अवैध रूप से घरेलु गैस टंकियों की कालाबाजारी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा......

48 गैस टंकियों सहित 5 लाख रूपए की सामाग्री के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार



देवास। कोतवाली पुलिस ने शहर के सुभाष चौक क्षेत्र में गैस की रिफिलिंग करने वाले कारोबारी पर कार्रवाई की करते हुए आरोपी के पास से 48 गैस टंकी सहित लोडिंग वाहन व बाइक जब्त की है। जिनकी अनुमानित किमत लगभग 5 लाख रूपए बताई गई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पुलिस और भी बिंदुओं पर पूछताछ करने में जुटी हुई है।  



कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से गैस टंकियों की रिफिलिंग कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने सुभाष चौक मदनी होटल के पीछे से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मिलावटखोरों के गौरखधंधे के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है, इसी के तहत गुरूवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सुभाष चौक में दबिश दी गई थी। जहां मौके से 48 घरेलू व व्यावसायिक गैस की टंकी बरामद करके एक से दूसरी टंकी में गैस रिफिलिंग करने का नोजल व एक लोडिंग आटों सहित एक बाईक भी बरामद की है। 



आरोपी के पास से 5 लाख रूपए की सामाग्री की जब्त 

पुलिस ने आरोपी मुजीब पिता वकील शेख उम्र 23 वर्ष निवासी गली नं. 1 मकान नं. 11 मिर्जा बाखल को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से करीब 5 लाख रुपए कीमत की टंकी व अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस आरोपी से कई बिंदुओं पर पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी ने पुलिस को एक गैस एजेंसी की कुछ रसीदें भी बताई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 285 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।



इनका रहा सराहनीय कार्य 

उक्त कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह, उपनिरिक्षक राकेश नरवरिया, राहुल पाटीदार, अभिषेक सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, रवि गरोडा, आरक्षक श्याम बिहारी शर्मा, रणवीर सिकरवार का सराहनीय कार्य रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय