटवारी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक के चाचा सवाई सिंह परते ने बताया कि गत 21 नवंबर को नीरज की शादी हुई थी। परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज नीरज पिछले 10 दिसंबर रात को अपने घर से लापता था। उसके परिचित लोगों और परिजनों थाना बीएनपी थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। उसके बाद से बीएनपी थाना पुलिस ने उसके मोबा

प्रेस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का कल होगा फायनल...........

Image
प्रेस क्लब व सीए इलेवन के बीच कल होगा निर्णायक मुकाबला देवास। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को हुए मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान, परिवहन अधिकारी जया वसावा, आरआई जगदीश पाटील, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष, तरूण मेहता, अनिल सिंह सिकरवार, श्रीकांत उपाध्याय, संवरक्षक विनोद जैन मौजूद थे। प्रतियोगिता में शनिवार को पांच मैच हुए जिसमें पहला मैच रेवेन्यू इलेवन व जिला पंचायत के बीच हुआ। जिसमें रेवेन्यू की टीम विजयी हुई। दूसरा मैच एमआर इलेवन व परिवहन विभाग के बीच हुआ जिसमें एमआर इलेवन की टीम विजयी हुई। तीसरा मैच प्रेस क्लब व कोरोना योद्धाओं के बीच हुआ। जिसमें प्रेस क्लब की टीम विजयी हुई थी।  टूर्नामेंट में पुलिस इलेवन व सीए इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें सीए इलेवन की टीम विजयी हुई थी। कल रविवार सुबह प्रेस क्लब की सीनियर टीम का मैत्री मैच जिला प्रशासन के बीच सुबह 8.30 बजे होगा। इसके पश्चात ही फायनल मैच प्रेस क्ल