Posts

जिन जिलों में विमानतल/हवाई पट्टी बनाई जा सकती हैं, वहाँ प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें : राज्य मंत्री श्री परमार

Image
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में आज विमानन विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में हवाई यातायात के विकास संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा है कि जिन जिलों में हवाई पट्टियाँ/ विमानतल बनाए जा सकते हैं, वहां प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें। सचिव विमानन श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि 52 जिलों में से 30 जिलो में विमानतल/हवाई पटिटयाँ उपलब्ध हैं। इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहों (छतरपुर) तथा जबलपुर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डे हैं। प्रदेश स्थित 13 शासकीय हवाई पट्टी रतलाम, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, सागर, गुना, सिवनी और दतिया को पायलट प्रशिक्षण, एयरो स्पोटर्स तथा अन्य उड्डयन गतिविधियाँ संचालित करने तथा एयरक्रॉफ्ट रिसाइकिलिंग के लिए निर्धारित वार्षिक शुल्क पर वैमानिक संस्थाओं को आवंटित की गई हैं। इससे प्रतिवर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। इन संस्थाओं में प्रतिवर्ष लगभग 200 छात्र प्रश

निजी अस्पताल में आग लगने से हुवे सब परेशान बड़ा हादसा टला !

Image
शाजापुर -  निजी   अस्पताल में आग लगी । शहर  के हाट मैदान क्षेत्र के पास भागत सिंह मार्ग पर निजी अस्पताल में 15 मार्च को रात के समय अचानक आग लग गई । अस्पताल के केबिन मे कंप्यूटर रखे थे, उस जगह में  आगजनी से कम्प्यूटर  जल गये ।  अस्पताल में कई जगह धुँआ था ।  जहा आग लगी उसके पास एक मरीज भर्ती था । जिसे आगजनी पर काबू पाने के बाद अस्पताल के अन्य हिस्से में शिफ्ट किया गया। आग पर काफी समय के बाद काबू पाया गया । कोतवाली थाना पुलिस की टीम और नगर पालिका की टीम दमकल टीम के साथ पहुची और काफी समय के बाद आग बुझाया गया । अस्पताल में भाई नुकसान नही हुआ । अगर आग पर काबू नही पाया जाता तो भरी नुकसान हो सकता था । जिस पर मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की दमकल टीम की मदद से आग बुझाई गई। आग लगने से अस्पताल के कम्प्यूटर आदि जले हैं। इस खबर को भी पढ़े -   माँ चामुण्डा टेकरी मार्ग पर बढ़ रही अवैध मांस, शराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियां !

माँ चामुण्डा टेकरी मार्ग पर बढ़ रही अवैध मांस, शराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियां !

Image
- नेशनल यूनिटी ग्रुप ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन देवास। विश्व प्रसिद्ध भक्तों की आस्था का केंद्र माँ चामुण्डा माता की टेकरी मार्ग पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध मांस, शराब खोरी सहित अन्य अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हे। आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने वाले हैं। ऐसे में भक्तोजनो की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उज्जैन महाकाल मंदिर की तरह देवास की अतिप्राचीन माताजी टेकरी मार्ग के आसपास संचालित  होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर नेशनल यूनिटी ग्रुप ने बुधवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि मां चामुण्डा टेकरी मार्ग कंजर मोहल्ला से लेकर शंखद्वार तक आसामाजिक तत्वों की शरण स्थली बनती जा रही है। नशे से संबंधित कारोबार फल-फूल रहा है, जिसके कारण आए दिनों नशेड़ी माताजी टेकरी के पाथ-वे पर तोडफ़ोड़ को अंजाम देते हैं। करोड़ो रूपए के विकास कार्य को क्षतिग्रस्त कर रहे है। देव स्थान प्रबंधक समिति उनके आगे असहाय बनी हुई हैं। टेकरी

विकासखंड स्तरीय रस्सा कसी प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने लिया हिस्सा !

Image
- महिलाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए देश की सफल महिलाओं के बारे में दी जानकारी देवास -   खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च को क्षिप्रा नदी घाट पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मीना राव थी। अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर ने की।। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष भार्गव, नीलिमा परमार थी। संचालन सलीम शेख सर ने किया। अतिथि उदबोधन में मीना राव ने महिलाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए सफल महिलाओं के बारे में बताया। साथ ही स्वयं के बारे में अपनी खेल उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम अध्यक्ष खेल विभाग से हेमंत सुवीर ने कहा की सभी महिलाओं को अपने रोज के कार्य में प्रात: खेल व व्यायाम के लिए अपने आप को आधा घंटा जरूर दे। जिससे पूरा परिवार आप से प्रेरित होकर खेलो की ओर आएगा। खेलों के प्रति सभी को जागरूक करे। विशेष अतिथि नीलिमा परमार ने महिलाओं को योग ओर खेलो से जुडऩे का कहा। साथ ही महिलाओं को उनकी बीमारी की जानकारी दी। कई बीमा

घर जा रहे थे, मजदुर रास्ते में पिकअप पलटने से मजदुर घायल हुए !

Image
नरसिंहपुर, करेली   - बुधवार को करेली थाना के क्षेत्र के वनग्राम सांवरी की सड़क पर मजदूरो को लेकर जा रही पिकअप पलट गई, जिस पिकअप में सवार थे मजदुर घायल हो गये 14 मजदुर घायल हुवे है, जिनमे से 5 मजदूरो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुचाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सांवरी-निगोरा के मजदुर मजदूरी करने के लिए हिरनपुर-बरमान क्षेत्र में गये थे।सभी मजदुर पिकअप से अपने घर की और आ रहे थे। पिकअप का क्रमांक एमपी 49 जी 0822 से अपने घर को रहे थे। ग्राम पंचायत खडई के सरपंच राजेश कौरव ने कहा कि दोपहर 3 बजे जंगल के रास्ते पिकअप पलटने कि सुचना मिली। जहा पिकअप पलटी वहा एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया गया। साथ ही निजी साधनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में 20 मजदुर थे। पिकअप पथरीली सड़क पर चढाई के वक़्त पलटी। जेसे ही घटना होते ही कुछ राहगीरों और ग्रामीणों ने भी तत्काल मदद करने के लिए अन्य लोगों को बुलाया। बताया जा रहा है कि जो लोग हादसे मे घायल हुवे है उनमें ममता पिता जगदीश ठाकुर 18, सुदामा पिता जगदीश ठाकुर 19, राजेश

शासन की उपेक्षा का शिकार हो रहे कोटवार, हड़ताल छठवें दिन भी जारी, 17 को रैली निकाल देंगे ज्ञापन !

Image
देवास - ग्रामीण क्षेत्रों की पल-पल की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने वाले कोटवार इन दिनों शासन की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंप चुका है, लेकिन उनकी मांगों पर गौर करने वाला कोई नहीं है। जिसको लेकर अब कोटवार संघ आर पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। कोटवार संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि बुधवार को हमारी हड़ताल के छह दिन हो गए। अब तक प्रदेश के मुखिया व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हमारी सुध नहीं ली। जिलेभर के कोटवार अपनी मांगों को लेकर 17 मार्च को सयाजी द्वार से रैली के रूप नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। कोटवारों की मांग है कि प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी का स्वत्व दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त नहीं किया जाए और गांव में एक गांव में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में अतिरिक्त पद को जारी रखा जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर पूर्व से कार्यरत कोटवार

साहित्यकार श्रीमती भटनागर काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित !

Image
देवास -  इंडिया नेटबुक्स, बीपीए फाउंडेशन व अनुस्वार पत्रिका का प्रतिष्ठित वार्षिक साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। जिसमे शहर की वरिष्ठ साहित्यकार यशोधरा भटनागर को सुप्रसिद्ध कथाकार उर्मिला शिरीष, डाक्टर संजीव कुमार व सुश्री मनोरमा कुमार द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में देश के 52 वरिष्ठ, युवा और बाल साहित्यकारों सहित जाने-माने पत्रकारों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध साहित्यकार चित्रा मुद्गल, प्रख्यात नाटककार प्रताप सहगल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाने माने व्यंग्यकार द्वय रणविजय राव व डॉ लालित्य ललित व पूनम माटिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह जानकारी वरिष्ठ रोटेरियन संदीप भटनागर ने दी। इस खबर को पढ़े -  शराब नही देने पर बरोठा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ने ढाबा संचालक से की मारपीट, एसपी को दिया आवेदन !