केयर इंडिया की इंटरफ़ेस बैठक में अधिकारियों ने किया समस्याओ का निवारण



केयर इंडिया तथा गेप इन द्वारा महिला और पानी परियोजना पर नालछा में पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में नालछा के स्वच्छ भारत मिशन से अमिता पगारे, महिला बाल विकास से भैरू चौहान, NRLM से राहुल सिंग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से CHO आरती मालवीय, दिनेश मेडा, पूजा कटारे  आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में नालछा और उमरबन ब्लॉक के लगभग 50 अलग-अलग गांव से प्रतिभागियो आये । 



महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी सुधार के साथ गांव की स्वच्छता  एवं पानी संबंधित समस्याओं के समाधान होने लगे हैं केयर इंडिया फील्ड कोऑर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने  पेस प्रोग्राम पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला केयर के मास्टर ट्रेनर माया, अफसाना, मलखान , किरण, दिनेश, वारलिया, सीता, शिवकन्या, आशा  और भूरेसिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार मास्टर ट्रैनर मलखान  सुनेर एवं किरण चौहान ने माना। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन