गुरू गोविंद सिंह जंयती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन ......

शौर्य, गुरू वाणी व जयकारों के बीच निकले गुरू ग्रंथ साहेब जी 



देवास। शहर के मुख्य मार्ग शौर्य व गुरू की वाणी व जयकारों से गूंज उठे। गुरू ग्रंथ साहेब को आकर्षक रथ में विराजमान कर पंचप्यारे एबी रोड स्थित गुरूद्वारे से दोपहर में निकले। करीब 3 किलोमीटर का सफर तय कर जुलूस पुन: गुरूद्वारा पहुंचा जहां आतिशबाजी हुई।





मंगलवार को दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए जुलूस में महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। छोटे-छोटे बच्चे अखाड़े के करतब दिखाते हुए जा रहे थे, उनके पीछे युवाओं ने भी करतब दिखाए। श्री गोविंदसिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकले नगर किर्तन में शहर के साथ जिले से हजारों सिख समुदाय के लोग शामिल हुए, चल समारोह में बेंड की धून पर सिख समाज की महिलाएं गुरूवाणी सुना रही थी। 



हाथों में तलवार लेकर पंचप्यारे चल रहे थे, उनके आगे सिख समाज की महिलाएं मार्ग को साफ सुथरा करती हुई जा रही थी। टोकरियों में पुष्प लेकर चल रहे लोग पंचप्यारे और गुरू गं्रथ साहेब जी के आगे राह में फूल बिछाते हुए जा रहे थे। कई स्थानों पर प्रसाद भी वितरित किया गया, वहीं विभिन्न समाज व संगठनों ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत भी किया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय