Posts

बड़े भाई को फोन कर कहा मैं नदी में कूद रहा हूं....और लगा दी छलांग....!

Image
-युवक घर से कहकर गया था आता हूं....पुल पर खड़े होकर बड़े भाई को लगाया था फोन -सोसाइट पाईंट बना पुल, आए दिन होते हैं हादसे, जाली लगने से नहीं होंगे हादसे : सरपंच देवास। एक युवक ने शनिवार दोपहर में शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। युवक के नदी में डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे तुरंत शिप्रा पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक बताया गया है कि युवक ने अपने बड़े भाई को फोन लगाकर कहा कि मैं शिप्रा नदी मेें कूद रहा हूं और उसका फोटो खींचकर नदी में कूद गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक ने काली जैकेट पहनी हुई थी, वह पुल के ऊपर चढ़ा हुआ था जैसे ही वह पुल के नजदीक पहुंचा युवक नदी में छलांग लगा चुका था। युवक को तलाशने के लिए नदी में कूदे कुछ लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन युवक नहीं मिला। घटना के लगभग तीन घंटे के बाद होमगार्ड टीम आई कुछ देर के बाद रेस्क्यू शुरू किया। लगभग 5 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।   यह भी पढ़े -   जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! जानकारी क

जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! A box of sweets in the jail opened the bribery case of the Assistant Jail Superintendent!

Image
 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक हुए ट्रेप जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए  20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत संकेतक मिठाई का डब्बा था कोड वर्ड     भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है,  जानकारी अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गोपनीय कार्य योजना तैयार की थी। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई का कोड वर्ड मिठाई का डब्बा था जैसे ही यह शब्द उपयोग में लाए गए छापामार कार्रवाई शुरू हो गई। वैसे इस पूरे मामले में मिठाई का डब्बा नामक कोडवर्ड ने रिश्वत कांड का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल यह शब्द लोकायुक्त की टीम के लिये कोड का काम कर रहा था। लोकायुक्त की यह कार्यवाही किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग र

आये दिन हो रहे हादसे ! दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत !

Image
भोपाल रोड पर रांग साइड आ रहे डंपर ने मारी एसआई को टक्कर, जिला चिकित्सालय में उपचारत देवास। शहर मेें आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। लगभग प्रतिदिन छोटे-बड़े सडक़ हादसे ऐसे होते है जिनमें अधिकांश लोग घायल तो कई गंभीर होकर जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह ही एबी रोड़ पर अमोना-रसूलपुर चौराहे के निकट एक निजी वैन चालक वैन से स्कूल के बच्चे लेने जा रहा था उसी दौरान खड़े डंपर में पीछे से वैन घुस गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लाए यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया जहां इंदौर के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोपहर में भोपाल रोड़ ग्राम खटांबा क्षेत्र में रांग साइड आ रहे एक डंपर चालक ने बाइक पर सवार पुलिस एसआई को टक्कर मार दी, जिन्हें उपचार के  लिए जिला चिकित्सालय लाए जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा एक अन्य हादसा रसूलपुर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षप्त अवस्था में शव मिला है। तीनों मामलों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।  जानकारी के अनुसार यो

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने विवेकानंद जयंती मनाते हुए विद्यार्थियों को किया जागरूक

Image
देवास। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा द्वारा गुरुवार को को पायोनियर स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डॉ. के.के. धूत, रेड क्रॉस सदस्य एवं पायोनियर स्कूल डायरेक्टर ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात रेडक्रॉस सचिव ने विवेकानंद जी की जीवनी पर आधारित उद्बोधन दिया। रेडक्रॉस द्वारा विद्यालय के बच्चों को रक्तदान करने, स्वामी जी के पद चिन्ह पर चलना, गरीब असहाय लोगों की मदद करना, रेडक्रॉस का क्या उद्देश्य है के बारे में बताते हुए जागरूक किया। साथ ही सूर्य नमस्कार एवं रक्तदान हेतु फार्म भरवाए। इस दौरान 25 से अधिक नागरिकों ने रक्तदान हेतु फार्म भरे। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. के.के. धूत, डॉ. योगेश वालिम्बे, पायोनियर स्कूल डारेक्टर अनिता सांगते, एम के नागर आर सी पालीवाल,,डॉ आर सी शर्मा,,पार्षद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, पीआरओ जयसिंह सेंधव, सुरेश शर्मा, मनीष राठी, गिरीश गोयल ओर सभी स्कूल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। संचालन विद्यालय प्राचार्य हर्षलता शर्मा ने किया। अभार आर.सी. पालीवाल ने माना। 

केयर इंडिया ने पेस चेम्पियन ओर मेल चेम्पियन को शासन के अधिकारी व योजनाओं से कराया अवगत

Image
(महिला एण्ड पानी परियोजना) की ओर से लक्ष्मण नगर स्थित सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में इंटरफेस मीटिंग 2023 सरस्वती ज्ञान पीठ विद्यालय डायरेक्टर प्रेमनाथ तिवारी प्रशिक्षार्थी ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को शासन एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि संस्था केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के साथ गांव की स्वच्छता एवं पानी संबंधि समस्याओं के समाधान होने लगे हैं। केयर इंडिया ब्लाक सम्वयक राजपाल सेंधालकर ने पेस प्रोग्राम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर केयर के ट्रेनर बंशीलाल चौहान, सीताराम, दीपक रायकवार, प्रतिभा माली, सचिन पंचोली, मुकेश मालवीय, संतोष कुमार मालवीय , सुनील मालवीय, आदि उपस्थित रहे। इस

केयर इंडिया की इंटरफ़ेस बैठक में अधिकारियों ने किया समस्याओ का निवारण

Image
केयर इंडिया तथा गेप इन द्वारा महिला और पानी परियोजना पर नालछा में पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में नालछा के स्वच्छ भारत मिशन से अमिता पगारे, महिला बाल विकास से भैरू चौहान, NRLM से राहुल सिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से CHO आरती मालवीय, दिनेश मेडा, पूजा कटारे  आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में नालछा और उमरबन ब्लॉक के लगभग 50 अलग-अलग गांव से प्रतिभागियो आये ।  महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी सुधार के साथ गांव की स्वच्छता  एवं पानी संबंधित समस्याओं के समाधान होने लगे हैं केयर इंडिया फील्ड कोऑर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने  पेस प्रोग्राम पर विस्तारपूर्वक प्रका

पं रोहन कानूनगो बने सर्व ब्राह्मण युवा महासभा के अध्यक्ष

Image
देवास। बरसों से ब्राम्हण समाज के हित में कार्य करने वाली संस्था सर्वब्राम्हण महासभा में युवा अध्यक्ष के लिये प्रदेश अध्यक्ष पं अनिल पाण्डेय के निर्देशानुसार संरक्षक पं संजय शुक्ला एवं प्रदेश महासचिव पं दीपक मिश्रा की सहमती से जिलाध्यक्ष पं प्रशांत शर्मा ने पं रोहन कानूनगो को सर्व ब्राह्मण युवा महासभा का अध्यक्ष नियुक्त किया । कानूनगो की नियुक्ति पर उपाध्यक्ष पं मंगेश शर्मा, महासचिव पं उमेश शर्मा, सचिव पं देवकीनंदन समाधिया, पं ओ पी तिवारी,पं रमेश जोशी, पं रघुनन्दन समाधिया, पं भरत शर्मा,पं समीर शर्मा, डॉ रितेश शर्मा,पं लक्की शर्मा,पं संजय दुबे,पं नयन कानूनगो, पं. प्रतीक चौधरी, पं छोटू पांडे, पं प्रतीक पंडित, पं प्रणय जोशी,पं गौरीशंकर चौबे, पं मुकेश शर्मा ने बधाई दी। उक्त जानकारी पं रघुनन्दन समाधिया ने दी ।