घर जा रहे थे, मजदुर रास्ते में पिकअप पलटने से मजदुर घायल हुए !



नरसिंहपुर, करेली  - बुधवार को करेली थाना के क्षेत्र के वनग्राम सांवरी की सड़क पर मजदूरो को लेकर जा रही पिकअप पलट गई, जिस पिकअप में सवार थे मजदुर घायल हो गये 14 मजदुर घायल हुवे है, जिनमे से 5 मजदूरो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुचाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सांवरी-निगोरा के मजदुर मजदूरी करने के लिए हिरनपुर-बरमान क्षेत्र में गये थे।सभी मजदुर पिकअप से अपने घर की और आ रहे थे। पिकअप का क्रमांक एमपी 49 जी 0822 से अपने घर को रहे थे। ग्राम पंचायत खडई के सरपंच राजेश कौरव ने कहा कि दोपहर 3 बजे जंगल के रास्ते पिकअप पलटने कि सुचना मिली। जहा पिकअप पलटी वहा एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया गया। साथ ही निजी साधनों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली लाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में 20 मजदुर थे। पिकअप पथरीली सड़क पर चढाई के वक़्त पलटी। जेसे ही घटना होते ही कुछ राहगीरों और ग्रामीणों ने भी तत्काल मदद करने के लिए अन्य लोगों को बुलाया। बताया जा रहा है कि जो लोग हादसे मे घायल हुवे है उनमें ममता पिता जगदीश ठाकुर 18, सुदामा पिता जगदीश ठाकुर 19, राजेश पिता तुलसी ठाकुर 19, रामप्यारी बाई 45, नन्हीबाई पति हक्कम ठाकुर 60, नेपाल पिता भगनजी 40, मंगला पति हेमलाल ठाकुर 65, रामबाई पति सुखराम ठाकुर 40, भगवतीबाई पति शिवजी ठाकुर 45 घायल हुए है। वहीं सुखराम पिता बैशाखू ठाकुर 50, सविता पति शनिराम ठाकुर 45, हक्कूबाई पति धनीराम ठाकुर 40, कलाबाई पति रामलाल 42, रामवती पति सुम्मा ठाकुर 45 को चोट आई है।जो लोग घायल हुवे है,उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया 
गया है।  


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय