Posts

दिल्ली पंजाब की तरह मप्र में भी उन्नत सेवाएं देंगे- केजरीवाल

Image
देवास जिले से सैकड़ों लोग हुए सम्मेलन में शामिल देवास। आम आदमी पार्टी ने दशहरा मैदान भोपाल से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। भोपाल में आयोजित किए गए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी देवास के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिलेभर से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए अच्छे काम किए। वैसे ही अगर हमारी सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो हम मध्य प्रदेश को देश का उन्नत राज्य बना देंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया लेकिन गलत नीतियों के कारण अभी भी रोजगार के लिए युवा तरस रहे हैं। कई उद्योग धंधे  बंद पड़े है। ना तो रोजगार मिल रहा है लोगों को और न हीं शिक्षा के क्षेत्र में कोई सार्थक कार्य किया जा रहा है। व्यापम के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।  मुख्यमंत्री के विभाग महिला बाल विकास में बड़ा घोटाला हुआ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है। यहां चुने हुए

निजी संस्था द्वारा निगम के डैम से पानी लिए जाने की वजह से क्या जल्दी खत्म हो रहा है डैम का पानी?

Image
सामाजिक कार्यकर्ता चौहान ने महापौर जनसुनवाई में दिया आवेदन देवास।  क्षिप्रा बैराज (डैम) के संधारण पर खर्च हो रही राशि को निजी संस्था से लिए जाने, पानी की दर कम करने एवं बिल माफी का संकल्प पारित किए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ललित चौहान ने बुधवार को नगर निगम में आयोजित महापौर जनसुनवाई में गीता दुर्गेश अग्रवाल को आवेदन सौंपा। चौहान ने अपने आवेदन में बताया कि शहर की जनता के पानी की सुविधा के लिए नगर पालिका निगम देवास द्वारा निर्मित क्षिप्रा नदी पर क्षिप्रा बैराज/डेम का उपयोग निजी संस्था देवास वाटर प्रोजेक्ट कर रही है, वह भी नि:शुल्क। जिससे निगम को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। वही राज्य शासन ने देवास वाटर प्रोजेक्ट को क्षिप्रा बैराज/डैम के उपयोग की नि:शुल्क अनुमति दी है, जिसकी वजह से वर्षा काल में डैम में जो पानी संग्रहित होता है वह निजी संस्था के द्वारा पानी लेने की वजह से डेम का पानी जल्द खत्म हो जाता है, इसकी वजह से निगम देवास को नर्मदा विकास संभाग से पानी की डिमांड (मांग) जल्दी करना पड़ती है। जिसके कारण निगम पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। निगम देवास ने वर्ष 2023 में जनवरी

कोटवारों की हड़ताल सांतवे दिन भी जारी, आज रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन !

Image
देवास।  आज के इस महंगाई के दौर में सबसे कम वेतन में काम करने वाले कोटवार भरी गर्मी में अपनी मांगो को लेकर एबी रोड मण्डुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर तम्बू में बैठकर हड़ताल कर रहे है। हड़ताल गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रही। कोटवार संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के अंतर्गत शुक्रवार को समस्त कोटवार सयाजी द्वार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। कोटवार सरकार की वादाखिलाफी की जमकर निंदा कर रहे है। कोटवारों की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में इस आंदोलन का फैसला किया था। इसी के तहत प्रदेश के 52 जिलों में यह आंदोलन चल रहा है। कोटवारों की मांग है कि कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा जून 2007 में कोटवार पंचायत में की गई घोषणा मालगुजारों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाए। नगरीय क्षेत्रो में कोटवारों के पद को यथावत रखा जाए और एक ग्राम में एक से अधिक पद समाप्त नहीं किए जाए। शासन द्वारा जिन कोटवारों की उम्र 62 वर्ष हो चुकी है। यदि शासन उनके पद को समाप्त करती है तो उनकी ज

DTI Dewas के संस्थापक श्री राहुल गोस्वामी जी और उनकी टीम को Kohinoor Continental Hotel @ Mumbai में श्री विवेक बिंद्रा जी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान के लिए सम्मानित किया गया।

Image
देवास। देवास टाइपिंग इंस्टिट्यूट (DTI) के संस्थापक राहुल गोस्वामी जी को  अवार्ड  मिला। सेरेमनी इंडियाज बेस्ट इंस्टिट्यूट अवार्ड डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी द्वारा कोहिनूर कॉन्टिनेंटल होटल अंधेरी मुंबई में सम्मानित किया। इस अवार्ड का श्रेय हमारी टीम को जाता है क्योंकि आज उनकी ही बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं में सभी टीम मेम्बर राधा गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, पायल पवार, विजय पटेल, मानसी दुबे ,स्वेता तिवारी, अमन झाला, तुषार मगरदे, शत्रुजित येवले और पूरी टीम मेंबर को धन्यवाद करता हुं। इसे भी पढ़े -  माँ चामुण्डा टेकरी मार्ग पर बढ़ रही अवैध मांस, शराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियां !

पड़ोसी की दुकान पर कब्ज़ा करने के लिए आग लगाई !

Image
भोपाल -    एमपी नगर जोन वन में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान में पड़ोसी दुकानदार ने आग लगा दी।  वहा पर लगे कैमरे में घटना कैद हो गया । पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित व्यक्ति की कई दिनों से दुकान पर नजर थी ।   पुलिस के मुताबिक एमपी नगर जोन वन ज्योति टाकीज के सामने फूलों की दुकान है। इसी लाइन में त्रिलोक कुशवाहा उर्फ पप्पू फूलों की दुकान के साथ पुरानी किताबों की दुकान भी चलाता है। पड़ोस वाली दुकानो पर अवैध कब्जे की बात को लेकर कई बार झगडे भी हुए । अवैध कब्जे कि बात को लेकर बीते दिन रात को त्रिलोक ने पड़ोस में सेवकराम कि दुकान में पेट्रोल  छिड़कर आग लगा दी। जब यह घटना हुई तब्पस में कैमरे लगे हुए थे । पुलिस ने सेवकराम कठाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है ।  पुलिस ने बताया कि आरोपित त्रिलोक कुशवाहा की पास में दुकान पर कई दिनों से नज़र थी । वह उसकी दुकान को हड़पना चाहता था, इसलिए वह कई बार इसको लेकर सेवकराम से बात भी कर चुका था। लेकिन सेवकराम उसे दुकान देने को तैयार नहीं था। इसी को लेकर वह गुस्सा हो गया था। झगड़े क

भगवत नाम ही जीवन का एक आधार है- गोसेवक श्यामानंद जी महाराज !

Image
देवास -  वार्ड क्रमांक 12 चाणक्यपुरी चंद्रशेखर आजाद नगर  मल्टी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस कथावाचक परम पूज्य गुरुदेव श्रीश्री 108 श्री मंडलेश्वर गोसेवक श्यामानंद जी महाराज ने कहा कि भगवत नाम  ही जीवन का एक आधार है। यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं। कथा में शिव-पार्वती का विवाह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य करते हुए शिव-पार्वती पर फूलों की वर्षा की। इस खबर को पढ़े -  फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा युवक हुआ घायल !  

फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा युवक हुआ घायल !

Image
उज्जैन - जिले में मंगलवार को शाम के समय मक्सी रोड पर तोस निर्माण कंपनी में मशीन से तोस बनाने के समय वहा काम करने वाले युवक का हाथ मशीन में आ गया ।साथ वह युवक घायल हो गया । जैसे ही यह हादसा हुआ वहा पर मोजुद लोगो ने देखा और तुरंत अस्पताल पहुचाया । अस्पताल में उस युवक की मौत हो गई । पुलिस सुचना पर अस्पताल पहुची और उस घायल युवक का पोस्ट मॉर्टम  करवाया । पुलिस जाँच के लिए तोस फैक्ट्री में जाँच करने जाएगी अगर कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो संचालक के खिलाफ कारवाई की जाएगी । पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि मक्सी रोड पर उद्योगपति में रियाज और अयाज़ खान कि तोस की कंपनी है । फैक्ट्री में काम कर रहे मजदुर सुल्तान पिता मोहम्मद शफी मशीन से तोस बनाने का काम कर रहा था , उसी दौरान एकाएक लाइट चली गई और सुल्तान तोस का आटा मशीन में हाथ से अंदर करने लगा, तभी लाइट आ गई, मशीन चल पड़ी और उसका मशीन में जाकर कट गया। हादसा होते ही उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पंवासा पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि रात में ही शव का पोस्टमॉर्टम क